देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 49931 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 708 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14 लाख के पार चला गया है। बता दें कि कुल 14,35,453 कोरोना मरीजों में से 4,85,114 एक्टिव मरीज हैं और 9,17,568 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 32,771 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ा है। सरकार के अनुसार, देश में कोविड19 मरीजों के ठीक होने की दर 63.92 फीसदी है। वहीं रिकवरी और मृत्यु दर का अनुपात 96.55 फीसदी और 3.45 फीसदी है।

ओडिशा में कोरोना के मरीजों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। राज्य में कोरोना के 1376 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 25389 हो गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते 10 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 140 हो गया है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में जुलाई में कमी देखी गई है। सरकार की तरफ से गठित डेथ ऑडिट कमिटी की रिपोर्ट के अनुसार, जून के मुकाबले दिल्ली में जुलाई में 44 फीसदी कम मौतें हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में होने वाली मौतों में भी 58 फीसदी की कमी आयी है।

Coronavirus Cases in Bihar LIVE News and Updates

कोरोना वैक्सीन का पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यू ऑफ इंडिया में उत्पादन शुरू हो चुका है। संभव है कि जल्द ही यह वैक्सीन लोगों के लिए उपलब्ध हो। वहीं वैक्सीन का उत्पादन करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक और सीईओ अदर पूनावाला का कहना है कि हम समुदाय के लोगों के लिए जरुरत से ज्यादा वैक्सीन रखेंगे। हमारी एक दिन की प्रोडक्शन क्षमता धरती के सारे पारसी लोगों की जरुरत को पूरा कर सकती है। अदर के पिता साइरस पूनावाला 60 हजार वायल पारसी समुदाय के लिए रिजर्व रखने के लिए सहमत हो गए हैं।

Live Blog

12:44 (IST)27 Jul 2020
राजस्थान में कोरोना के 448 नए केस मिले

राजस्थान में कोरोना के 448 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 7 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 36,878 हो गई है। इनमें से 10,124 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 631 मरीजों की मौत हुई है।

11:56 (IST)27 Jul 2020
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री कोरोना पॉजिटिव मिले

महाराष्ट्र में पर्यावरण और एफडीए राज्य मंत्री संजय बनसोडे ने जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। लातूर जिले के उदगीर से विधायक बनसोडे ने कहा कि उनकी तबीयत शनिवार से खराब है और उन्हें हल्का बुखार तथा गले में दर्द है। मंत्री ने कहा कि कोरोना जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

11:53 (IST)27 Jul 2020
पारसी समुदाय के लिए रिजर्व रखी जाएंगी 60 हजार कोरोना वैक्सीन की वायल

कोरोना वैक्सीन का पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यू ऑफ इंडिया में उत्पादन शुरू हो चुका है। संभव है कि जल्द ही यह वैक्सीन लोगों के लिए उपलब्ध हो। वहीं वैक्सीन का उत्पादन करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक और सीईओ अदर पूनावाला का कहना है कि हम समुदाय के लोगों के लिए जरुरत से ज्यादा वैक्सीन रखेंगे। हमारी एक दिन की प्रोडक्शन क्षमता धरती के सारे पारसी लोगों की जरुरत को पूरा कर सकती है। अदर के पिता साइरस पूनावाला 60 हजार वायल पारसी समुदाय के लिए रिजर्व रखने के लिए सहमत हो गए हैं।

11:02 (IST)27 Jul 2020
26 जुलाई तक देश में कुल 1 करोड़ 68 लाख कोरोना सैंपल की हुई जांच

आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार, देश में 26 जुलाई तक कुल 1,68,06,803 कोरोना सैंपल की जांच हुई है। वहीं रविवार को देश में कुल 5,15,472 कोरोना टेस्ट हुए हैं।

09:56 (IST)27 Jul 2020
दिल्ली में एक हजार से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि

दिल्ली में रविवार को कोरोना के 1075 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान 1807 मरीज ठीक भी हुए हैं। राजधानी में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 130606 हो गई है। रविवार को दिल्ली में कोरोना के 21 मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3827 हो चुका है।

