INX Media Case, SC Grants Bail To Congress P Chidambaram: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस (ED केस) में जमानत मिलने के बाद चेन्नई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा कि यह सत्य की जीत है। जबकि बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर तंज कसा है। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता ‘जमानत पर बाहर आने वालों के क्लब’ में शामिल हो गए हैं और धन शोधन मामले में पूर्व मंत्री को जमानत मिलने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया ‘भ्रष्टाचार का उत्सव’ मनाने का उदाहरण है।
क्या बोले संबित पात्रा: कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए बीजेपी नेता ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का जिक्र भी किया। पात्रा ने अपने ट्वीट में कहा की कांग्रेस द्वारा भ्रष्टाचार का उत्सव मनाने का यह उदाहरण है। अंतत: चिदंबरम भी जमानत पर बाहर आने वालों के क्लब में शामिल हो गए, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राबर्ट वाड्रा, मोतीलाल बोरा, भूपेन्द्र हुड्डा और शशि थरूर आदि शामिल हैं।
Hindi News Today, 04 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
गहलोत का ट्वीट: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने चिदंबरम को जमानत मिलने के बाद कहा, “मैं पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को जमानत देने के माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। अंतत: सत्य की जीत हुई।’’ वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमों के सबूत हैं, पूछताछ हुई है, अब मामला अदालत में है और वही उसका फैसला करेगी।