India-China Clash: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार (13 दिसंबर 2022) को लोकसभा में बयान द‍िया। रक्षा मंत्री स‍िंंह ने कहा कि हमारे किसी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है, न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है।

इससे पहले राजनाथ स‍िंंह (Rajnath Singh) ने इस मसले पर अपने आवास पर बैठक बुलाई थी। इस हाई लेवल बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी संसद स्‍थ‍ित अपने दफ्तर में तवांग में हुई भारत-चीन झड़प पर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मीटिंग की।

Tawang Clash पर लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Tawang) में चीनी सेना से झड़प के मसले पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोपहर 12 बजे लोकसभा (Lok Sabha) में ल‍िखि‍त बयान पढ़ा। उन्होंने कहा, “9 दिसंबर को तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में PLA के सैनिकों ने अतिक्रमण किया और यथास्थिति को बदलने का प्रयास किया। इस प्रयास का हमारे सैनिकों ने दृढ़ तरीके से सामना किया। हमारे सैनिकों ने बहादुरी से पीएलए को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें अपनी पोस्ट पर वापस जाने के लिए मजबूर किया।”

India-China Clash में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को चोटें आईं

लोकसभा में रक्षा मंत्री ने कहा, “इस मामले को राजनयिक माध्यमों से चीन के साथ भी उठाया गया है। मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेनाएं हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसे चुनौती देने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए तैयार हैं।” राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “इस आमने-सामने की लड़ाई में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को चोटें आईं। मैं इस सदन को बताना चाहता हूं कि हमारे किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई या उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। भारतीय सैन्य कमांडरों के समय पर हस्तक्षेप के कारण, पीएलए सैनिक अपने स्थान पर पीछे हट गए हैं।”

तवांग में हुई झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस घटना के पश्चात क्षेत्र के स्थानीय कमांडर ने 11 दिसंबर 2022 को अपने चीनी समकक्ष के साथ स्थापित व्यवस्था के तहत एक फ्लैग मीटिंग की और इस घटना पर चर्चा की।

China को सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहा गया

रक्षा मंत्री ने लोकसभा में कहा, “चीनी पक्ष को इस तरह के एक्शन के लिए मना किया गया और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहा गया। इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है।” उन्होंने कहा, “मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेनाएं हमारी भौमिक अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इसके खिलाफ किसी भी प्रयास को रोकने के लिए सदैव तत्पर हैंI मुझे विश्वास है कि यह सदन हमारी सेनाओं की वीरता और साहस को एक स्वर से समर्थन देगा।”

China ने दी ये प्रतिक्रिया

वहीं, भारत-चीन सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश में हुई झड़प पर चीन का कहना है कि संघर्ष की खबरों के बाद भारत सीमा पर स्थिति स्थिर है। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की तरफ से यह प्रतिक्रिया सामने आई है।

Indo-China Clash in Tawang: नौ द‍िसंबर को हुई थी भारत-चीन की सेना में झड़प

अरुणाचल प्रदेश में 9 दिसंबर 2022 की सुबह लगभग 3 बजे पूर्वी तवांग में यांग्त्से के पास भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई। दोनों तरफ के सैनिकों ने एक-दूसरे को लाठी और डंडों से पीटा। जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ के कई सैनिक जख्मी हैं। LAC के पास उस रात लगभग 300 चीनी सैनिक भारतीय पक्ष में आ गए थे।