भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल पर सभी की निगाहें हैं। कहा जाता है कि भारत में क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके रहते हर धर्म, हर वर्ग के लोग एक हो जाते हैं। यहां तक की राजनीति के मैदान में एक दूसरे पर हमलावर रहने वाले राजनीतिक दल भी। ऐसा ही नजारा एक्स पर तब दिखाई दिया जब बीजेपी ने मैच की शुरुआत में टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं। और लिखा “टीम इंडिया! हमें आप पर विश्वास है!”…बीजेपी के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने सहमति जताई और ट्वीट को दोबारा पोस्ट करते हुए लिखा, “यह सच है! जीतेगा इंडिया!”

क्या है यह एक तंज था?

ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह कांग्रेस पार्टी का इंडिया और भारत नाम के विवाद को लेकर भाजपा पर एक तंज था। गौरतलब है कि पिछले दिनों इंडिया गठबंधन के बनाए बनाए जाने के बाद देश का नाम भारत करने को लेकर मामला उठा था। G20 के दौरान भी ऐसी कई बातें कही गई थीं। अब भाजपा के इस ट्वीट के बाद ऐसा ही माना जा रहा है कि कांग्रेस ने भाजपा पर तंज करते हुए यह ट्वीट किया है।

पीएम मोदी भी स्टेडियम पहुंचेंगे

इंडिया- ऑस्ट्रेलिया महामुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी भी पहुंचेंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स भी फाइनल मैच देखने आ सकते हैं।

गृहमंत्री अमित शाह भी मैच देखने पहुंचे हैं। पीएम मोदी इससे पहले इसी साल मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। पीएम मोदी के अलावा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी यह मैच देखने पहुंचे थे। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया था। बॉलीवुड के कई सितारे भी यह मैच देखने स्टेडियम पहुंचे हैं, अभिनेता शाहरुख खान बीसीसीआई के सचिव जयशाह के साथ स्टेडियम में दिखाई दिए हैं।