‘इंडिया टुडे’ के कार्यक्रम में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से कहा था कि हर राजनेता आपसे डरता है कि कल को आप अदालत में न जाने कौन सा केस डाल देंगे। कार्यक्रम में ओवैसी कहने लगे कि सावरकर ने कहा था कि मैं तिरंगे को नहीं मानता। सावरकर ने कहा था कि भगवा झंडा नेशनल फ्लैग होना चाहिए। सावरकर ने कहा था कि मैं संविधान सभा को नहीं मानता। ओवैसी स्वामी से पूछने लगे कि भारत के संविधान की शपथ ऊपर है या फिर आरएसएस की शपथ ऊपर है? इसका जवाब देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि आपने भी संविधान की शपथ ली है उसमें समान नागरिक संहिता और गौ हत्या की बात है।

बता दें कि हाल ही में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर कोविड की दूसरी लहर के दौरोन अक्षम होने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लड़ाई कोविड की दूसरी लहर में बेवा और यतीम हुए लोगों से होगी।

वहीं, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (एआईएमआईएम) 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। रिपोर्टों के अनुसार, AIMIM द्वारा राज्य के पश्चिमी, मध्य और पूर्वी क्षेत्र में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की संभावना है।

राज्य पार्टी अध्यक्ष शौकत अली ने एक बयान में कहा, “हमारा एक ही एजेंडा है, जो मुसलमानों का विकास है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम दूसरों के विरोधी हैं। हमने उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है, और हम अच्छे उम्मीदवार चाहते हैं, जरूरी नहीं कि केवल मुसलमान ही हों। ”

AIMIM ने 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे केवल 0.2 प्रतिशत वोट मिले थे। यूपी में हाल ही में संपन्न पंचायत चुनाव में उसका प्रदर्शन अच्छा था, और पार्टी द्वारा समर्थित 24 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।

हालांकि, पिछले साल नवंबर में हुए बिहार चुनावों में एआईएमआईएम की शानदार शुरुआत ने उसके आत्मविश्वास को बढ़ाया है। ओवैसी ने घोषणा की है कि एआईएमआईएम ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व में यूपी में छोटे दलों के गठबंधन, भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होगी।