महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एशिया कप में पाकिस्तान के साथ भारत के क्रिकेट मैच को लेकर बीजेपी की आलोचना की है। ठाकरे ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह के इशारे पर इस मैच की इजाजत दी गई है।
ठाकरे ने कहा, “लोग कबूतरों, कुत्तों और हाथियों के लिए सड़क पर उतरते हैं, यह अच्छी बात है लेकिन पहलगाम के पीड़ितों के लिए यह सहानुभूति कहां चली जाती है? प्रधानमंत्री ने कहा था कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। रक्षा मंत्री कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। फिर पाकिस्तान के साथ भारतीय क्रिकेट टीम को खेलने की इजाज़त कैसे दे सकते हैं?”
देवेंद्र फड़नवीस से राज ठाकरे ने की मुलाकात
पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, “क्या आपका गर्म सिंदूर अब ठंडा पेय बन गया है? क्या आप हर घर में सिंदूर बांट नहीं रहे थे? अब उसका क्या हुआ? हमारी सेना ने शौर्य दिखाया और बीजेपी उसका क्रेडिट ले रही है… इस बीजेपी में अब कोई शर्म नहीं बची है।”
ठाकरे ने सवाल उठाया, “हमने दुनिया भर में अपने डेलिगेशन भेजे थे। उसका क्या हुआ? कोई नहीं जानता। क्या एक भी देश हमारे साथ खड़ा हुआ? क्या अब हम विदेशों में प्रतिनिधिमंडल भेजकर उन्हें यह बताएंगे कि हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेलने जा रहे हैं?”
‘ये तो नहीं हो पाएगा’, सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने के मामले में ये क्या बोले शरद पवार?
भाजपा नहीं बोगस जनता पार्टी- ठाकरे
ठाकरे ने कहा कि यह मैच जय शाह (गृहमंत्री अमित शाह के बेटे) के लिए खेला जा रहा है। “वह कौन हैं? क्या वह उन युद्ध में शहीद हुए या मारे गए लोगों से बड़े हैं? आप हमें उपदेश देते हैं कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते तो फिर क्रिकेट और खून साथ-साथ कैसे दिखाई दे रहा है? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम खेल को देश से बड़ा होता देख रहे हैं। यह भारतीय जनता पार्टी नहीं, बोगस जनता पार्टी है।”
वोट चोरी को रोकने की अपील
शिवसेना (यूबीटी) की टीचर्स यूनियन के सदस्यों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि उन्हें मतदाता सूची की जांच कर वोट चोरी को रोकना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर ईमानदारी से चुनाव हों तो ये (बीजेपी) जीत ही नहीं सकते। राहुल गांधी ने दिखा दिया कि उन्होंने महाराष्ट्र का चुनाव कैसे जीता।”