आवारा कुत्तों को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे से जुड़े जमीन के सौदे के मामले सहित कई और खबरें आज दिनभर सुर्खियों में रही। इनमें से पांच बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।
1- आवारा कुत्तों को सार्वजनिक स्थानों से हटाएं
सुप्रीम कोर्ट ने शैक्षणिक केंद्रों और अस्पतालों जैसे संस्थागत क्षेत्रों में कुत्तों द्वारा काटे जाने के मामलों में ‘खतरनाक वृद्धि’ पर शुक्रवार को निर्देश दिया कि ऐसे कुत्तों को आश्रय स्थलों में भेजा जाना चाहिए। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एन वी अंजारिया की विशेष पीठ ने आवारा कुत्तों के मामले में कई निर्देश पारित किए। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
2- अजित पवार के बेटे के मामले में जमीन का सौदा रद्द
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि उनके बेटे पार्थ और उनके कारोबारी सहयोगी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि पुणे में उनकी कंपनी द्वारा खरीदी गई जमीन सरकारी है और अब इस सौदे को रद्द कर दिया गया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
3- पीएम मोदी ने कैमूर में की जनसभा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का चुनाव प्रचार पूरे चरम पर है। शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैमूर जिले की भभुआ सीट पर जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगा। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
4- बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली में सरकारी दफ्तरों का समय बदला
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग में बदलाव किया है। यह फैसला पर्यावरण विभाग के अफसरों के साथ एक समीक्षा बैठक के बाद लिया गया क्योंकि दिल्ली अभी भी खतरनाक वायु प्रदूषण से जूझ रही है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
5- इंडोनेशिया में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में जोरदार धमाका
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार को एक स्कूल परिसर के अंदर स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान भयंकर विस्फोट हो गया। इसमें 54 लोग घायल हो गए। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
