Jammu Kashmir News: केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद बनी सीएम उमर अब्दुल्ला की सरकार का पूरा जोर इस बात पर ही है कि प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कैबिनेट की पहली बैठक में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस देने का प्रस्ताव पास किया गया था। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है, जिसके बाद पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीदों को ज्यादा बल मिला है।

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट मीटिंग में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने से जुड़ा प्रस्ताव लाया गया था लेकिन अनुच्छेद 370 और 35 ए का कोई जिक्र नहीं हुआ था। केंद्रशासित प्रदेश के प्रस्ताव को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तो मुहर लगा दी है।

‘हर कोई कहता था NC मुस्लिम पार्टी है, हमने जम्मू से हिंदू डिप्टी सीएम बनाया’, CM उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान

PM मोदी से मुलाकात करेंगे CM उमर अब्दुल्ला

इस मुद्दे को लेकर डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र को अपना वादा पूरा करना चाहिए और राज्य का दर्जा बहाल करना चाहिए, यह हमारा अधिकार है। हम वही मांग रहे हैं जो उन्होंने पहले ही वादा किया था। उन्होंने यह भी कहा है कि उमर अब्दुल्ला 2 दिन में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

उमर अब्दुल्ला ने चुनाव में किया था ऐलान

उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव के दौरान भी कहा था कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के प्रस्ताव को मंजूर किया जाएगा, और कुछ वैसा ही सीएम ने पहली कैबिनेट में किया भी।

सरकार से कांग्रेस ने बनाई है दूरी

बता दें कि जम्मू कश्मीर में एनसी और कांग्रेस गठबंधन में है लेकिन उमर अब्दुल्ला की सरकार में कांग्रेस पार्टी शामिल नहीं हुई है। कांग्रेस का कहना है कि वह जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने तक अपनी लड़ाई जारी रखेगी। कांग्रेस पार्टी ने उमर अब्दुल्ला सरकार को बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया था।