Pushpak Express Train Accident News: महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्रियों को दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुष्कर एक्सप्रेस के यात्री ट्रेन में आग की अफवाह पर अपने कोच से बाहर आ गए थे, इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई है और 11 घायल बताए जा रहे हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीड़ित परिवारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, “जलगांव जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को राज्य सरकार 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी, तथा घायलों का पूरा खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेन हादसा शाम करीब चार बजे जलगांव से तकरीबन पचास किलोमीटर दूर पचुरा तालुका में परधाडे रेलवे स्टेशन के पास हुआ। रेलवे के अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि भुसावल के DRM हादसे वाली जगह पर रवाना हो गए हैं। एक मेडिकल टीम भी वहां भेजी गई है। रेलवे मेडिकल टीम और रेस्क्यू टीम भी वहां पहुंच रही हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि लगभग 30-35 यात्री घबराकर चलती ट्रेन से कूद गए, जिनमें से कुछ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जनसत्ता डॉट कॉम की इस रिपोर्ट में हम आपको जलगांव रेल हादसे से जुड़े अपडेट्स की जानकारी देंगे।
Train Accident News: यहां पढ़िए जलगांव रेल हादसे से जुड़े अपडेट्स
Jalgaon Train Accident: रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस हादसे के महज 15 मिनट के भीतर दुर्घटनास्थल से रवाना हो गई, जबकि कर्नाटक एक्सप्रेस ने 20 मिनट में आगे की यात्रा शुरू की। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
Jalgaon Train Accident: विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दत्तात्रय कराले ने कहा, “माहेजी और परधाडे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 372/07 पर पुष्पक एक्सप्रेस में “आग लगने की घटना” घटी। ट्रेन उसी स्थान पर रुक गई और कुछ यात्री नीचे उतर गए। इस दौरान, वे ट्रेन संख्या 12627 (बेंगलुरु-नयी दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस) की चपेट में आ गए।”
Jalgaon Train Accident: विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दत्तात्रय कराले ने बताया कि 12 शव पास के सिविल अस्पताल भेजे गए हैं, जबकि छह से सात लोग घायल हुए हैं। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा मुंबई से 400 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित पचोरा के पास माहेजी और परधाडे स्टेशन के बीच हुआ, जहां शाम करीब पांच बजे लखनऊ-पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई।
Jalgaon Train Accident: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "जलगांव जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को राज्य सरकार 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी, तथा घायलों का पूरा खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "जलगांव की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने इस बारे में जानकारी एकत्र की है। मैंने कलेक्टर और अधिकारियों से बात की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर बचाव अभियान चल रहा है। सरकार सभी को हरसंभव मदद मुहैया करा रही है।"
Jalgaon Train Accident LIVE: नासिक रेलवे डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने कहा, "जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 5 अन्य घायल हैं। पुलिस और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर हैं। 8 एम्बुलेंस और कई रेलवे बचाव वैन घटनास्थल पर भेजे गए हैं... जिला कलेक्टर और डीआरएम संपर्क में हैं और हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।"
Jalgaon Train Accident LIVE: महाराष्ट्र के रेल मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि जलगांव जिले के पचोरा के पास एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की दुखद मौत से बहुत दुखी हूं। प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
उन्होंने कहा - मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक पहले से ही घटनास्थल पर हैं, जिला कलेक्टर जल्द ही पहुंचेंगे। जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारियों के साथ निकट समन्वय में, घायल व्यक्तियों के उपचार को सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है।
8 एम्बुलेंस भेजी गईं। जनरल अस्पताल और आस-पास के निजी अस्पताल स्टैंडबाय पर हैं। ग्लास कटर और फ्लडलाइट जैसे आपातकालीन उपकरण तैयार रखे गए हैं।
हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं, और बिना देरी के सभी आवश्यक सहायता और मदद प्रदान की जा रही है। मैं जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं।
Jalgaon Train Accident LIVE: ट्रेन हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद है। इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर हादसे की जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुँचा रहा है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Jalgaon Train Accident LIVE: इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। देखिए घटना स्थल की वीडियो
Jalgaon Train Accident LIVE: मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने से कहा, "हमारी प्रारंभिक जानकारी है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में 'हॉट एक्सिल' या 'ब्रेक बाइंडिंग' की वजह से चिंगारी निकली और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींच दी और कुछ पटरियों पर कूद गए। उसी समय पास की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी।"
Jalgaon Train Accident LIVE: न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह हादसा पचोरा के निकट परधाडे स्टेशन के पास हुआ। पचोरा मुंबई से 400 किलोमीटर से अधिक दूर है। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
Jalgaon Train Accident LIVE: द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेन हादसा शाम करीब चार बसे जलगांव से तकरीबन पचास किलोमीटर दूर पचुरा तालुका में परधाडे रेलवे स्टेशन के पास हुआ। रेलवे के अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि भुसावल के DRM हादसे वाली जगह पर रवाना हो गए हैं। एक मेडिकल टीम भी वहां भेजी गई है। रेलवे मेडिकल टीम और रेस्क्यू टीम भी वहां पहुंच रही हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि लगभग 30-35 यात्री घबराकर चलती ट्रेन से कूद गए, जिनमें से कुछ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
Jalgaon Train Accident LIVE: नासिक के डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेदाम ने बताया कि जिस समय कर्नाटक एक्सप्रेस ने पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को टक्कर मारी, तब वो रेलवे ट्रैक पर थे। कर्नाटक एक्सप्रेस पुष्पक एक्सप्रेस के बराबर वाले ट्रैक से ही गुजर रही थी। उन्होंने बताया कि एडिश्नल एसपी, कलेक्टर और सभी अधिकारी घटनास्थल की तरफ जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन डीआरएम और रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं। रेलवे की वैन और एंबुलेंस भी आ रही हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
Jalgaon Train Accident LIVE: जलगांव में हुए इस रेल हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ ने दुख जताया है। यूपी सीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के लिए इलाज के आदेश भी दिए हैं।
Jalgaon Train Accident LIVE: शुरुआत रिपोर्ट्स में इस हादसे में आठ लोगों की मौत की खबर है। मौत का ये आकंड़ा बढ़ भी सकता है।