दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उत्तर प्रदेश में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी और कटौती को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने सवाल किया कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य में बिजली क्यों नहीं पहुंच रही है, जबकि राजधानी में यह मुफ्त में उपलब्ध करायी जा रही है।
केजरीवाल ने बिना किसी का नाम लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश में बहुत बिजली कटौती होती है। क्या उत्तर प्रदेश में बिजली मुफ़्त नहीं है? इसके विपरीत, यूपी में बिजली बहुत महंगी है। फिर इतनी बिजली कटौती क्यों होती है?” केजरीवाल सोशल मीडिया पर देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की कमी के बारे में शिकायत करने वाली कुछ पोस्टों का जवाब दे रहे थे।
दिल्ली में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति: अरविंद केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने यह भी सवाल किया कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य में बिजली क्यों नहीं पहुंच रही है, जबकि राजधानी में यह मुफ्त में उपलब्ध करायी जा रही है। अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार यूपी के विपरीत, दिल्ली में दिल्लीवासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान कर रही है।
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘उत्तर प्रदेश में बिजली के खूब कट लग रहे हैं। उत्तर प्रदेश में तो बिजली फ्री नहीं है? उल्टे UP में बिजली बहुत महँगी है। फिर क्यों इतने पॉवर कट लग रहे हैं? केजरीवाल ने आगे लिखा, ‘दिल्ली में बिजली फ्री भी है और 24 घंटे आती है। कोई पॉवर कट नहीं लगता। दिल्ली में पढ़े लिखे प्रोफेशनल ईमानदार लोगों की सरकार है।’
संजय सिंह ने जानिए क्या कहा?
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है, मात्र 4000 मेगावाट बिजली का उत्पादन उत्तर प्रदेश की सरकार करती है। आज तक सरकार ने कोई नई बिजली की इकाई नहीं लगाई क्यों? सरकार का पूरा ध्यान तो झगड़ा कराओ, मारपीट कराओ, आपस में लड़ाओ और राज करो इसी में रहता है।’
साल की शुरुआत में दिल्ली कैबिनेट ने बिजली पर सब्सिडी देने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी थी। दिल्ली की बिजली और पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने घोषणा की थी कि सरकार दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली देना जारी रखेगी।