Jammu and Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम पूरी तरह से साफ हो चुके हैं। राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जम्मू-कश्मीर में नेकां के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 6 सीटें मिली हैं। बीजेपी जम्मू-कश्मीर की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को कुल 29 सीटों पर जीत हासिल हुई है लेकिन नौशेरा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना 7819 वोटों से चुनाव हार गए हैं। उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
Election Commission J&K Results 2024 Constituency Wise: Check Here
राज्य में पीडीपी दो सीटों पर चुनाव जीती है लेकिन महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा चुनाव हार गई हैं। जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन और आम आदमी पार्टी के महराज मलिक चुनाव जीत गए हैं। इसके अलावा कुलगाम से मोहम्मद यूसुफ तारीगामी चुनाव जीत गए हैं। राज्य में सात निर्दलीय प्रत्याशी भी जीते हैं। इनमें लंगेट से खुर्शीद अहमद, शोपियां से शब्बीर अहमद, इंद्रवार ले प्यारे लाल शर्मा, बनी से डॉक्टर रामेश्वर सिंह, छंब से सतीश शर्मा, थानामंडी से मुजफ्फर इकबाल खान और सुरनकोट से चौधरी मोहम्मद अकरम चुनाव जीत गए हैं।
J&K Election Result Constituency Wise | Haryana Election Results 2024 Constituency Wise
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: पीएम मोदी ने कहा- जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान और लोकतंत्र की जीत हुई है; नेशनल कान्फ्रेंस को जीतने की बधाई, भाजपा मत प्रतिशत के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: उमर अब्दुल्ला ने कहा- आखिरकार, जनता ही मालिक है। जनता ही तय करती है कि वे हमें पसंद करते हैं या नहीं। दो महीने पहले, मैं चुनाव हारा था, और अब मैं जीत गया हूं। मैं वही व्यक्ति हूं, उसी परिवार से हूं, और मेरी राजनीति में कोई बदलाव नहीं आया है। लेकिन दो महीने पहले, मैं हारा था, और अब मैं जीत गया हूं।
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने कहा – जो नतीजे आए हैं, वे पूरी तरह से अप्रत्याशित थे। हमने अपनी अपेक्षा से अधिक सीटें जीती हैं, खासकर संसदीय चुनावों के दौरान जो हुआ उसके बाद… मेरा यह भी मानना है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उन लोगों से वोट जीते हैं जिन्होंने कभी इसका समर्थन नहीं किया था, लेकिन भाजपा और उसकी साजिशों से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस को मौका देने का फैसला किया… नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष द्वारा मुझ पर जताए गए इस विश्वास के लिए मैं जितना आभारी हूं, यह नेशनल कॉन्फ्रेंस और सहयोगी दलों के विधायक दल का फैसला है… मैं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद के लिए दावा नहीं कर रहा हूं
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: जम्मू-कश्मीर चुनाव पर जयराम रमेश ने कहा – मैं मानता हूं कि जम्मू में हमारा प्रदर्शन बेहतर होना चाहिए था। इसके कुछ कारण भी हैं, उस पर भी विचार-विमर्श और चर्चा होगी। लेकिन महाराष्ट्र में, मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पहले स्थान पर थी… जम्मू-कश्मीर में हमें उम्मीद है कि जल्द ही एनसी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी, एक साझा कार्यक्रम तैयार होगा और हम लोगों की उम्मीदों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी के सिर्फ छह प्रत्याशी जीते हैं। एक संयोग ये भी है कि ये सभी मुस्लिम हैं।
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जम्मू-कश्मीर में नेकां के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 6 सीटें मिली हैं। बीजेपी जम्मू-कश्मीर की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को कुल 29 सीटों पर जीत हासिल हुई है।
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह त्रिशंकु विधानसभा है। भाजपा ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वैसा पहले कभी नहीं हुआ। यह हमारे काम की स्वीकृति है। यह हमारे समावेशी दृष्टिकोण का परिणाम है। विधायकों से मिलने के बाद हम आगे के दृष्टिकोण के बारे में निर्णय लेंगे। कांग्रेस मुक्त भारत का चलन जम्मू-कश्मीर में जारी है।
