जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में रहने वाली एक महिला को पकड़ा है। अधिकारियों ने जब महिला से एलओसी पार करने का कारण पूछा तो उसने जो बताया सब सुनकर हैरान रह गए।

भारतीय अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान कब्जे वाले हिस्से के कश्मीर की रहने वाली एक महिला को उन्होंने पकड़ा है। बॉर्डर पार आने के सवाल पर महिला ने अधिकारियों को बताया कि उसने अपने पिता से किसी बात को लेकर बहस की थी और उनसे नाराज होकर वह बॉर्डर पार कर भारत आ गई।

पीओके की रहने वाली है महिला

उन्होंने बताया कि एक पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) के कोटली जिले के गिम्मा इलाके के रहने वाली 35 वर्षीय महिला को जम्मू कश्मीर के बालाकोट सेक्टर के डब्बी इलाके से मंगलवार को पकड़ा गया। जिसका नाम शहनाज अख्तर है।

अभी नहीं किया गया पुलिस के हवाले

शुरुआती पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने अपने पिता से किसी बात को लेकर बहस की और उसके बाद वह अपने घर से एलओसी इलाके की ओर भाग आई, जहां भारतीय सेना के जवानों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि महिला को अभी पुलिस के हवाले नहीं किया गया है।

पहले भी एक लड़के और लड़की ने पार किया था बॉर्डर

जानकारी दे दें कि जून माह में खबर आई थी पाकिस्तान सटे राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ़ के साधेवाली में एक युवक और युवती के शव मिले थे। दोनों नाबालिग बताये गये थे। दोनों के शव इंटरनेशनल बॉर्डर की फेंसिंग से करीब 10 किमी भीतर मिले थे।

बरामद हुआ था पाकिस्तानी सिम और आईडी कार्ड

शवों के पास से एक पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक आई कार्ड भी बरामद हुआ था। आईडी कार्ड पर लड़के नाम रवि कुमार (18 वर्ष) दर्ज था।

यह भी पढ़ें: ‘… तो अब तक छापा पड़ गया होता’, हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना में भाजपा विधायक के दखल पर बोले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला