COVID-19 से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील को पछाड़ कर भारत दूसरे नंबर पर आ चुका है। रविवार को बॉक्सर और एक्टर विजेंद्र सिंह ने इसी को लेकर ताना मारा। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर के जरिए लोगों से पूछा, “नंबर दो बधाई हो। थाली और घंटा कब बजाना है?” हालांकि, इस टिप्पणी को लेकर उन्हें ट्रोल कर दिया गया।

@Gaurav777Sharma ने लिखा, “कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हार गए ये…तब से बावले हो गए हैं।” @jmaa_sariff के हैंडल से कहा गया- जो इनके मेडल्स हैं, वो भी बज के कह रहे हैं, छोड़ दो अंधभक्ति तुम…कुछ कामयाब हो जाओगे वरना दो रुपए प्रति ट्वीट पर गुजारा मुश्किल है।

@Nehajaatni123 ने लिखा, “नशेड़ी लोगों को कोई सरकार नौकरी नहीं देती है। चरस और कोकीन फूंकने वाले कितना भी घंटा, थाली बजा लें। आपको कोई भी कंपनी जॉब नहीं देगी। आप केवल राजमाता के पैर चाटते रहें, वही आपका रोजगार है।”

@rs414317 ने कहा, “घंटा तो तुम्हारे घर (पार्टी) में ही है, जब मर्जी करे बजा दिया करो। रही थाली की बात, तो जल्दी ही कांग्रेसियों की हालत ऐसी होने वाली है कि गली-गली थाली बजाते ही घूमेंगे। बस ऐसे ही लगे रहो। वो समय जल्दी ही आयेगा। जय राम जी की।

बॉक्सर का यह बयान उस घटना के संदर्भ में आया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों ने महामारी से निपटने भारत में कोरोना वॉरियर्स को उनके काम के प्रति सम्मान और सलामी देने के लिए ताली, थाली, शंख और घंटा बजाने के लिए कहा था।

बता दें कि मौजूदा समय में देश में 41.13 लाख कोरोना संक्रमण के मामले हैं। भारत जहां सर्वाधिक प्रभावित मुल्कों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, तो पहले नंबर पर अमेरिका का नाम है। आम से लेकर खास तक इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

विश्व में सर्वाधिक कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट और डेटाः

(फोटो सोर्सः worldometers.info)

1 दिन में कोरोना के 90 हजार से अधिक केसः देश में एक दिन में रिकॉर्ड 90,632 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 41 लाख से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि अब तक 31,80,865 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही रविवार को स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 77.32 फीसदी हो गई।

1.72% रह गया देश में फैटिलिटी रेटः मंत्रालय की ओर से रविवार के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41,13,811 हो गए हैं और पिछले 24 घंटे के भीतर 1,065 संक्रमित लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 70,626 हो गई है। कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर में और कमी आई है और यह अब 1.72 फीसदी रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के 8,62,320 मरीज उपचाराधीन हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 20.96 फीसदी है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

भारत में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित सूबों का ताजा हालः

(फोटो सोर्सः grainmart.in)