‘इंडिया टीवी’ के एक शो में जम्मू में हुए ड्रोन हमले को लेकर चल रहे एक बहस के दौरान, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन के समय हर कुर्सी के नीचे बम हुआ करता था। जवाब देते हुए काग्रेस नेता ने कहा कि संबित पात्रा जी देश के साथ दगा देना बंद कर दीजिए।
संबित पात्रा ने कहा कि अभय दुबे कह रहे हैं कि पिछले सात सालों में देश पर बहुत विपत्ति आ गयी क्योंकि मोदी जी प्रधानमंत्री हैं। कांग्रेस के शासन में क्या-क्या होता था। उस समय तो यह भी कहा जाता था कि जहां कहीं भी बैठते हैं बस में ट्रेन में तो पहले देख लीजिए कि बम तो नहीं है। कांग्रेस के समय हर कुर्सी के नीचे बम होने की आशंका हुआ करती थी। वहां से लेकर आज हिंदुस्तान ने यहां तक का सफर तय किया है। लगभग 40 प्रतिशत तक आतंकवाद में कमी आयी है।
मुझे विश्वास है कि पाकिस्तान की तरफ से ही यह ड्रोन हमला किया गया है। लेकिन जब हमारी सरकार इसका जवाब देगी तब भी ये उसका विश्वास नहीं करेंगे। कम से कम देश के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। जवाब देते हुए अभय दुबे ने कहा कि संबित पात्रा जी इतिहास को पढ़ना सीखिए।
आज चीन ने हमारा 1200 वर्ग किमी हमारा कब्जा कर लिया है। चीन आज भी हमारे हिस्से पर बैठा है। संबित पात्रा जी देश के साथ दगा देना बंद कर दीजिए।एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता को रोकते हुए कहा कि आप सुझाव दीजिए कि इस हमले के बाद हमारी पाकिस्तान को लेकर रणनीति क्या होगी? कांग्रेस नेता ने कहा कि हम बस इतना चाहते हैं कि पठानकोट वाली गलती फिर से ये सरकार न कर दे।
संबित पात्रा ने कहा कि मुझे शक है कि इन सब बातों का तार राहुल गांधी के परिवार के साथ ही जुड़ता है। वो चीन को कुछ भी नहीं बोलते हैं। ये बात तो सब जानते हैं कि कांग्रेस ने एक बहुत बड़ा दान चीन से लिया था। एंकर ने कहा कि मैंने इन्हें भी रोका था जब ये चीन पर बोल रहे थे, आप भी मौजूदा विषय पर ही बोले।