प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद ISRO के वैज्ञानिकों से मिलने के लिए ग्रीस से शनिवार को सीधे बेंगलुरु पहुंचे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए बेंगलुरु में HAL हवाई अड्डे के बाहर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। वहीं, कर्नाटक के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री कोई भी प्रधानमंत्री को रिसीव करने नहीं पहुंचे। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मैंने उन्हें एयर पोर्ट आने का कष्ट नहीं करने को कहा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कर्नाटक के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डा नहीं आने का अनुरोध किया था। पीएम ने कहा कि क्योंकि उनके आगमन का समय निर्धारित नहीं था और वह नहीं चाहते थे कि उन्हें सुबह इतनी जल्दी आने का कष्ट उठाना पड़े। प्रधानमंत्री ग्रीस की राजधानी एथेंस से सुबह करीब 6 बजे सीधे बेंगलुरु पहुंचे। पीएम मोदी ने HAL (हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) एयर पोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह बहुत दूर से आ रहे हैं और उन्हें यह नहीं पता था कि वह किस समय यहां पहुंचेंगे।

पीएम मोदी बोले मैंने सीएम और राज्यपाल से एयर पोर्ट नहीं आने का अनुरोध किया था

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार से उनके स्वागत के लिए एयर पोर्ट आने का कष्ट नहीं करने को कहा था, क्योंकि वह इसरो के वैज्ञानिकों को धन्यवाद देने के तुरंत बाद लौट जाएंगे। मोदी ने कहा, “मैंने उनसे अनुरोध किया था कि जब मैं औपचारिक दौरा करूं, तो वे निश्चित ही प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने सहयोग किया और मैं उनका शुक्रगुजार एवं आभारी हूं।”

हम किसी भी राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे- डी.के.शिवकुमार

पीएम मोदी के बेंगलुरु आने पर उन्हें एयरपोर्ट रिसीव करने नहीं पहुंचने पर उठे विवाद पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के.शिवकुमार ने कहा कि मैं या मुख्यमंत्री, चाहे जो भी समय हो, जाकर उनका (प्रधानमंत्री) स्वागत करने को तैयार थे। प्रधानमंत्री ने जो भी कहा है, मैं उससे पूरी तरह सहमत हूं। हमें जाकर उनका स्वागत करना था, लेकिन चूंकि हमें प्रधानमंत्री कार्यालय से आधिकारिक सूचना मिली। उन्होंने कहा कि हम इसका सम्मान करना चाहते थे और हम किसी भी राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। राजनीतिक खेल खत्म हो गया है, अब हम विकास की ओर देख रहे हैं।

जयराम रमेश बोले प्रधानमंत्री चिढ़ गए

वहीं, इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात के लिए पीएम मोदी के बेंगलुरु आने से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने सिद्धारमैया और शिवकुमार को एचएएल हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए आने से रोका। रमेश ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री इस बात को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार से चिढ़ गए कि उनसे पहले उन दोनों ने इसरो के वैज्ञानिकों को सम्मानित किया। जयराम रमेश ने मोदी पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को रोककर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया था।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने यहां इसरो के ‘टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क’ का बृहस्पतिवार को दौरा किया था और चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए इसरो प्रमुख एस सोमनाथ और उनकी टीम को बधाई दी थी। उन्होंने चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग को ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए कहा था कि राज्य सरकार इसके लिए इसरो की टीम को आधिकारिक तौर पर सम्मानित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी।