Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav: जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 54% वोट डाले गए। टर्न आउट एप के अनुसार, राज्य के बड़गाम में 58.97%, गांदरबल में 58.81%, पुंछ में 71.59%, राजौरी में 67.77%, रियासी में 71.8 1% और श्रीनगर में 27.31% मतदान हुआ।
दूसरे चरण की हाई प्रोफाइल सीटें
दूसरे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हुआ, उनमें नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और बीजेपी नेता रवींद्र रैना शामिल हैं। उमर अब्दुल्ला गांदेरबल और बडगाम दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। रविंद्र रैना राजौरी जिले की नौशेरा सीट से फिर से जीत हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
दूसरे चरण में और जिन प्रमुख उम्मीदवारों की चर्चा हो रही है, उस लिस्ट में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (चन्नापोरा), पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर (खानयार), अब्दुल रहीम राथर (चरार-ए-शरीफ), चौधरी जुल्फिकार अली (बुधल) और सैयद मुश्ताक बुखारी (सूरनकोट) शामिल हैं। इसके ऊपर चौधरी जुल्फिकार अली और सैयद मुश्ताक बुखारी इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।
J&K Elections LIVE: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 56.05% वोट डाले गए।
Second phase of J-K assembly polls records turnout of 56.05 per cent: CEO PK Pole
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2024
J&K Elections LIVE: राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र की ‘मेक इन इंडिया’ पहल पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि अदाणी और अंबानी जैसे बड़े उद्योगपतियों के लिए रास्ता साफ करने के वास्ते वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और नोटबंदी को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया। राहुल गांधी ने भाजपा पर विरोधियों को डराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर (आईटी) जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
J&K Elections LIVE: जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 54% वोट डाले गए। टर्न आउट एप के अनुसार, राज्य के बड़गाम में 58.97%, गांदरबल में 58.81%, पुंछ में 71.59%, राजौरी में 67.77%, रियासी में 71.8 1% और श्रीनगर में 27.31% मतदान हुआ।
J&K Elections LIVE: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का निरीक्षण करने के बाद विदेशी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया के संचालन पर संतोष व्यक्त किया। कुछ सदस्यों ने कहा कि यह प्रक्रिया उनके अपने देशों में होने वाली चुनाव प्रक्रिया के समान ही है। विदेश मंत्रालय ने इस प्रक्रिया का निरीक्षण करने के लिए अमेरिका, नॉर्वे और सिंगापुर समेत 16 देशों के राजनयिकों के प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया था। दिल्ली में अमेरिकी मिशन के उप-प्रमुख जॉर्गन के. एंड्रयूज ने कहा कि मतदान प्रक्रिया ‘‘स्वस्थ और लोकतांत्रिक’’ दिख रही है। एंड्रयूज ने श्रीनगर के एक मतदान केंद्र पर ‘पीटीआई वीडियो सेवा’ से कहा, ‘‘(मतदाताओं का) उत्साह देखकर बहुत अच्छा लगा। 10 साल के अंतराल के बाद कश्मीरियों को मतदान करते देखना बहुत अच्छा लग रहा है। हम नतीजे देखने के लिए उत्साहित हैं। यह बहुत स्वस्थ और लोकतांत्रिक दिख रहा है।’’
J&K Elections LIVE: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल नहीं करती है तो ‘इंडिया’ गठबंधन संसद के भीतर अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा और सड़कों पर भी उतरेगा।
जम्मू में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य को 2019 में दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर प्रदेश के लोगों के साथ बड़ा अन्याय किया गया था। यह तकरीबन पिछले तीन सप्ताहों में राहुल का जम्मू कश्मीर का तीसरा दौरा है। उन्होंने 18 सितंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पूर्व चार सितंबर को बनिहाल और डूरू निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया था।
जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 36.93 फीसदी मतदान हुआ है। यहां जानिए हर जिले का हाल
बडगाम- 39.43%
गंदेरबल- 39.29%
पुंछ- 49.94%
राजौरी- 46.93%
रियासी-51.55%
श्रीनगर- 17.95%
पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गोहाना में एक रैली को संबोधित किया। वहां से उन्होंने एक संदेश जम्मू-कश्मीर के नाम पर भी दिया। उनकी तरफ से कहा गया कि आज जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। यह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए कतारों में लग गए हैं। पहले चरण में जिस तरह जम्मू-कश्मीर में वोटिंग का रिकॉर्ड टूटा वह भी दुनिया ने देखा। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों की सराहना करूंगा।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में वोटिंग के दौरान बवाल की स्थिति देखने को मिली है। एक युवक ने वोट चोरी का गंभीर आरोप लगा दिया। दावा किया गया कि जब वो वोट डालने के लिए गया तो उसे बताया गया कि उसका वोट पहले ही पड़ चुका है। इस बात से नाराज होकर शख्स ने खूब नारेबाजी की और एक विशेष पार्टी पर आरोप लगाया।
जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 24.10% फीसदी मतदान हुआ है। यहां जानिए हर जिले का हाल
बडगाम- 25.53%
गंदेरबल- 27.20%
पुंछ- 33.06%
राजौरी- 30.04%
रियासी-33.39%
श्रीनगर- 11.67%
विदेशी डिप्लोमैट्स के जम्मू-कश्मीर आने पर विवाद हो गया है। असल में यह मेहमान दूसरे चरण की वोटिंग देखने आए हैं, केंद्र दिखाना चाहती है कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। लेकिन उमर अब्दुल्ला ने इस पर आपत्ति जाहिर की है। वे कहते हैं कि हैरानी की बात है कि जो सरकार लगातार जम्मू-कश्मीर को एक आतंरिक मामले के रूप में देखती है, वो कमेंट करने के लिए दूसरे देशों से मेहमानों को बुला रही है।
जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.22 फीसदी मतदान हुआ है। यहां जानिए हर जिले का हाल
बडगाम- 10.91%
गंदेरबल- 12.61%
पुंछ- 14.41%
राजौरी- 12.71%
रियासी-13.37%
श्रीनगर- 4.70%
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। उमर अब्दुल्ला भी गंदेरबल और बडगाम से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उनकी तरफ से कहा गया है कि हम 10 साल से इंतज़ार कर रहे हैं और पहला चरण अच्छा रहा है। हमें दूसरे चरण से भी अच्छे मतदान की उम्मीद है… यह भागीदारी भारत सरकार की वजह से नहीं है, बल्कि भारत सरकार द्वारा किए गए हर काम के बावजूद है। उन्होंने लोगों को अपमानित किया है और सरकार की सारी मशीनरी लोगों को हिरासत में रखने और परेशान करने में लगी है… हां, इसमें मेरी व्यक्तिगत हिस्सेदारी है लेकिन सभी चरण महत्वपूर्ण हैं.
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण में भी अच्छे मतदान की उम्मीद की जा रही है। इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष महाजन ने कहा, “436 पोलिंग स्टेशन हैं और सभी पर पोलिंग शुरू हो चुकी है। मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है…मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों में यह उत्साह शाम तक रहेगा।
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। हब्बा कदल विधानसभा सीट से PDP उम्मीदवार आरिफ लाइग्रो ने कहा है कि काफी वक्त के बाद यहां मतदान हो रहे हैं, लोग चुनाव का इंतजार कर रहे थे… हमें उम्मीद है कि लोग हमें प्यार देंगे और हब्बा कदल के लोग बदलाव लाएंगे ।
दूसरे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है, उनमें नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और बीजेपी नेता रवींद्र रैना शामिल हैं। उमर अब्दुल्ला गांदेरबल और बडगाम दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। रविंद्र रैना राजौरी जिले की नौशेरा सीट से फिर से जीत हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। वह यहां से 2014 में जीते थे।
जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। कुल 26 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बार कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है, कई सीटों पर कड़ा मुकाबला भी देखने को मिल रहा है।