Delhi CM Rekha Gupta Interview: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए। इंटरव्यू के दौरान रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी को संत तो गृह मंत्री अमित शाह को एक साहसी व्यक्ति बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उनके जैसा ही बनना चाहती हूं। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में अपने नाम की घोषणा के बारे में कहा कि उस वक्त ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई फिल्म चल रही हो।
मोदी संत, मैं अमित शाह जैसी बनना चाहती हूं- रेखा गुप्ता
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक संत हैं, गृहमंत्री अमित शाह एक साहसी व्यक्ति हैं। मैं उनके जैसा बनना चाहूंगी।गुप्ता ने शाह को ‘साहसी व्यक्तित्व’ और अपना दूसरा आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि शाह में कठिन निर्णय लेने और उन्हें अंतत: लागू करा देने की क्षमता है, चाहे रास्ते में कितनी भी बाधाएं क्यों न आएं।
मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह उन्हें संत मानती हैं। उन्होंने शाह की सराहना करने से पहले कहा कि कुछ संत भगवान की सेवा में समर्पित हो जाते हैं। वह (मोदी) देश की सेवा को अपनी पूजा मानते हैं। हमारी पार्टी में ऐसे कई अन्य लोग हैं जिन्होंने अपने तरीके से देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। नितिन गडकरी और अमित शाह भी उनमें से एक हैं।
उन्होंने बताया कि शाह ने बिना किसी हिचकिचाहट के देश के लिए कई बड़े फैसले लिये हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह उनका अनुकरण करना चाहेंगी। गुप्ता ने कहा कि मैं अमित शाह जी की तरह बनना चाहूंगी। उनमें निर्णय लेने की क्षमता है और वह (शाह) वही करते हैं जो कहते हैं।
गुप्ता ने कहा कि उनका मानना है कि भाजपा प्रतिभा और समर्पण से भरी हुई (पार्टी) है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में परवरिश ऐसी होती है कि पहले उन्हें तैयार किया जाता है और अब वे हमें तैयार कर रहे हैं और हम अगली पीढ़ी के साथ ऐसा ही करेंगे। यह एक-दूसरे का हाथ थामने की कड़ी है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में अपने नाम की घोषणा के बारे में रेखा गुप्ता ने कहा कि ऐसा लगा जैसे कोई फिल्म चल रही हो। मैंने खुद को चिकोटी काटकर आश्वस्त किया कि वाकई मुझे ही मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘ठुल्ला’ वाली अपनी हालिया टिप्पणी पर कहा कि पुलिसकर्मियों को आहत करने का कोई इरादा नहीं है। उनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। मुख्यमंत्री ने अतीत में की गई अपनी विवादित टिप्पणियों पर कहा कि मुझे गलतियां स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं है; हम समय के साथ परिपक्व हो जाते हैं और बेहतर भाषा का प्रयोग करते हैं।
तहव्वुर राणा लाया गया भारत, पालम में लैंड हुआ विमान
दिल्ली में धूल को नियंत्रित करने को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हम सड़कों पर धूल को नियंत्रित करने के लिए स्ट्रीट लाइट खंभों पर 1,000 वाटर स्प्रिंकलर लगाएंगे।
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति को देते हुए कहा कि पदभार संभालने के बाद से परिवार के लिए समय कम हो गया है।
इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि AAP ने लोगों के भरोसे का कत्ल किया। अगर उन्होंने (आप ने) वास्तविक शासन पर 50 प्रतिशत समय भी लगाया होता तो चीजें अलग होतीं।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती AAP सरकार ने 10 रुपये का काम किया और 100 रुपये विज्ञापनों पर खर्च कर दिए। उन्होंने (आप ने) वास्तविक काम से ज्यादा प्रचार किया। अपने मंत्रिमंडल के बारे में रेखा गुप्ता ने कहा कि हम टीम मोदी हैं; पूर्ण सहयोग और अच्छा माहौल है।
पहली बार विधायक बनीं गुप्ता ने पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव जीतकर 27 साल में पहली बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार बनाई, जिससे आम आदमी पार्टी का 10 साल का शासन खत्म हो गया। दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 सदस्यीय सदन में 48 और आप ने 22 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस दूसरी बार एक भी सीट नहीं जीत पाई।
यह भी पढ़ें-
‘हम चुपचाप नहीं बैठेंगे, धमकियों से नहीं डरेंगे’, अमेरिकी टैरिफ पर चीन का रिएक्शन
