IRCTC: भारतीय रेलवे ने हाल ही में अचानक से तकरीबन 18 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। ये सभी रेलगाड़ियां 30 अप्रैल तक के लिए कैंसल बताई जा रही हैं। ऐसे में न सिर्फ ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा, बल्कि ढेर सारे यात्रियों को परेशानी भी उठानी पड़ेगी। वैसे कहा जा रहा है कि एकदम से कैंसल हुई इन ट्रेनों के सभी यात्रियों को टिकट के पूरे पैसे रिफंड के रूप में लौटा दिए जाएंगे। अगर आपने भी इसी समयकाल के दौरान कहीं जाने की योजना बनाई थी और टिकट बुक कराया था, तो जरूर चेक कर लें कि आपकी ट्रेन भी तो इन्हीं रद्द हुई गाड़ियों में से तो नहीं है।

28 अप्रैल तक नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस और सियालदाह-आनंद विहार एक्सप्रेस कैंसल रहेंगी। वहीं, 29 अप्रैल को दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस कैंसल रहेगी। मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, अंबाला-बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, एलजेएन राज्यरानी एक्सप्रेस, वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, एलजेएन-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस और आनंद विहार-सियालदाह एक्सप्रेस 30 अप्रैल तक रद्द रहेंगी।

आगे एक मई की बात करें, तो जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस और बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस इस दिन कैंसल रहेंगी, जबकि दो मई तक अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

उधर, कोट्टयम यार्ड के पास शनिवार को सड़क, ट्रैक और ओवरब्रिज के निर्माण-कार्य की वजह से कुछ ट्रेनें कैंसल कर दी गईं, जबकि कुछ को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। कोट्टयम से होकर जाने वाली ये मेमू/पैसेंजर ट्रेनें 27 अप्रैल को रद्द रहेंगी।

इन ट्रेनों में- कोल्लम-अर्नाकुलम मेमू वाया कोट्टयम, कोल्लम-अर्नाकुलम मेमू वाया अलाप्पुझा, अर्नाकुलम-कोट्टयम पैसेंजर, कोट्टयम-अर्नाकुलम पैसेंजर, अर्नाकुलम-कयमकुलम पैसेंजर वाया कोट्टयम, कयमकुलम-अर्नाकुलम पैसेंजर वाया कोट्टयम, अर्नाकुलम-अल्लापुझा पैसेंजर, अर्नाकुलम-कयमकुलम पैसेंजर वाया अल्लापुझा, कमयकुलम-अर्नाकुलम पैसेंजर वाया अल्लापुझा और अल्लापुझा-कोल्लम पैसेंजर शामिल हैं।

वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ के पास उतरेटिया रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से बुधवार को ट्रैफिक बाधित रहा। आठ ट्रेनें इसी वजह से कैंसल कर दी गईं, जबकि बेगमपुरा सहित सात ट्रेनों को मंगलवार को दूसरे रूट से निकाला गया। इसके अलावा कुछ ट्रेनें रास्ते में रोक कर चलाई गईं।