उत्तर प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी नाम बदलने का सिलसिला देखा जा रहा है। बता दें कि राजस्थान के एक रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महेश नगर हाल्ट कर दिया गया है। इसका नाम पहले मियां का बाड़ा था। बता दें कि इससे पहले 2018 में राज्य के बाड़मेर जिले के बालोतरा इलाके में इस गांव का नाम बदलकर मियां का बाड़ा से महेश नगर हुआ था। लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला गया था।

नाम बदलने को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा, “स्टेशन के गांव का नाम 2018 में ‘मियां का बड़ा’ से बदलकर महेश नगर कर दिया गया था। लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम अभी तक परिवर्तन नहीं हुआ था। यह एक लंबी प्रक्रिया है।”

उन्होंने कहा कि किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलना तभी संभव है कि जब केंद्र और राज्य सरकार दोनों इसको लेकर सहमत होते हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी स्टेशन का नाम बदला गया हो। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने भी झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर कर दिया था।

वहीं 5 जून, 2018 को योगी सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सम्मान में रख दिया था। इसके अलावा पिछले साल 21 अक्टूबर को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या करने की घोषणा की थी।

इसके अलावा 2021 में मध्य प्रदेश में भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर गोंड शासक रानी कमलापति के नाम पर रखा गया था। वहीं 2018 में यूपी के रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सोनभद्र कर दिया गया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में ब्रिटिश काल के रेलवे स्टेशन का नाम केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया गया था।