08:57 (IST)27 Jul 2020
अमेरिका सरकार ने वैक्सीन डेवलेप करने के लिए बजट दोगुना किया

अमेरिका की सरकार ने कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने के लिए तय बजट को दोगुना कर दिया है। बता दें कि अमेरिकी फर्म मोडेरना, वैक्सीन का अंतिम चरण का ट्रायल कर रही है। सरकार ने पहले इस प्रोजेक्ट पर 472 मिलियन डॉलर खर्च करने की योजना बनायी थी, जिसे अब 483 मिलियन डॉलर और बढ़ा दिया गया है।

08:15 (IST)27 Jul 2020
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 305 नए मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 305 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 7489 हो गई है। इनमें से 2502 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 43 मरीजों की मौत हो चुकी है।

07:40 (IST)27 Jul 2020
देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी

पिछले 24 घंटे में 36,145 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जो एक दिन में सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ ही संक्रमण मुक्त होने की दर 63.92 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों के मुकाबले संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 4,17,694 अधिक है। संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

07:31 (IST)27 Jul 2020
उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 66 हजार के पार पहुंचे

उत्तर प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 3,246 ताजा केस सामने आए, जिसके बाद सूबे में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 66,988 हो गए। वहीं, इनमें 23,921 केस एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना से 39 नई मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 31,426 हो गई। भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 63 फीसदी से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में रिकॉर्ड 36,145 मरीज ठीक हुए, जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 63.92% हो गया और मृत्यु दर घटकर 2.31% हो गई।

06:07 (IST)27 Jul 2020
पुणे में 37 लोगों की मौत, 2773 नए केस

महाराष्ट्र के पुणे में कोविड-19 के 2773 नए केस सामने आए हैं। आज 37 लोगों की मौत हुई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भगवान पवार के मुताबिक अब तक कुल मौतें 1699 हो चुकी हैं, जबकि कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 69738 है। 

05:36 (IST)27 Jul 2020
विशेषज्ञों ने कहा: रैपिड एंटीजन जांच ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूती प्रदान की

विशेषज्ञों का मानना है कि ‘रैपिड एंटीजन जांच’ ने दिल्ली में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूती प्रदान की है। दिल्ली में कोविड-19 के मामलों का पता लगाने के लिये अब तक 9.46 लाख से अधिक जांच की जा चुकी हैं, और विशेषज्ञों ने जांच की अधिक संख्या का श्रेय पिछले महीने शुरू हुई एंटीजन जांच को दिया है। दिल्ली में 18 जून से रैपिड एंटीजन जांच शुरू हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड-19 के लिए 9,46,777 जांच हो चुकी है जिसका मतलब है कि प्रति दस लाख पर 49,830 नमूनों की जांच की गई है।
पिछले 24 घंटे में 17,533 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 12,501 रैपिड एंटीजन जांच और 5,032 आरटी-पीसीआर जांच शामिल हैं।

04:22 (IST)27 Jul 2020
राजस्थान सरकार जीवन रक्षक इंजेक्शन उपलब्ध कराएगी :गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित हर गंभीर मरीज को आवश्यकतानुसार जीवन रक्षक इंजेक्शन टोसिलीजूमेब और प्लाजमा पद्धति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 40 हजार रुपये कीमत का यह इंजेक्शन गरीब व्यक्ति की पहुंच से बाहर है। ऐसे में, स्वास्थ्य विभाग किसी भी जरूरतमंद मरीज के लिए इस इंजेक्शन की उपलब्धता में कमी नहीं आने देगा और राज्य सरकार इसके लिए तुरन्त पर्याप्त धनराशि स्वीकृत करेगी।

22:39 (IST)26 Jul 2020
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 874 नए मामले सामने आये

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 874 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,800 हो गयी। प्रदेश में भोपाल में रविवार को कोरोना वायरस के सबसे अधिक 205 नये मामले सामने आये। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 811 हो गयी।

22:05 (IST)26 Jul 2020
उत्तराखंड में कोविड-19 के 143 नये मामले सामने आये

उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 के 143 नये मामले सामने आने से राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 6104 हो गए। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 51 नये मामले उधमसिंह नगर जिले में सामने आये हैं जबकि देहरादून में 46 और हरिद्वार में 26 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 3566 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 2437 है। राज्य में कोविड-19 के 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 63 है ।

21:00 (IST)26 Jul 2020
गुजरात में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 1,110 मामले सामने आए, 21 लोगों की मौत

गुजरात में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,110 नये मामले आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 55,822 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 21 और मरीजों की इस घातक बीमारी से मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,326 हो गई है। संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 40,365 हो गई जबकि 753 मरीजों को आज दिनभर में विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में स्वस्थ होने वालों की दर अब 72.31 प्रतिशत हो गई है। राज्य में रविवार को 21,708 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद अब तक कुल 6,42,370 लोगों की जांच की जा चुकी है।

19:52 (IST)26 Jul 2020
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री, मंत्री एवं विधायकों की कोविड-19 जांच करायी जायेगी

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नरायणसामी, उनकी कैबिनेट के सहयोगियों, विधानसभा अध्यक्ष तथा सभी विधायकों की कोविड—19 जांच करायी जायेगी । इससे पहले बजट सत्र में हिस्सा लेने वाले एक विधायक कोरोना संक्रमित पाये गये थे । विधानसभा सचिवालय के प्रवक्ता ने ’पीटीआई-भाषा’ को रविवार को बताया कि सभी 32 विधायकों की जांच की जायेगी और यह जांच सोमवार एवं मंगलवार को विधानसभा परिसर तथा पास के स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में की जाएगी । यह इसलिये आवश्यक हो गया है क्योंकि विपक्षी एआईएनआरसी के विधायक एन एस जे जयबल शनिवार को कोराना संक्रमित पाये गये थे । उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । प्रवक्ता ने बताया कि एक कर्मचारी भी कारोना संक्रमित पाया गया है और उसे भी शनिवार को सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

19:17 (IST)26 Jul 2020
इटोलिजुमाब को कोविड-19 के नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल में शामिल नहीं करन का फैसला

कोविड-19 पर राष्ट्रीय कार्यबल ने इस बीमारी के उपचार में नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल में इटोलिजुमाब दवा को नहीं शामिल करने का निर्णय लिया है जबकि डीसीजीआई ने संक्रमित मरीजों में उसके ‘सीमित आपात उपयोग’ की मंजूरी दे दी है। कोविड-19 में अपूर्ण चिकित्सा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने हाल ही में कोरोना वारयस के उपचार में इटोलिजुमाब को ‘सीमित आपात उपयोग’ के लिए अनुमति दी है। इसका इस्तेमाल त्वचारोग- साइरोसिस के उपचार में किया जाता है।

19:15 (IST)26 Jul 2020
कोविड-19 के बीच श्रमिको की कमी के संकट से जूझ रही है एलएंडटी, दूसरी तिमाही में बेहतरी की उम्मीद

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने स्वीकार किया है कि कोविड-19 संकट के चलते वह भी श्रमिकों की कमी के संकट से बच नहीं पाई है। समूह के चेयरमैन ए एम नाईक ने कहा कि कंपनी के ठेकों में श्रमिकों की संख्या लॉकडाउन से बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू होने पर भी 1.6 लाख से कम है जबकि इससे पहले यह 2.25 लाख थी। कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि उसकी 90 प्रतिशत घरेलू परियोजना स्थलों पर काम मजदूरों की कमी के बीच हो रहा है।

18:42 (IST)26 Jul 2020
कलराज मिश्र ने राजस्थान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को यहां राजभवन में राज्य के मुख्य सचिव राजीव स्वरूप और पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव से मिले। स्वरूप और यादव ने मिश्र को कांग्रेस द्वारा सोमवार को किए जा रहे प्रदर्शन के बारे में बताया। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने मिश्र को राजभवन की सुरक्षा के लिए की गई पुख्ता प्रबंध व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी। मिश्र ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता जाहिर की। राज्यपाल ने कहा कि एक जुलाई से आज तक कोरोना वायरस महामारी के प्रदेश में मामले तीन गुना हो गये हैं। राज्यपाल ने निर्देश दिये कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए गंभीरता से प्रयास करने होंगे।

