Delhi Pollution Update News: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जाहिर की है। प्रियंका गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पर्यावरण मंत्री से राजधानी में धुंध को साफ करने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मजबूरियों की परवाह किए बिना एकजुट होकर इस बारे में कुछ करना चाहिए।
वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “पहले वायनाड और फिर बिहार के बछवाड़ा से दिल्ली की हवा में लौटना वाकई चौंकाने वाला है। इस शहर को ढंके प्रदूषण ने मानो एक धूसर आवरण ओढ़ लिया हो। अब समय आ गया है कि हम सब अपनी राजनीतिक मजबूरियों से बेपरवाह होकर एकजुट होकर इस बारे में कुछ करें।”
पीएम मोदी और सीएम रेखा से प्रियंका गांधी ने किया आग्रह
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “केंद्र और राज्य सरकारों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, इस भयावह स्थिति को कम करने के लिए वे जो भी कदम उठाएंगे, हम सब उनका समर्थन और सहयोग करेंगे। साल-दर-साल दिल्ली के नागरिक इस जहरीलेपन का सामना करते हैं और उनके पास कोई उपाय नहीं है। जिन लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है, रोजाना स्कूल आने-जाने वाले बच्चों और खासकर बुज़ुर्गों को, इस गंदी धुंध को दूर करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत है, जिसे हम सब सांस ले रहे हैं। सीएम रेखा गुप्ता, भूपेंद्र यादव और पीएम नरेंद्र मोदी तत्काल कदम उठाएं।”
ये भी पढ़ें: प्रियंका बोलीं- वोटर लिस्ट से काट दिए 65 लाख नाम
दिल्ली की हवा बेहद खराब
पिछले कुछ हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी में गिरावट आई है और प्रमुख इलाकों में AQI की रीडिंग बेहद खराब से लेकर ‘गंभीर श्रेणी’ तक पहुंच गई है। 39 मॉनिटरिंग स्टेशन की औसत रीडिंग के अनुसार AQI 303 (बेहद खराब) है, लेकिन वजीरपुर और आनंद विहार जैसे इलाकों में AQI की रीडिंग गंभीर दर्ज की गई है। इस समय राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण के तहत प्रतिबंध लागू हैं।
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने गाजा में मारे गये पत्रकारों के लिए उठाई आवाज
