ओबीसी कोटे में जाट आरक्षण की मांग को लेकर हरियाणा में चल रहा आंदोलन हिंसक हो चुका है। अभी तक राज्य के 6 जिलों में कर्फ्यू लगाया जा चुका है। सेना फ्लैग मार्च निकाल रही है, लेकिन हालात अब भी बेकाबू हैं। राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कैबिनेट सेक्रेटी पीके सिंहा ने खुद राज्य में कानून व्यवस्था का हाल जाना। सिंहा ने चीफ सेक्रेटी के साथ विडियों कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत की। राज्य में फैली अव्यवस्था पर काबू पाते हुए पुलिस ने रेवारी से झझर को जोड़ने वाली सड़क को दोबारे खोल दिया है।
LIVE UPDATES
-गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद बीजेपी नेता अनिल जैन ने कहा कि सीनियर केंद्रीय नेताओं की एक कमेटी बनाई जाएगी जो जाटों की मांग से जुड़े मामले पर नजर रखेगी।
-केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा के इसी सत्र में जाट समुदाय को आरक्षण दिया जाएगा।
Reservation for #Jat community in Haryana will be given in this Assembly session- Sanjeev Baliyan, Union Minister pic.twitter.com/BHvTfKomQH
— ANI (@ANI_news) February 21, 2016
-जाट आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों रेवाड़ी शहर में नेशनल हाईवे 8 पर जाम लगा दिया है।
National Highway-8 blocked by protesters in Rewari, Haryana #JatReservation pic.twitter.com/WgII6nX2iJ — ANI (@ANI_news) February 21, 2016
-रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से पता चला है कि रक्षा मंत्रालय सेना को लूट और हिंसा कर रहे लोगों से निपटने के लिए खुली छूट दे दी है।
Defence Minister gives free hand to army in dealing with people involved in looting and violence in Haryana: MoD Sources #JatReservation
— ANI (@ANI_news) February 21, 2016
-जींद जिले में पूर्व मंत्री सत्यनारायण के साथ मारपीट की गई है। बुढ़ा खेड़ा गांव में आंदोलनकारियों ने उनकी गाड़ी को भी फूंक दिया। हरियाणा के डीजीपी ने कहा कि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम यूपी में भी जाट आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर आए हैं और उन्होंने यमुना एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया है। हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन के बीच रविवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि मैं जाट समूदाय के कुछ लोगों से कल मिला था। मैंने आज भी आंदलनकारियों के बातचीत की है मुझे लगता है जल्द ही कोई ना कोई रास्ता निकाल लिया जायेगा।
I met Jat community representatives yesterday, even today I will meet some people. I think some solution will be found-HM Rajnath Singh — ANI (@ANI_news) February 21, 2016
-इसी बीच आंदोलन कर रहे लोगों ने हरिद्वार दिल्ली हाईवे जाम कर दिया।
Protesters block Haridwar-Delhi highway in Bahadurgarh (Haryana) #JatReservation pic.twitter.com/RxEQQab6jh — ANI (@ANI_news) February 21, 2016
-रविवार को आंदोलनकारियों ने गुड़गांव में दो रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी। वहीं, भिवानी में एक रूरल बैंक का ऑफिस फूंक दिया।
Cabinet Secy PK Sinha reviewed law&order situation in Haryana via video conferencing with Chief Secy & concerned Central Govt Depts:GoI Spox — ANI (@ANI_news) February 21, 2016
-प्रदर्शन का असर दिल्ली तक देखने को मिल रहा है। मारुति को मानेसर में अपना प्लांट बंद करना पड़ा है। हिंसा अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदर्शनकारी अब तक बीजेपी नेताओं के घरों पर हमला कर चुके हैं। वे पेट्रोल, रेलवे स्टेशन जला रहे हैं और हाई-वे जाम कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। दूसरी ओर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रिजर्वेशन को लेकर एक कमेटी बनाने की बात कही है।

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भूख हड़ताल पर बैठे
Delhi: Former Haryana CM Bhupinder Hooda begins his indefinite hunger strike, for harmony in Haryana #JatReservation pic.twitter.com/75BhCISzVH — ANI (@ANI_news) February 21, 2016
