संसद के शीतकालीन सत्र में एसआईआर के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मामले में की गई टिप्पणी के अलावा भी कुछ और खबरें चर्चा में रहीं।

1- संसद में SIR पर चर्चा होगी या नहीं?

संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा। लोकसभा में विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा किया और एसआईआर के मुद्दे पर तत्काल चर्चा करने की मांग की। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए। पीएम ने कहा कि भारत ने लोकतंत्र को जिया है और यह बात बार-बार साबित हुई है, बिहार में हुए विधानसभा चुनाव ने भी यह दिखाया है। यहां पढ़िए संसद सत्र से जुड़े सारे बड़े अपडेट्स।

2- ‘कोविड में भी पराली जलाई गई लेकिन लोगों ने साफ आसमान देखा…’

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मामले में गंभीर टिप्पणी की है। अदालत ने कहा है कि इस समस्या का हल खोजने के लिए महीने में दो बार सुनवाई की जाएगी। अदालत ने यह भी कहा कि पराली जलाने के मुद्दे को राजनीतिक या अहम का मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। यहां पढ़िए पूरी खबर।

3- पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सक्रिय किए 72 आतंकी लॉन्च पैड

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के लगभग 7 महीने बाद पाकिस्तान ने जम्मू के पास 72 आतंकी लॉन्च पैड को सक्रिय कर दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की सैन्य चौकियों और वहां चल रहे आतंकी ढांचों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा था। यहां पढ़िए पूरी खबर।

4- NIA ने कश्मीर में आठ जगहों पर छापे मारे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) पिछले महीने हुए लाल किला विस्फोट की जांच के तहत कश्मीर घाटी में लगातार छापेमारी कर रही है। केंद्रीय एजेंसी ने पुष्टि की है कि उसने नई दिल्ली में दर्ज एक मामले में आठ स्थानों पर छापे मारे हैं और तलाशी ली है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह एनआईए जांचकर्ताओं ने दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में एक साथ तलाशी ली। यहां पढ़िए पूरी खबर।

5- भारतीय कोच ने दिया इस्तीफा, महिला हॉकी टीम को जिताया था खिताब

भारतीय महिला हॉकी टीम को 2024 में एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले कोच हरेंद्र सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हरेंद्र सिंह ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए सोमवार को हॉकी इंडिया को अपने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने पिछले साल अप्रैल में इस पद को संभाला था। पिछले साल जब भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी तब हरेंद्र सिंह को भारतीय टीम का कोच बनाया गया था। यहां पढ़िए पूरी खबर।