Jammu-Kashmir Assembly Election 2024, J&K Vidhan Sabha Chunav Seat: जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर की रामबन विधानसभा सीट चर्चा में बनी हुई है। यहां से 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी। बीजेपी की उम्मीदवार नीलम कुमार लंगेह ने इस सीट से जीत हासिल की थी। इस चुनाव में रामबन की सीट इसलिए चर्चा में आई है क्योंकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पीओके के निवासियों को भी भारत में शामिल होना चाहिए।

रामबन में कुल 98,099 रजिस्टर्ड वोटर्स

रामबन में कुल 98,099 वोटर्स रजिस्टर्ड हैं। इनमे 50,982 वोटर पुरुष मतदाता हैं जबकि 47,116 महिला मतदाता हैं। रामबन से बीजेपी एक बार फिर से जीत दर्ज करना चाहेगी। जम्मू संभाग की सभी सीटें बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

2014 में जब जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुआ तो उस दौरान भाजपा ने नीलम कुमार को रामबन से उम्मीदवार बनाया था। वहीं नेशनल कांफ्रेंस से चमन लाल और कांग्रेस से अशोक कुमार ने चुनाव लड़ा था। बीजेपी को इस सीट पर 25,349 वोट मिले थे जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार को 19,985 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार को 5,643 वोट मिले थे। ऐसे में बीजेपी ने यहां से जीत हासिल की थी।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
कांग्रेस अशोक कुमार5,643हारे
नेशनल कॉन्फ्रेंसचमन लाल19,985हारे
बीजेपीनीलम कुमार लंगेह25,349जीते

Jammu Kashmir Shopian Assembly Election 2024: शोपियां में PDP और NC की लड़ाई का क्या फायदा उठा पाएगी BJP? जानें क्या कहते हैं समीकरण

बीजेपी को केवल दो बार मिली जीत

जम्मू कश्मीर की रामबन विधानसभा सीट पर 1962 से चुनाव हो रहे हैं। अब तक इस सीट पर कुल 10 बार विधानसभा चुनाव हुए, जिनमें चार बार नेशनल कांफ्रेंस, दो बार बीजेपी और चार बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। ऐसे में देखा जाए तो कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का पलड़ा इस सीट पर हमेशा भारी रहा है। इस बार दोनों ही दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

कुछ दिन पहले रामबन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निवासियों को भारत में शामिल होना जाना चाहिए, क्योंकि हम उन्हें अपना मानते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा था कि जब तक बीजेपी है, तब तक आर्टिकल 370 वापस नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास अब पिस्तौल और रिवाल्वर के बजाय लैपटॉप और कंप्यूटर है।