Agitators block roads in Jind (Haryana) #JatReservation pic.twitter.com/HMi1s0B8Um — ANI (@ANI_news) February 21, 2016
दिल्ली में कल सभी सरकारी और निजी स्कूल रहेंगे बंद। पानी की कमी के चलते दिल्ली सरकार ने लिया फैसला
Delhi Govt & Private schools to be closed tomorrow due to water crisis, following which exams scheduled for tomorrow also postponed. — ANI (@ANI_news) February 21, 2016
1000 trains affected, 700 trains of Northern Railways cancelled: Neeraj Sharma (CPRO Northern Railways) #JatReservation — ANI (@ANI_news) February 21, 2016
नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि जाट आंदोलन के चलते अभी तक 1000 ट्रेन प्रभावित हो चुकी हैं। इनमें 700 कैंसिल करनी पड़ीं।
HM Rajnath Singh assured us that a committee would be formed till this evening over all issues related to #JatReservation-Sanjeev Baliyan — ANI (@ANI_news) February 21, 2016
अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में आंदोलन के चलते दिल्ली में पैदा हुए जल संकट के बारे में चर्चा करने के लिए रविवार सुबह 8:30 बजे अपने घर पर इमरजेंसी बैठक बुलाई। दिल्ली के 7 वाटर प्लांट ठप हो गए हैं। हरियाणा में प्रदर्शनकारियों ने नहर पर किया कब्जा। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार रात मुनक नहर का गेट भी तोड़ दिया। इससे सात वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर असर पड़ा है। दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि वह सिर्फ रविवार सुबह तक पानी दे सकता है। इससे दो-तिहाई दिल्लीवालों के सामने जल संकट खड़ा हो गया है। दिल्ली के वॉटर मिनिस्टर कपिल मिश्रा ने कहा कि यदि आंदोलन खत्म हो जाता है। तब भी गेट की मरम्मत में दो-तीन दिन लग जाएंगे। रोहतक में प्रदर्शनकारियों ने वीटा मिल्क प्लांट को आग के हवाले किया। हरियाणा रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने 124 रूटों पर सेवा बंद की।
#JatReservation: Agitators set Vita Milk Plant in Haryana’s Rohtak on fire. — ANI (@ANI_news) February 20, 2016
रोहतक में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। सेना ने फ्लैगमार्च निकाला, लेकिन कर्फ्यू के बाद भी प्रदर्शनकारियों बड़ी संख्या में सड़कों पर मौजूद हैं। उन्होंने कई सरकारी दफ्तरों और पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ भी की है।
आर्मी आंदोलनकारियों को घेरने में जुटी। महर्षि दयानंद यूनवर्सिटी के गेट पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने गर्ल्स हॉस्टल में घुसने की कोशिश की।
झज्जर रेलवे स्टेशन को शनिवार रात जला दिया गया। सेना ने मोर्चा संभाला। आर्मी की फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई।
कैथल में भी हालाता बेकाबू हैं। यहां सेना ने फ्लैगमार्च निकाला। करीब 50 जगह जाम लगा है। पुलिस और आर्मी जाम खुलवाने में कुछ कामयाब रही है। यहां बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी के घर भी हमला हुआ।
जींद में सैनी धर्मशाला पर पत्थरबाजी की गई और कार में आग लगा दी गई। बुद्धा गांव के रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के 3 बजे आग लगा दी गई। सेना ने फ्लैगमार्च किया है। यहां भी कर्फ्यू लगा दिया गया।
सोनीपत में दिल्ली से अंबाला व पंजाब जाने वाले ट्रेन ट्रैक को ब्लॉक किया गया।
पानीपत में नेशनल हाइवे नंबर-1 और रिफाइनरी रोड को जाम कर दिया गया।
भिवाणी में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है। हिसार में सेना ने फ्लैग मार्च निकाला है। 20 से ज्यादा जगह जाम है। हाई-वे और रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बंद हैं।
हरियाणा रोडवेज की कई बसों, सात रेलवे स्टेशन, एक थाना और कुछ भवनों में आग लगा दी गई। वहीं रोहतक जिले के कुछ स्थानों पर पहुंचने के लिए सेना को हेलीकॉप्टर का प्रयोग करना पड़ा।
10 जिलों में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के 35000 जवानों की तैनाती की गई है।