खबरों के लिहाज से बिहार के मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में चुनाव आयोग की कार्रवाई से लेकर आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ सहित कई खबरें सुर्खियों में रहीं।
आइए, आज की बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।
1- दुलारचंद यादव हत्याकांड: एक्शन मोड में आया चुनाव आयोग
मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की है। आयोग ने बाढ़ और मोकामा के तीन अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला करने के साथ ही एक अन्य अधिकारी को निलंबित भी कर दिया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
2- आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार सुबह भगदड़ मचने से कम से कम नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
3- चुनाव आयोग के खिलाफ दिग्गजों ने खोला मोर्चा
मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ शनिवार को विपक्षी दलों ने मुंबई में मार्च निकाला। इसमें महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के बड़े नेताओं के अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे भी शामिल हुए। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
4- यूपी में सवर्ण समुदाय काफी जागरुक
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि सवर्ण समुदाय बसपा में अपना हित सुरक्षित होते हुए देखकर खुद ही पार्टी से जुड़ जाएगा। मायावती ने कहा कि राज्य में सवर्ण समुदाय सियासी तौर पर काफी जागरूक है। इन्हें पार्टी में जोड़ने के लिए अब अलग से भाईचारा संगठन बनाने की जरूरत नहीं है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
5- जाति जनगणना, धर्मांतरण, घुसपैठ के मुद्दे पर आया RSS का बयान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि संघ जाति आधारित जनगणना के खिलाफ नहीं है लेकिन यह राजनीतिक रूप से प्रेरित नहीं होनी चाहिए और इसका मकसद सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े समुदायों की पहचान करके उनकी प्रगति का होना चाहिए। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
