पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान की तरफ से नापाक और कायराना हरकतें जारी हैं।शनिवार (23 फरवरी, 2019) को पड़ोसी मुल्क की तरफ से जम्मू और कश्मीर में फिर गोलीबारी की गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शाम साढ़े चार बजे राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में यह सीजफायर उल्लंघन हुआ था। हालांकि, भारतीय सुरक्षाबलों के जवानों ने भी पाक की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। पर फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।

इसी बीच, कश्मीर के युवकों का आतंकवाद की ओर बहकना, पत्थरबाजी की घटनाएं और वहां के अस्थिर हालात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों की 100 से अधिक टुकड़ियां घाटी में भेजने का आदेश दे दिया है। यही नहीं, राज्य में राशन और दवा का उचित स्टॉक भी जमा करने को लेकर निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

PAK से जंग के लिए कितना तैयार है भारत? जानें हथियार और फौज की पूरी शक्ति

इससे पहले, शुक्रवार सुबह बारामूला में सुरक्षाबलों व आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने उस दौरान दो आतंकी मार गिराए। पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना पर सोपोर के वारपोरा इलाके में घेराबंदी की। तलाश अभियान चलाया, तभी वहां मौजूद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। आगे जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

2019 के सबसे बड़े और घातक आतंकी हमले के बाद क्या कर रहे थे PM नरेंद्र मोदी?

वहीं, गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर स्थित एलओसी के पास पुंछ इलाके में सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों की तरफ फायरिंग कर दी थी। यह पाक की तरफ से लगातार तीसरे दिन किया गया सीजफायर उल्लंघन था।