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, “यह भाजपा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। हमने 29 सीटें जीती हैं और हमें और भी सीटें जीतने की उम्मीद है। हमने यह चुनाव पूरी तरह से विकास के मुद्दे पर लड़ा… हमने जाति, पंथ और धर्म से ऊपर उठने की कोशिश की और इस चुनाव को एक नई संस्कृति दी… जम्मू-कश्मीर में कल्याणकारी योजनाएं सभी धर्मों के लोगों तक पहुंची… इंडिया ब्लॉक ने चुनावों में ध्रुवीकरण करने की कोशिश की, लेकिन हमने सबको साथ लेकर चुनाव लड़ा… कांग्रेस हरियाणा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से भी बाहर हो गई है। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में सिर्फ 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से उन्हें सिर्फ 2 पर जीत मिली… हमारा मुख्य मुकाबला कांग्रेस के खिलाफ था और हम इस बात से संतुष्ट हैं कि राष्ट्रीय रुझान जम्मू-कश्मीर में भी जारी रहा…”
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया। यहां जीत के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम पर पूर्व उप-मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, “हमने जो 90% सीटें जीती हैं, उनमें कांग्रेस का प्रदर्शन 10% से भी कम था… मुझे लगता है कि वे (एनसी) कांग्रेस को बाहर कर देंगे… कोई फर्क नहीं पड़ता कि सीएम कौन बनता है, प्राथमिक उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करना होना चाहिए…”
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और हंदवाड़ा से उम्मीदवार सज्जाद गनी लोन कहते हैं, “…मैं हंदवाड़ा के लोगों का शुक्रगुजार हूं। हर तरफ एक अलग लहर थी, लेकिन मैं इस शानदार जीत के लिए लोगों का शुक्रगुजार हूं…मुझे लगता है कि एक अंडरकरंट था, एनसी ने अपने पत्ते सही खेले…वे यहां 3 साल के कुशासन में भी मदद करेंगे…हम चाहते हैं कि राज्य का दर्जा बहाल हो और दिल्ली प्रयोग करना बंद करे…मुझे लगता है कि वे (जेकेएनसी) अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम होंगे…हमारा वोट विपक्ष के लिए है, किसी के साथ बैठने के लिए नहीं। हमने एनसी के खिलाफ चुनाव लड़ा है, हम उनके साथ कैसे जा सकते हैं?”
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: बीजेपी जम्मू-कश्मीर में 17 सीटें जीत चुकी है। 12 पर आगे चल रही हैं। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ये सीटें जीत चुकी है।
KISHTWAR- SHAGUN PARIHAR
PADDER – NAGSENI -SUNIL KUMAR SHARMA
UDHAMPUR WEST- PAWAN KUMAR GUPTA
UDHAMPUR EAST- RANBIR SINGH PATHANIA
CHENANI – BALWANT SINGH MANKOTIA
RAMNAGAR(SC) – SUNIL BHARDWAJ
BILLAWAR- SATISH KUMAR SHARMA
BASOHLI- DARSHAN KUMAR
KATHUA(SC)(67) DR. BHARAT BHUSHAN
HIRANAGAR- VIJAY KUMAR
RAMGARH(SC)- DR DEVINDER KUMAR MANYAL
VIJAYPUR- CHANDER PARKASH
SUCHETGARH(SC)- GHARU RAM
R. S. PURA- JAMMU SOUTH- DR. NARINDER SINGH RAINA
BAHU(75) VIKRAM RANDHAWA
JAMMU WEST- ARVIND GUPTA
JAMMU NORTH
आज की ताजा खबर, विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 LIVE: मुस्लिम बहुल्य गुरेज सीट पर बीजेपी ने दमदार प्रदर्शन किया है। यहां बीजेपी के फकीर मोहम्मद खान को 7246 वोट मिले। वह नेकां के NAZIR AHMAD KHAN से सिर्फ 1132 वोटों से चुनाव हारे।
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: बीजेपी की शगुन परिहार ने किश्तवाड़ सीट जीत ली है। उन्होंने 521 वोटों से नेकां के सज्जाद अहमद किचलू को चुनाव में हरा दिया।
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों ने फैसला दे दिया है। लोगों ने साबित कर दिया कि जो इन्होंने पांच अगस्त को किया, वो मंजूर नहीं। उमर अब्दुल्ला होंगे चीफ मिनिस्टर
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: जम्मू-कश्मीर की डोडा सीट पर आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक आगे चल रहे हैं। उन्हें 22944 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी के गजय सिंह राणा हैं। गजय को 18174 वोट हासिल हुए हैं।
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: जीत का जश्न मनाते नेकां कार्यकर्ता। 43 सीटों पर आगे हैं नेकां उम्मीदवार
#WATCH | National Conference workers and supporters in Anantnag celebrate as the JKNC-Congress alliance has crossed the majority mark in the #JammuKashmirElections2024 pic.twitter.com/oiTs8XNb50
— ANI (@ANI) October 8, 2024
