India-Pakistan Tension: पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों पर की हमले की कोशिशों के बाद भारत ने पाकिस्तान पर भी पलटवार किया। इसके चलते तनाव काफी ज्यादा बढ़ने लगा है। इसको लेकर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बड़ा बयान दिया है। जेडी वेंस ने कहा कि अमेरिका ऐसे किसी युद्ध में शामिल नहीं होगा, जो मूल रूप से हमारा काम नहीं है।

जेडी वेंस ने भारत पाकिस्तान को लेकर यह भी कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान को नियंत्रित नहीं कर सकता लेकिन वह दोनों परमाणु शक्तियों को तनाव कम करने के लिए कह सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति वेंस ने बृहस्पतिवार को एक साक्षात्कार में इस बात पर चिंता जताई कि कहीं दो परमाणु शक्तियां आपस में टकरा न जाएं, जिससे कि किसी बड़े संघर्ष को जन्म मिले।

India Pakistan Tension War Situation LIVE Updates

वेंस बोले- कहीं टकरा न जाएं दो परमाणु शक्तियां

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कहीं दो परमाणु शक्तियां आपस में टकरा न जाएं, जिससे कि किसी बड़े संघर्ष को जन्म मिले। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर वेंस ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि तनाव जल्द से जल्द कम हो जाए।

‘पाकिस्तान ने किया हमला तो हम भी छोड़ेंगे नहीं,’ सैन्य अधिकारियों का Pak को लेकर बड़ा ऐलान

हमारा युद्ध से कोई लेना देना नहीं

उपराष्ट्रपति वेंस ने आगे कहा कि भारत को पाकिस्तान से कुछ शिकायतें हैं। पाकिस्तान ने भारत को जवाब दिया है। हम दोनों देशों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, लेकिन हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारा काम नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका का युद्ध को नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है।

पहलगाम अटैक के बाद 17 दिनों में भारत ने कैसे तोड़ी पाकिस्तान की कमर, जानिए ‘सिंधु जल संधि’ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तक क्या-क्या हुआ?

अमेरिका दोनों से ही हथियार डालने को नहीं कह सकता

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अमेरिका भारतीयों और पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता। हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाते रहेंगे। वेंस ने इस बात पर चिंता जताई कि दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय युद्ध कहीं परमाणु संघर्ष में न बदल जाए।

जेडी वेंस ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से यह विनाशकारी होगा। बता दें कि पिछली रात से ही भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति है।