विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान दौरे का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने बुधवार को कहा कि नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच संबंधों में बर्फ पिघलने का सबसे बड़ा फायदा कश्मीर को होगा। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सईद ने कहा, ‘‘दोनों पड़ोसी देशों के संबंधों में बर्फ पिघलने का सबसे बड़ा फायदा जम्मू कश्मीर को मिलेगा।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच पेरिस में संक्षिप्त मुलाकात ने रूकी पड़ी एनएसए स्तरीय वार्ता की जमीन तैयार की और इसके बाद स्वराज का पाकिस्तान का दौरा हुआ है।

सईद ने कहा कि पिछले महीने श्रीनगर में मोदी के एक जनसभा के दौरान उन्होंने शाति और स्थिरता के दौर में उपमहाद्वीप के दोनों पड़ोसी देशों के बीच वार्ता का समर्थन किया था। उन्होंने कहा ‘‘यह (वार्ता) जम्मू कश्मीर के लोगों की फतह है जो भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा दोस्ताना रिश्ते का आकांक्षी रहा है। मुझे उम्मीद है कि सुलह का यह नया चरण हम सब के लिए सकारात्मक परिणाम लाएगा।’’