(लेखक – अनोन्ना दत्ता)

भारत में ओमिक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.5 का पहला मामला सामने आया है। देश की कोविड-19 जीनोमिक सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम (INSACOG) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तेलंगाना के 80 वर्षीय व्यक्ति में ओमिक्रोन का यह नया वेरिएंट मिला है, चौकाने वाली बात तो यह है कि जिस व्यक्ति में यह वेरिएंट मिला है उसका कोई भी अन्तर्राष्ट्रीय यात्रा करने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। उसने कोविड-19 दोनों खुराकों को लगवा लिया था।

कंसोर्टियम ने इसके साथ भारत में ओमिक्रोन के एक अन्य वेरिएंट BA.4 के दो मामलों के मिलने की पुष्टि की है। इसमें से एक मामला हैदराबाद में जबकि दूसरा मामला तमिल नाडु में मिला है। हैदराबाद से आए मामले का पता एयरपोर्ट पर सैंपलिंग के दौरान एक दक्षिण अफ्रीकी यात्री में लगा। तमिलनाडु का मामला एक 19 वर्षीय महिला का था, जिसका अन्तर्राष्ट्रीय यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं था। उसने भी कोरोना वायरस की दोनों खुराक लगवा रखी थी और कोरोना वायरस के हल्के लक्षण थे।

गौरतलब है कि ओमिक्रोन के BA.4 और BA.5 सब- वेरिएंट को ही दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस की पांचवी लहर के लिए जिम्मेदार माना जाता है। यह वेरिएंट अफ्रीका महाद्वीप के साथ – साथ कई यूरोपीय देशों और अमेरिका में भी पाया जा चुका है। यूरोप में बीमारियों की रोकथाम करने वाली संस्था (यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) ने इन दोनों वेरिएंट को वेरिएंट्स ऑफ कंसर्न घोषित किया है। वहीं, वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की ओर से भी इसे वेरिएंट्स ऑफ कंसर्न घोषित किया जा चुका है।

बता दें, INSACOG को खास कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए संयुक्त रूप से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, जैव प्रोद्योगिक विभाग (DBT), वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने मिलकर की है।

सऊदी अरब ने लगाया ट्रैवल बैन:भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सऊदी अरब ने भारत समेत 16 देशों में ट्रैवल बैन लगा दिया है। इस देशों में भारत के साथ लेबनान, सीरिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, यमन, सोमालिया, इथियोपिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ थे कांगो, लीबिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, आर्मेनिया, बेलारूस और वेनेज़ुएला का नाम शामिल हैं।