जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पर PSA (Public Safety Act) लगाए जाने के खिलाफ उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सरकार की तीखी आलोचना की है। मीडिया के साथ एक ताजा बातचीत में भी इल्तिजा मुफ्ती ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि ‘यदि उनकी मां के भड़काऊ बयानों के चलते PSA लगाया गया तो फिर इस तरह तो पूरी मोदी सरकार PSA के तहत बंद हो जाएगी।’
दरअसल एनडीटीवी ने एक हालिया बातचीत में इल्तिजा मुफ्ती के सामने प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र किया गया, जिसमें पीएम ने संसद में महबूबा मुफ्ती के कुछ भड़काऊ बयानों का हवाला दिया था। इस पर जब इल्तिजा की प्रतिक्रिया जाननी चाही गई तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शायद भूल रहे हैं कि उन्होंने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनायी और दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन का एजेंडा ये था कि आप आर्टिकल 370 के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे।
इल्तिजा मुफ्ती ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अपनी सहूलियत के हिसाब से उन्हें देशद्रोही बता देती है, जब सरकार बनानी होती है तो आप उन सभी बयानों को भूल जाते हैं?
महबूबा मुफ्ती की बेटी ने पीएम मोदी समेत सरकार के कई मंत्रियों पर विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान आर्टिकल 370 का मुद्दा बार-बार उठाने पर भी नाराजगी जाहिर की।
इल्तिजा ने आरोप लगाया कि सरकार ने उनकी मां पर PSA लगाने के लिए उनके पुराने बयानों को आधार बनाया, जबकि खुद सरकार के मंत्री कई बार आपत्तिजनक और सांप्रदायिक बयान दे चुके हैं।
इल्तिजा अमित शाह और योगी आदित्यनाथ समेत अन्य भाजपा नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि “इस तरह तो पूरी मोदी सरकार पर PSA लगाना पड़ जाएगा, जिसमें गृह मंत्री भी शामिल होंगे।”
बता दें कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हाल ही में राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर PSA लगाने का फैसला किया है। इसके तहत अब इन दोनों नेताओं को बिना किसी ट्रायल के 3 से 6 महीने के लिए और बंद किया जा सकता है। ये दोनों नेता जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधान हटाए जाने के बाद से ही नजरबंद हैं।