आज की ताजा खबर, विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 LIVE: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “सुबह 8.30-9.00 बजे पवन खेड़ा जलेबी बांट रहे थे, करीब 11.30 बजे उनके प्रवक्ताओं ने चुनाव आयोग की आलोचना शुरू कर दी, दोपहर 12 बजे तक जयराम रमेश ने देश की संस्थाओं पर सवाल उठाने शुरू कर दिए और दोपहर 2 बजे तक कांग्रेस मतदाताओं की बुद्धि पर सवाल उठाने लगेगी। चाहे जम्मू-कश्मीर हो या हरियाणा, कांग्रेस को यह संदेश दिया गया है कि पहलवान, जवान, नौ जवान, किसान सब करते हैं, मोदी का सम्मान और राहुल गांधी हैं नफ़रत की दुकान…”
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: नेकां की जीत के बाद फारूक अब्दुल्ला कार्यकर्ताओं के सामने आए और उन्होंने मुट्ठी दिखाकर ताकत का इजहार किया।
#WATCH | JKNC chief Farooq Abdullah displays a show of strength as he greets his supporters, at his residence in Srinagar.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
As per the latest EC data, the JKNC-Congress alliance has crossed the majority mark in the #JammuKashmirElections2024 pic.twitter.com/vdG34WhYVA
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: जम्मू-कश्मीर में नेकां कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। नेकां 43 सीटों पर आगे है।
#WATCH | JKNC workers sing and celebrate in Srinagar as the party's alliance with Congress leads in the #JammuKashmirElections2024.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
As per the latest EC data, JKNC has won 2 seats and is leading on 41 so far while Congress is leading on 7 seats. pic.twitter.com/iBwisK977J
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: उधमपुर ईस्ट सीट बीजेपी के रणबीर सिंह पठानिया ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी पवन खजुरिया को चुनाव में हराया। पवन खजुरिया बीजेपी से बागी होकर लड़े थे। वह 2283 वोटों से चुनाव हार गए। RANBIR SINGH PATHANIA को 32528 मिले थे। उनके सामने चुनाव लड़े PAWAN KHAJURIA को 30245 वोट मिले।
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: जम्मू की बशोली सीट से जीतने के बाद बीजेपी प्रत्याशी दर्शन सिंह ने कहा- मैं बशोली के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि मुझे 12,000 वोटों की बढ़त हासिल है। वे बदलाव चाहते हैं और भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के साथ जाने के लिए तैयार हैं
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: जम्मू-कश्मीर की बसोहली विधानसभा सीट पर बीजेपी के दर्शन कुमार ने 16034 वोटों से चौधरी लाल सिंह को हरा दिया है।
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: हरियाणा में दो सीटों पर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस आगे चल रही है। हंदवाड़ा सीट पर सज्जाद गनी लोन आगे चल रहे हैं। लंगेट सीट से इरफान सुलतान आगे चल रहे हैं।
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: जम्मू-कश्मीर में फिलहाल कांग्रेस पार्टी इन सीटों पर आगे चल रही है।
WAGOORA – KREERI – IRFAN HAFIZ LONE
BANDIPORA – NIZAM UDDIN BHAT
CENTRAL SHALTENG – TARIQ HAMEED KARRA
TRAL – SURINDER SINGH
DOORU – GULAM AHMAD MIR
DODA WEST(53) – PARDEEP KUMAR
R. S. PURA- JAMMU SOUTH- RAMAN BHALLA
RAJOURI (ST)- IFTKAR AHMED
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी का जलवा देखने को मिल रहा है। बीजेपी को यहां बंपर बढ़त हासिल हुई है लेकिन एनसी ने कश्मीर और जम्मू के बाहरी विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: जम्मू-कश्मीर में पीडीपी तीन सीटों पर आगे चल रही है। इन सीटों में KARNAH से FIRDOUS AHMAD MIR, KUPWARA से MIR MOHAMMAD FAYAZ, PULWAMA से WAHEED UR REHMAN PARA आगे चल रहे हैं।
Jammu Kashmir Assembly Elections Result Result LIVE: चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में नेकां चालीस सीटों पर आगे है। जो प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, उनमें TREHGAM से SAIFULLAH MIR, LOLAB से QAYSAR JAMSHAID LONE, SOPORE से IRSHAD RASOOL KAR, RAFIABAD से JAVID AHMAD DAR और URI से SAJJAD SHAFI आगे चल रहे हैं।
Samba Assembly Elections Result Result LIVE: बीजेपी जम्मू की सांबा सीट पर आगे चल रही है। यहां बीजेपी के सुरजीत सिंह को 27,629 वोट मिले हैं। उन्होंने 17,183 वोटों की बढ़त बनाई हुई है।
Jammu kashmir Elections Result LIVE: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस राजौरी, डोडा वेस्ट, इंदरवाल, अनंतनाग, दूरू, त्राल, सेंट्रल सेलताग और वागूरा से आगे चल रही है।