‘न्यूज 18 इंडिया’ पर चल रहे एक शो में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद आपस में उलझ गए। आचार्य प्रमोद ने गौरव भाटिया से कहा कि थोड़ी किताब पढ़ लो। साथ ही उन्होंने कहा कि राफेल में करोड़ों खा सदाचारी बन रहे हो।
कांग्रेस पार्टी में कई राज्यों में चल रहे कलह पर चल रहे चर्चा के दौरान आचार्य प्रमोद ने कहा कि मुझे अपनी बात बोलने दें। गौरव भाटिया जी मैंने संविधान पढ़ा है आप भी किताब पढ़ लीजिए। हमेशा बोलते रहना ही अच्छी बात नहीं है। गौरव भाटिया ने उन्हें बीच में रोकने का प्रयास किया तो आचार्य प्रमोद ने कहा कि गौरव भाटिया जी आप सरकार हो सुन तो लो, हम तो जनता हैं।
गौरव भाटिया और आचार्य प्रमोद कृष्णम के बीच तीखी बहस. #आर_पार @AMISHDEVGAN @gauravbh @AcharyaPramodk pic.twitter.com/Oqjyban6pB
— News18 India (@News18India) July 6, 2021
गौरव भाटिया ने जवाब दिया कि आप भी तो गैरजिम्मेदार विपक्ष हैं।आचार्य प्रमोद ने कहा कि जिम्मेदार सरकार का यह व्यवहार अच्छा नहीं हैं। साथ ही आचार्य ने कहा कि तुम सदाचारी हो? राफेल में कितने करोड़ खाया उसके लिए जांच नहीं बैठा रहे हैं आप और यहां सदाचारी बन रहे हैं।
गौरव भाटिया ने कहा कि राफेल के मुद्दे पर जनता ने आपको लताड़ दिया। प्रमोद ने कहा कि विदेशों की अदालत जिस मुद्दे पर जांच बैठा रही है वो मुद्दा भारत में अछूता रह जाएगा? इसी शो में आचार्य प्रमोद ने कहा कि सात साल में पहली बार हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दबाव में हैं। अगर आप सिंधिया जी को मंत्रिपरिषद में जगह नहीं देंगे तो वो आपकी सरकार मध्यप्रदेश में जैसे बना है वैसे ही गिरा देंगे।
जवाब देते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के दबाव में विपक्ष आ गया है। आपकी पार्टी तो मृत पार्टी हो गयी है। प्रमोद ने कहा कि गौरव भाटिया हमारा दवाब आप पर नहीं है लेकिन सिंधिया जी का दवाब आप पर है।