Indian Railways: राजस्थान में जयपुर स्टेशन पर रिमॉडलिंग काम की वजह से राजकोट और भावनगर मण्डल से चलने वाली कई ट्रेंने प्रभावित रहेंगी। पश्चिमी रेलवे के मुताबिक, अगस्त में यॉर्ड रीमॉडलिंग के लिए रास्ता बाधित किया जाया जाएगा, जिससे रेलगाड़ियों के आवागमन पर असर पड़ेगा। मसलन कुछ ट्रेनें रद्द होंगी, जबकि कुछ आंशिक तौर पर कैंसल की जाएंगी। वहीं, कुछ गाड़ियों के रूट में फेरबदल किया जाएगा। यहां क्लिक करके आप रेलवे से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर ले सकते हैं।

ये रहेंगी कैंसलः

11, 18, 20 अगस्त मुंबई सेंट्रल-जयपुर (12239)

14 और 21 अगस्त झांसी-वेरावल स्पेशल (04187)

16 व 23 अगस्त वेरावल-झांसी एक्सप्रेस (04188)

15 व 21 अगस्त की राजकोट-दिल्ली सराय रोहिला एक्सप्रेस (19579)

16 और 23 अगस्त की दिल्ली सराय रोहिला-राजकोट एक्सप्रेस (19580)

23 अगस्त ओखा-देहरादून एक्सप्रेस (19565)

25 अगस्त देहरादून-ओखा एक्सप्रेस (19580)

24 अगस्त पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिला एक्सप्रेस (19263)

26 अगस्त दिल्ली-पोरबंदर एक्सप्रेस (19264)

26 अगस्त बांद्रा टर्मिनस-अजमेर (09622)

कौन सी रहेंगी आंशिक तौर पर रद्द?:

12, 19 अगस्त ओखा-जयपुर (19573) अजमेर तक जाएगी और अजमेर-जयपुर के बीच कैंसल रहेगी

13, 20 अगस्त जयपुर-ओखा एक्सप्रेस (19574) जयपुर-अजमेर के बीच कैंसल व अजमेर से ओखा को चलेगी

इनका रूट रहेगा डायवर्टः

कोलकाता में भी कैंसल रहेंगी कई एक्सप्रेस, लोकल ट्रेनें: दक्षिण पूर्वी रेलवे के तहत आने वाली कई एक्सप्रेस और 30 ईएमयू लोकल ट्रेनें 28 जुलाई, 2019 को कैंसल रहेंगी। गुरुवार (25 जुलाई, 2019) को एक अधिकारी ने बताया कि संतरागाछी स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज दुरुस्त करने के चलते ये ट्रेनें रद्द की जाएंगी।

महाराष्ट्र में रेल सेवा पर पड़ेगा प्रभावः मुंबई-पुणे के बीच प्रीमियर रेलगाड़ियां भी दो हफ्ते रहेंगी रद्दः मुंबई और पुणे के बीच चलने वाली कई प्रीमियर ट्रेनें भी दो हफ्ते तक के लिए रद्द रहेंगी। दरअसल, छोटे-मोटे भूस्खलन और बड़ी चट्टानों-पत्थरों के गिरने की वजह से सेंट्रल रेलवे बड़े स्तर पर मरम्मत कार्य करेगा, लिहाजा इस रूट पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।