ओडिशा, पंजाब के बाद तेलंगाना सरकार ने भी अपने राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है। बता दें कि शनिवार को देश के सभी सीएम और पीएम मोदी की लॉकडाउन बढ़ाने के मुद्दे पर बैठक हुई थी। इस बैठक में अधिकतर सीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया था। हालांकि अभी तक सरकार का इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसी बीच तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
खबर है कि पीएम मोदी ने इस बैठक में मुख्यमंत्रियों से कहा कि ध्यान अब ‘‘जान भी, जहान भी’’ पर होना चाहिए और भारत के ‘‘उज्ज्वल भविष्य, समृद्धि एवं स्वस्थ भारत’’ के लिए यह जरूरी है। दरअसल लॉकडाउन के चलते देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। यही वजह है कि लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला केन्द्र सरकार या किसी भी राज्य सरकार के लिए बेहद मुश्किल और चुनौतीपूर्ण है।
सरकार के मुख्य प्रवक्ता के एस धतवलिया ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में कोरोना वायरस के मुद्दे पर वीडियो काॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए और बढ़ाने का आग्रह किया। सरकार इस आग्रह पर विचार कर रही है।’’ ऐसे संकेत हैं कि लॉकडाउन को आर्थिक गतिविधियों में कुछ छूट के साथ बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि वायरस से अप्रभावित इलाकों में कम पाबंदी सहित अन्य प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है।
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढे कोरोना से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स
बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 7703 हो गई है। इनमें 6565 एक्टिव मरीज हैं और 642 लोग ठीक हो चुके हैं। 242 लोगों की अब तक देश में कोरोना से मौत हो चुकी है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस से जुड़ी लाइव जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Highlights
ओडिशा, पंजाब सरकार के बाद तेलंगाना सरकार ने भी लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले सभी सीएम ने शनिवार को पीएम मोदी के साथ बैठक की थी।
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 532 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पाए गए 532 कोरोना मरीजों में से प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर इन्दौर में अब तक सर्वाधिक 281 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटों में इंदौर में 32 नये मामले सामने आये हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को 47 वर्षीय एक आईएएस अधिकारी, और उनके 18 वर्षीय पुत्र सहित कोरोना के 12 नए मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही भोपाल में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 131 हो गयी है।
डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कथित रूप से पीपीई की कमी की शिकायत करने वाले आंध्र प्रदेश के एक चिकित्सक का निलंबन वापस लेने की मांग करते हुए अपने साथियों से उसे समर्थन देने की अपील की है। प्रोग्रेसिव मेडिकोज एंड साइंटिस्ट्स फोरम (पीएमएसएफ) के अध्यक्ष हरजीत ंिसह भट्टी ने कहा कि उनके संगठन के बैनर तले एक समूह ने चिकित्सा संघों और पेशेवर निकायों से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की कमी और कोविड-19 से निपटने से संबंधित अन्य मुद्दों को उठाने पर डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य र्किमयों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का विरोध करने की अपील की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि यदि भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन और अन्य कदम नहीं उठाये होते तो 15 अप्रैल तक देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 8.2 लाख तक पहुंच सकते थे।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य में मनरेगा मजदूरी दर को बढ़ाकर कम से कम 300 रूपये करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज बैठक कर ताजा हालात की जानकारी ली और इसी दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपनी बात प्रधानमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात लगभग साढे पांच लाख मजदूरों के झारखण्ड लौटने की संभावना है। इनके झारखंड लौटने के बाद राज्य सरकार को उन्हें पृथक वास में रखने तथा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार से मदद की आवश्यकता पड़ेगी। मुख्यमंत्री ने पर्याप्त संख्या में टेंट, शौचालय निर्माण के लिए तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण वित्तीय संकट का सामना कर रहे ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा समेत आम परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों चालकों को दिल्ली सरकार पांच- पांच हजार रूपये की वित्तीय सहायता देगी। एक आधिकारिक वक्तव्य में शनिवार को कहा गया, ‘‘यह सहायता आॅटो रिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा, मैक्सी कैब, इको-फ्रेंडली सेवा, ई-रिक्शा और स्कूल कैब के चालकों को दी जाएगी।’’ इन वाहन चालकों को यह लाभ उठाने के लिए एक साधारण सा आॅनलाइन फॉर्म भरना होगा। पंजीकरण सोमवार से शुरू होगा। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार सार्वजनिक वाहनों के चालकों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।
