Jammu Kashmir: आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। चुनाव की आहट के बीच आतंकियों ने भी अपना बनाना शुरू कर दिया। सुरक्षा एजेंसियों को इसे लेकर कुछ इनपुट मिले हैं। सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आतंकी चुनाव से पहले बीजेपी के कुछ नेताओं को निशाना बना सकते हैं। ऐसे में इन नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों की नजर उन सभी नेताओं पर है जो चुनाव में सक्रिय भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।
पाकिस्तान से मिल रहा हमले का इशारा
खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के हैंडलर्स जम्मू कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा समेत अन्य आतंकी संगठनों को निर्देश दे रहे हैं। इन्हें चुनाव में आतंक फैलाने का इशारा किया जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियों की ओर से स्थानीय एजेंसियों को इस संबंध में इनपुट दे दिया गया है। उनसे आंतकियों और उनके मददगार की पहचान करने को कहा गया है।
बीजेपी नेताओं को बनाया जा सकता है निशाना
एजेंसियों को ऐसे इनपुट मिले हैं कि आतंकी बीजेपी के कुछ नेताओं को निशाना बना सकते हैं। इसके जरिए चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक कश्मीरी लीडर्स और अन्य लोग को चुनाव में भाग लने वाले हैं उन्हें आतंकी अपना निशाना बना सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि चुनाव से पहले बीजेपी अपने कई नेताओं को घाटी में चुनाव के काम और प्रचार के लिए भेज सकती हैं। ऐसे में ये नेता आतंकियों के टारगेट पर हो सकते हैं।