विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के घटक दलों की बैठक मंगलवार को होगी। यह बैठक दोपहर तीन बजे दिल्ली के अशोका होटल में होगी। इस मीटिंग में अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट के बंटवारे, साझा जनसभाओं और नए सिरे से रणनीति बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सकारात्मक एजेंडा तय करने, सीट के बंटवारे, नए सिरे से रणनीति बनाने, और साझा जनसभाओं को लेकर मुख्य रूप से चर्चा संभव है। वहीं, बीजेपी ने इस मीटिंग को लेकर एक वीडियो जारी किया है।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “आज I.N.D.I. अलायंस की मीटिंग में क्या होगा? ये देखिए ट्रेलर।” इस वीडियो में एक फिल्म के सीन को दर्शाया गया है जिसमें एक्टर बता रहे हैं कि इस मीटिंग में क्या होगा। देखें वीडियो-
कांग्रेस का ‘Donate for Desh’ क्राउडफंडिंग कैंपेन
इस वीडियो में बीजेपी ने कांग्रेस का ‘Donate for Desh’ क्राउडफंडिंग कैंपेन पर भी निशाना साधा है। गौरतलब है कि कांग्रेस का क्राउडफंडिंग कैंपेन सोमवार को लॉन्च किया गया था। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को पार्टी के डोनेट फॉर देश कैंपेन की शुरुआत की। खड़गे ने इस दौरान 1 लाख, 38 हजार रुपये डोनेट भी किए। कांग्रेस ने मजाकिया अंदाज में कहा कि एक महीने की तनख्वाह चली गई। मल्लिकार्जुन ने महात्मा गांधी का उदाहरण भी दिया जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनता से दान लिया था।
इससे पहले कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस अभियान में 138, 1380 या 13800 रुपये का दान दे सकता है। वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस 138 साल की यात्रा का जश्न मना रही है इसलिए लोगों से 138 के गुणांक में चंदा देने की अपील की गई है।
इंडिया गठबंधन की बैठक
सूत्रों का कहना है कि ‘इंडिया’ गठबंधन जाति आधारित गणना, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों को भी आगे बढ़ा सकता है। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है। इंडिया गठबंधन की अब तक तीन बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी है।