भारत चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि मोदी सरकार की कायरता की कीमत पूरा भारतवर्ष चुकाएगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,  चीन ने हमारी जमीन ले ली है और भारत सरकार चेम्बरलेन की तरह व्यवहार कर रही है। इससे चीन और आगे बढ़ेगा। भारत को भारत सरकार की कायरतापूर्ण कार्रवाइयों के कारण बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें राजनाथ सिंह कह रहे हैं ” बातचीत के जरिए इस समस्या का हल निकलेगा या नहीं यह पता नहीं है लेकिन हमारी जमीन का एक भी इंच दुनिया की कोई ताकत नहीं ले सकती है।” बता दें कि पीएम मोदी ने भी लद्दाख दौरे के दौरान कुछ ऐसा ही बयान दिया था। चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार के जवाबों और इस मुद्दे के निपटने के तरीकों को लेकर कांग्रेस नाखुश है और वह मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रही है।

राहुल गांधी का “चेम्बरलेन” संदर्भ पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री नेविल चेम्बरलेन का था। जिन्होंने 1930 के दशक में हिटलर और नाजी जर्मनी के प्रति तुष्टिकरण की नीति का अनुसरण किया था। इस नीति को कई लोगों ने एक बीमार सलाह के रूप में देखा था,  इस नीति के तहत हिटलर को  समझौतों के तहत अपने क्षेत्र का विस्तार करने की अनुमति दी। इन हिस्सों में सूडोसेनलैंड, चेकोस्लोवाकिया के जर्मन-भाषी हिस्से शामिल थे।

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने भारत को कमजोर कर दिया है।देश आर्थिक रूप से संकट में है और विदेश नीति भी संकट के दौर में है। पड़ोसियों से रिश्ते खराब हैं, इसी वजह से चीन ने यह निर्णय लिया की भारत के विरुद्ध कार्यवाही करने और आक्रामक होने का यही सबसे सही समय है।