18:24 (IST)26 Jul 2020
कर्नाटकः बकरीद पर ईदगाह में सामूहिक नमाज नहीं; मस्जिदों में एक समय में केवल 50 लोगों की अनुमति

कर्नाटक सरकार ने एक समय में अधिकतम 50 लोगों के साथ केवल मस्जिदों में ही ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अदा करने की अनुमति देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए ईदगाह और अन्य स्थानों पर सामूहिक नमाज को प्रतिबंधित किया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ विभाग के सचिव ए बी इब्राहिम ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा कि नमाज के लिए मस्जिदों में जाने वाले लोगों को फेस मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी। उन्होंने कहा कि हिलाल समिति ने फैसला किया है कि ईद-उल-अजहा 31 जुलाई को उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और कोडागु जिलों में मनाई जाएगी, जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में यह एक अगस्त को मनाई जाएगी।

17:14 (IST)26 Jul 2020
अस्पताल से कोरोना संक्रमित CM शिवराज का संदेश
17:13 (IST)26 Jul 2020
अमिताभ बच्चन ने कोविड-19 मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य के संघर्ष को किया बयां

मुंबई के एक अस्पताल में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पृथक-वास में रह रहे मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य के संघर्ष के बारे में बात की है। अमिताभ बच्चन (77) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 11 जुलाई को नानावती अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया था। अमिताभ ने शनिवार को अपने ब्लॉग में कहा कि इस बीमारी से पैदा हुई मानसिक स्थिति रोगी पर भारी पड़ती है क्योंकि उसे मानवीय संपर्क से दूर रखा जाता है।

16:40 (IST)26 Jul 2020
त्रिपुरा में तीन दिवसीय लॉकडाउन, जानिए कब से होगा लागू

पूरे त्रिपुरा में कल सुबह पांच बजे से 30 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। यही वजह रही कि तीन दिवसीय लॉकडाउन से पहले रविवार शाम को विभिन्न जगहों पर बाजारों में जरूरी सामान की दुकानों पर खासा भीड़ रही।

16:14 (IST)26 Jul 2020
कोरोना वायरस: सिक्किम में एक अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

सिक्किम सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के प्रयासों के तहत राज्य भर में लागू लॉकडाउन की अवधि एक अगस्त तक बढ़ा दी है। राज्यभर में लागू छह दिन के लॉकडाउन की अवधि रविवार को समाप्त होने वाली थी। मुख्य सचिव एस सी गुप्ता ने एक अधिसूचना जारी कर कहा, ‘‘हालात पर विचार-विमर्श करने के बाद, यह फैसला किया गया कि सिक्किम में लागू लॉकडाउन की अवधि एक अगस्त सुबह छह तक बढ़ाई जाए।’’ एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को पहली मौत हुई, जब 74 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने यहां एक सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। सिक्किम में इस समय 350 से अधिक संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि संक्रमण के कुल 499 मामले राज्य में सामने आए हैं। राज्य में 142 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

15:30 (IST)26 Jul 2020
कोरोना वायरस: राजस्थान में 611 नये मामले आए सामने, आठ और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को आठ और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 621 हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 611 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 35,909 हो गयी है। इनमें से 9,935 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को जयपुर में तीन और अजमेर, बारां, भरतपुर, सवाई माधोपुर एवं सिरोही में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 621 हो गई है।

15:15 (IST)26 Jul 2020
ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25,000 के पार

ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,376 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,000 से अधिक हो गई और 10 और लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 140 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 25,389 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को पृथक केंद्रों में संक्रमण के 917 मामले सामने आए और स्थानीय स्तर पर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से 459 लोग संक्रमित हुए।

14:54 (IST)26 Jul 2020
मरणोपरांत अंगदान पर कोरोना वायरस का ग्रहण, जरूरतमंद मरीजों के लिये जान का संकट