उत्तर प्रदेश में मेरठ के जाली कोठी क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर शनिवार को हमला हो गया। ये लोग वहां कोरोना वायरस के मरीजों के मौजूद होने की पुष्टि के बाद क्षेत्र को सील करने पहुंचे थे। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि हमले के सिलसिले में एक इमाम सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अवस्थी ने बयान में बताया कि मेरठ के जाली कोठी क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज को अस्पताल ले जाने पहुंची टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। इस संबंध में एक इमाम सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कोविड-19 महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन के दो सप्ताह तक और बढ़ने की संभावना को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अनिश्चितकाल तक स्थगित होना लगभग तय है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इस मामले में केन्द्र सरकार के आधिकारिक रुख का इंतजार है लेकिन ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की। मुख्यमंत्रियों के रूख को देखते हुए दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के पास इसे और आगे स्थगित करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। भारत में कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में 8000 से अधिक लोग आये हैं जिसमें 250 से अधिक की मौत हो गयी है।
कोरोना वायरस के खतरे के कारण देश में लागू लॉकडाउन के दौरान असम के सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा सुरक्षा बल ग्रामीणों की मदद कर रहा है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ के एक बयान के अनुसार बीएसएफ के गुवाहाटी फ्रंटियर ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा पुलिस थाने की सीमा के भीतर दरिबास सीमा चौकी के तहत स्थित जोराधराला और दरिबास के गांवों में जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा।
कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच गुजरात सरकार ने शनिवार को मछली पकड़ने और उससे संबंधित गतिवधियों जैसे प्रोसेसिंग, कोल्ड चेन का रखरखाव, पैकेजिंग और परिवहन आदि के संचालन की अनुमति दे दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस निर्णय से मछली पालन व्यवसाय से जुड़े लोगों राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री के सचिव अश्वनी कुमार ने कहा कि शनिवार से मछुआरे अरब सागर में जाकर मछली पकड़ सकेंगे। उन्होंने कहा, “मछली पालन से संबंधित प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, कोल्ड चेन का रखरखाव और मछली और झींगे का परिवहन इत्यादि गतिविधियों की भी अनुमति दे दी गई है।”
कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच गुजरात सरकार ने शनिवार को मछली पकड़ने और उससे संबंधित गतिवधियों जैसे प्रोसेसिंग, कोल्ड चेन का रखरखाव, पैकेजिंग और परिवहन आदि के संचालन की अनुमति दे दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस निर्णय से मछली पालन व्यवसाय से जुड़े लोगों राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री के सचिव अश्वनी कुमार ने कहा कि शनिवार से मछुआरे अरब सागर में जाकर मछली पकड़ सकेंगे। उन्होंने कहा, “मछली पालन से संबंधित प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, कोल्ड चेन का रखरखाव और मछली और झींगे का परिवहन इत्यादि गतिविधियों की भी अनुमति दे दी गई है।”
महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 1,182 हो गए हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से जारी बयान के अनुसार संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इस विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। बयान में कहा गया कि 11 में से तीन लोगों की मौत पांच से नौ अप्रैल के बीच हुई। कोरोना वायरस से उनकी मौत की पुष्टि शनिवार को हुई। इन 11 में से 10 लोग अन्य बीमारियों और आयु संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विधायकों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के उपयोग करने की सुविधा दी है। प्रदेश के जनसंपर्क विभाग द्वारा शनिवार को बताया गया कि मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने, बचाव एवं रोकथाम के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना की राशि का उपयोग किया जा सकेगा।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 92 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1666 हो गई है। दिल्ली के चांदनी महल इलाके में पिछले तीन दिनों में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस इलाके के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर ठहरे करीब 102 लोगों में से 52 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब प्रशासन इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान में जुट गया है। फिलहाल सरकार ने चांदनी महल इलाके को 'कंटेनमेंट जोन' घोषित कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 224 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इनमें से 12 मामले कश्मीर घाटी जबकि पांच मामले जम्मू क्षेत्र से सामने आए हैं।
अधिकारियों ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर में आज 17 नये मामले सामने आए हैं।'' उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 224 हो गई है। इनमें से 180 मामले कश्मीर से जबकि 44 मामले जम्मू से सामने आए। अब तक कुल छह लोग ठीक हुए हैं जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये शनिवार को आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह मध्यप्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए उनके लिए लोगों का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री चौहान के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘आज हम प्रदेश में लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं। इसे अभी नहीं हटाया जाना चाहिए। लोगों का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है और इसे बचाने के लिए लॉकडाउन जरुरी है।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अब तक उठाए गए कदमों का प्रभाव तय करने की खातिर अगले तीन-चार हफ्ते बेहद जटिल हैं और राज्यों से लॉकडाउन उल्लंघन पर रोक लगाने और सामाजिक दूरी के नियम पर अमल सुनिश्चित करने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिेये संवाद में कहा कि ऐसा लगता है कि देशव्यापी लॉकडाउन को और दो सप्ताह के लिये बढ़ाये जाने के बारे में राज्यों के बीच आम सहमति है। कोविड-19 के मद्देनजर वर्तमान देशव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च को शुरू हुआ था और यह 14 अप्रैल को समाप्त होना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अब तक उठाए गए कदमों का प्रभाव तय करने की खातिर अगले तीन-चार हफ्ते बेहद जटिल हैं और राज्यों से लॉकडाउन उल्लंघन पर रोक लगाने और सामाजिक दूरी के नियम पर अमल सुनिश्चित करने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिेये संवाद में कहा कि ऐसा लगता है कि देशव्यापी लॉकडाउन को और दो सप्ताह के लिये बढ़ाये जाने के बारे में राज्यों के बीच आम सहमति है। कोविड-19 के मद्देनजर वर्तमान देशव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च को शुरू हुआ था और यह 14 अप्रैल को समाप्त होना है।
डाक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों के लिये व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी की रिपोर्ट पर मोदी ने कहा कि वायरस से निपटने में अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे सभी कर्मियों को सुरक्षात्मक और महत्वपूर्ण उपकरण मुहैया कराने के लिए कदम उठाए गए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि बंद और सामाजिक दूरी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वर्तमान में मौजूद सबसे ज्यादा कारगर ‘सामाजिक दवा’ है लेकिन भारत की जनसंख्या को देखते हुए संक्रमण के मामलों की जांच तेजी से बढ़ाने की जरूरत है।
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रिका ‘द वीक’को दिए साक्षात्कार में यह बात कही। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि हो सकता है कि भारत में जितने लोगों की जांच की जानी चाहिए उसकी तुलना में कम लोगों की जांच हो रही हो। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की जांच पहले की जा रही है जिनमें संक्रमण का खतरा ज्यादा है ।
कोरोना संकट से निपटने की रणनीति और लॉकडाउन बढ़ाने के मुद्दे पर सभी राज्यों के सीएम के साथ पीएम मोदी की बैठक समाप्त हो गई है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अधिकतर सीएम लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के पक्ष में हैं। वहीं, बैठक के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लॉकडाउन को कम से कम दो सप्ताह तक बढ़ाने का सुझाव दिया है। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का बंद है, जिसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि 30 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत मदद मुहैया कराई गई है। इन लोगों के लिए सरकार ने 28,256 करोड़ रुपए दिए हैं।
बैठक के दौरान कई राज्यों ने केन्द्र सरकार से कोरोना से लड़ाई के लिए फंड की मांग की है। कुछ सीएम ने केन्द्र से सीधे गरीबों के खाते में पैसे ट्रांसफर करने की मांग की है।
लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के मुद्दे पर जारी सभी सीएम और पीएम मोदी के बीच की बैठक खत्म हो गई है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में शामिल हुए अधिकतर सीएम लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं। पीएम मोदी ने भी लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं।
देश में कोरोना संक्रमण का मामला रोज लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार, 11 अप्रैल) सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग राज्यों की स्थिति का जायजा लिया। इसी दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की गुजारिश की। दिल्ली में मरकज मामले के बाद रोज कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली सरकार ने 30 से ज्यादा इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर उन्हें सील कर चुकी है।
लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर जारी मीटिंग के दौरान पीएम मोदी गमछा मुंह पर लपेटे नजर आ रहे हैं। इस तरह पीएम मोदी ने देश के उन आम लोगों के सामने उदाहरण पेश किया जो मास्क की कमी का सामना कर रहे हैं या फिर मास्क खरीदने में सक्षम नहीं हैं। विभिन्न राज्यों के सीएम भी मास्क पहने नजर आ रहे हैं।
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी पीएम मोदी के साथ जारी वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है। इसके साथ ही पंजाब के सीएम ने उद्योग और कृषि सेक्टर के लिए विशेष प्रावधान किए जाने की भी मांग की। अमरिंदर सिंह ने बैठक के दौरान कोरोना की जांच के लिए रैपिड टेस्ट किट भी तुरंत भेजने की मांग की। बता दें कि पंजाब ने शुक्रवार को ही लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 30 अप्रैल तक राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के अब तक 903 मामले सामने आ चुके हैं, जो कि देश में तीसरे सबसे ज्यादा मामले हैं। इनमें से 862 एक्टिव केस हैं और 27 की रिकवरी हो चुकी है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने देशभर में एक पखवाड़े तक लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने उद्योग और कृषि क्षेत्रों के लिए विशेष रियायतें देने की भी मांग की। उन्होंने कोरोना की रैपिड टेस्टिंग किट की आपूर्ति भी जल्द कराने का अनुरोध किया।