Jagadguru Shri Rambhadracharya: जगदगुरु रामभद्राचार्य ने पाक अधिकृत कश्मीर और कृष्ण जन्मभूमि को लेकर बड़ा बयान दिया है। रामभद्राचार्य ने कहा कि पीओके को लेकर हम राजनीतिक आह्वान तो कर ही रहे हैं, कूटनीतिक आह्वान भी कर रहे हैं।

रामभद्राचार्य ने कहा कि हम लोग आध्यात्मिक हैं, इसलिए हम हनुमान जी को पटा रहे हैं। इसको लेकर हमने सरासर में यज्ञ किया। वहां सवा करोड़ आहुति हनुमान जी के लिए डालीं। अब हम कुंभ में कर रहे हैं।

जगदगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि मुझे विश्वास है कि बहुत जल्दी पाक अधिकृत कश्मीर हमारा होगा और यह हमें मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर मैंने पूरे भारत और सभी सनातन धर्मावलंबियों से कहा है।

कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर बोलते हुए रामभद्राचार्य ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि जब तक कृष्ण जन्मभूमि का निर्णय हमारे अनुकूल नहीं आ जाता। तब तक मैं किसी भी कृष्ण मंदिर में दर्शन करने नहीं जाऊंगा।

रामभद्राचार्य ने कहा कि इस मामले को लेकर अगर मुझे न्यायालय बुलाएगा तो मैं साक्ष्य देने जाऊंगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर बहुत जल्दी सफलता मिलेगी।

‘जब तक बीजेपी है, मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण’, अमित शाह की राहुल गांधी को चेतावनी

जयपुर में जगदगुरु रामभद्राचार्य 9 दिवसीय श्रीराम कथा कह कर रहे हैं। कथा के दूसरे दिन उन्होंने जयपुर में कहा कि जम्मू कश्मीर की जमीन के बड़े हिस्से पर पाकिस्तान कब्जा किए हुए बैठा है। पाकिस्तान द्वारा हड़पी गई इस जमीन पर अब हनुमान जी की कृपा से फिर से कब्जा लेना है। हनुमान जी ही अब पाकिस्तान को हिंदुस्तान से खदेड़ने का काम करेंगे। इसके लिए उन्होंने सवा करोड़ आहुतियां देने का प्रण लिया है। देशभर के सभी धार्मिक लोग इसमें अपना योगदान देंगे। इन आहुतियों में जयपुर के लोगों को भी बढचढ कर हिस्सा लेना है।

बता दें, देश के चार प्रमुख जगदगुरुओं में से एक रामभद्राचार्य बड़े धर्म प्रचारक हैं और पिछले 50 साल से श्रीराम कथाओं का वाचन करते आ रहे हैं।