कोविड-19 के प्रकोप से पहले इंदौर मरणोपरांत अंगदान के बड़े राष्ट्रीय केंद्र के रूप में उभर रहा था। लेकिन इस महामारी के पिछले चार महीने से जारी कहर के चलते जिले में दिमागी रूप से मृत रोगियों के अंगदान का सिलसिला रुक गया है। इससे उन मरीजों के सामने जान का संकट पैदा हो गया है जिन्हें नयी जिंदगी के लिये दूसरे लोगों के स्वस्थ अंगों की सख्त जरूरत है।

14:41 (IST)26 Jul 2020
रोजगार के और अवसर पैदा करने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू करेगी दिल्ली सरकार

कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार शहर की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की खातिर रोजगार के और अवसर पैदा करने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू करेगी। यह जानकारी दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने रविवार को दी। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार जॉब पोर्टल शुरू करेगी जो भर्तियां करने वाली कंपनियों और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक साझा मंच के तौर पर काम करेगा।

14:19 (IST)26 Jul 2020
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 70 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1,126 हुई

अरुणाचल प्रदेश में नौ सुरक्षा कर्मियों समेत 70 और लोगों में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में ऐसे मामलों की संख्या 1,126 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र से 37 मामले सामने आए जिनमें से 12 चांगलांग जिले, छह तिराप, चार तवांग और चार ही पापुम पारे से हैं। इसके अलावा पूर्वी सियांग और लोहित में दो-दो मामले तथा लोअर सियांग, सियांग और पश्चिमी सियांग जिलों से एक-एक मामले सामने आया है।

13:56 (IST)26 Jul 2020
लगातार चौथे दिन 45 हजार से अधिक मामले

यह लगातार चौथा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में कोविड-19 के लिए नमूनों की जांच की संख्या एक करोड़ 60 लाख के पार चली गई है। आईसीएमआर के अनुसार 25 जुलाई तक 1,62,91,331 लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई जिनमें से 4,42,263 नमूनों की जांच शनिवार को की गई जो एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है।

13:26 (IST)26 Jul 2020
पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,226 नये मामले सामने आए

पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,226 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,73,112 हो गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 5,882 पर पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि कुल 1,267 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। संक्रमण के कुल मामलों में सबसे अधिक 1,17,598 मामले सिंध में हैं। इसके बाद पंजाब में 91,901, खैबर-पख्तूनख्वा में 33,220, इस्लामाबाद में 14,841, बलोचिस्तान में 11,578, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,023 और गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,952 मामले हैं।

13:01 (IST)26 Jul 2020
गौतम बुद्ध नगर में 79.8 प्रतिशत संक्रमित हुए स्वस्थ

गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 79.8 प्रतिशत लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं, जबकि जिले में संक्रमण से 0.9 प्रतिशत लोगों की मौत हो चुकी है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में अब तक कोरोना वायरस के 4,637 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 3,700 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में ठीक होने वाले मरीजों की दर 79.8 प्रतिशत है। चौहान ने बताया कि 4,637 लोगों में से 40 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। सूचना अधिकारी ने बताया कि संक्रमित लोगों की मृत्युदर 0.9 प्रतिशत है।

12:40 (IST)26 Jul 2020
ओडिशा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार

ओडिशा में कोविड-19 के 1,376 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 25,000 के पार हो गई है। राज्य सरकार के अधिकारी ने बताया कि राज्य में 10 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 140 पहुंच गयी है।

12:19 (IST)26 Jul 2020
एसपी ने मुस्तैदी परखने के लिए भेष बदलकर तोड़ा लॉकडाउन

सुल्तानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने सप्ताहांत पर घोषित लॉकडाउन के दौरान अपने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों की मुस्तैदी जांचने के लिए भेष बदल कर एक बैरियर लांघने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने से खुश हुए एसपी ने बदले में उन्हें मुस्तैद रहने का इनाम दिया। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने रविवार को बताया कि शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे बंदी के दौरान पुलिस की मुस्तैदी परखने के लिए उन्होंने अपना भेष बदलकर कोतवाली नगर क्षेत्र के डाकघर चौराहे पर लगे बैरियर को लांघने की कोशिश की।

11:38 (IST)26 Jul 2020
बिहार विधानसभा चुनाव 27 नवंबर तक कराना संवैधानिक अनिवार्यता: एस वाई कुरैशी

कोरोना वायरस महामारी और बाढ़ के कारण निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ राज्यों में एक लोकसभा एवं सात विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव स्थगित किये जाने के बाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के समय को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है। उप चुनाव और आम चुनाव में फर्क होता है। विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव निश्चित समयसीमा में कराना अनिवार्य है क्योंकि यह संवैधानिक जरूरत है। बिहार में 27 नवंबर तक चुनाव होना है। इक्का-दुक्का सीटें खाली रहती हैं तो वहां चुनाव टालने से कोई संवैधानिक संकट नहीं आता। ऐसे में बिहार चुनाव नहीं टाला जा सकता।

10:48 (IST)26 Jul 2020
कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को ‘विशेष परिवार पेंशन’

बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी। कैबिनेट सचिवालय के विशेष सचिव मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के निकटतम परिजन को मौजूदा लाभ के अलावा अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

10:27 (IST)26 Jul 2020
कोरोना वायरस सहायता पैकेज जल्द ही लाया जाएगा : वित्त मंत्री

अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने शनिवार को कहा कि रिपब्लिकन सांसद सोमवार को अगला कोविड-19 सहायता पैकेज पेश कर सकते हैं और उन्होंने आश्वासन दिया कि इसे व्हाइट हाउस का समर्थन मिलेगा। उन्होंने और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सहायक ने एक हजार अरब डॉलर के पैकेज के लिए मुलाकात की। म्नुचिन ने पत्रकारों को बताया कि बेरोजगारों को मदद देने वाले पैकेज की अवधि समाप्त हो रही है और इसका विस्तार करना राष्ट्रपति की शीर्ष प्राथमिकता है। मंत्री ने लोगों को काम पर जाने के लिए 600 डॉलर की साप्ताहिक मदद को ‘‘बेतुका’’ बताया। उन्होंने अगस्त में 1,200 डॉलर की मदद देने का वादा किया।

10:09 (IST)26 Jul 2020
कोविड-19 : ब्रिटेन ने स्पेन को सुरक्षित देशों की सूची से हटाया

ब्रिटेन ने लोगों को स्पेन की यात्रा न करने की सलाह दी है और कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद स्पेन को यात्रा के लिहाज से सुरक्षित देशों की सूची से हटा दिया है। परिवहन विभाग ने शनिवार देर शाम एक बयान जारी कर चेतावनी दी कि स्पेन में छुट्टियां बिताकर लौट रहे व्यक्तियों को खुद को पृथक-वास में रखना होगा। विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘संक्रमित मामलों के स्तर पर पिछले हफ्ते से लेकर अब तक हुए बदलाव के बाद स्पेन को उन देशों की सूची से हटा दिया गया है जहां से ब्रिटेन पहुंचने पर लोगों को खुद को पृथक करने की आवश्यकता नहीं होती थी।’’

09:57 (IST)26 Jul 2020
एंबुलेंस चालक ने 6 Km दूर अस्पताल पहुंचाने के लिए कोरोना मरीज से 9,200 रुपये मांगे

यहां एक एंबुलेंस चालक ने कोविड-19 से ग्रसित दो बच्चों और उनकी मां को अपने वाहन से कथित तौर पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया क्योंकि वे शहर के दो अस्पतालों के बीच की छह किलोमीटर की दूरी के लिए मांगे जा रहे हद से ज्यादा पैसे नहीं दे सकते थे। हालांकि, लड़कों के पिता ने बताया किडॉक्टरों के हस्तक्षेप के बाद, चालक 2,000 रुपये पर माना।

09:51 (IST)26 Jul 2020
मेरठ में एसआई, कारोबारी समेत कोविड-19 के 33 नए मरीज

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शनिवार को कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आज मिले 33 मरीजों के बाद मेरठ जनपद में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्‍या 1943 हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि मेरठ में एक तरफ जहां इस महामारी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है दूसरी तरफ वहीं ठीक होने वालों की संख्या भी उससे कहीं अधिक रफ्तार से बढ़ रही है। मसलन आज 33 नए मरीज मिले जबकि 71 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी।