नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में यहां पहुंचे भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि उनकी मृत्यु जवाहर लाल नेहरू के इशारे पर रूस में स्टालिन ने कराई थी। सुनंदा पुष्कर हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि उनकी हत्या की गई है और इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ होनी चाहिए।

इससे पहले भी भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने नेताजी की हत्या पर खुलासे किए हैं। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत से जुड़ी गोपनीय फाइलें सरकारी रिकॉर्ड से जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करने की बात कही थी ताकि उनकी हत्या का रहस्य सबसे सामने आ सके। स्वामी ने दावा किया कि नेताजी की विमान हादसे में मौत नहीं हुई थी और केंद्र उनकी मौत से जुड़ी गोपनीय फाइलें भविष्य में किसी समय जारी करेगा। नेताजी से संबंधित फाइलें सार्वजनिक करने के बारे में पूछे जाने पर स्वामी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘इसे भविष्य में किसी समय जारी किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि सरकारी रिकॉर्ड से फाइलें जारी करने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने हाल ही में आरटीआई के एक जवाब में कहा था कि नेताजी से संबंधित 41 फाइलें हैं और इनमें से दो सार्वजनिक कर दी गई हैं। पीएमओ ने यद्यपि शेष फाइलों को सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया और कहा कि ‘‘इन्हें सार्वजनिक करने से अन्य देशों से संबंध प्रतिकूल रूप से प्रभावित होंगे।’’

उन्होंने दावा किया कि अमेरिका ने नेताजी मामले की जांच करने वाले मुखर्जी आयोग को लिखित में दिया था कि किसी विमान हादसे का कोई रिकॉर्ड नहीं है और ताइवान के किसी अस्पताल में जले हुए शव का भी कोई रिकॉर्ड नहीं है।

स्वामी ने दावा किया, ‘‘इसलिए यह कहानी (विमान हादसे में मौत) फर्जी कहानी है।’’ उन्होंने कहा कि अपने मित्र देशों जापान और जर्मनी की हार के बाद नेताजी ने अपनी मौत की बात गढ़ी थी और चीन के मनचूरिया चले गए थे जो उस समय रूस के कब्जे में था।
अंग्रेजों ने नेताजी को तत्कालीन कलकत्ता में घर में नजरबंद कर दिया था। नेताजी देश को आजाद कराने के अपने प्रयासों में अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल करने के लिए 1941 में वहां से भाग गए और जापान की मदद से आजाद हिंद फौज बनायी। वह 1945 में गायब हो गए।
मुखर्जी आयोग ने इस विचार को खारिज कर दिया था कि उनकी 18 अगस्त 1945 को ताइवान के ताईहोकू हवाई अड्डे पर हुई एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी।