बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर आजतक पर जारी एक शो में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा हंसने लगे। जब एंकर रोहित सरदाना ने उनसे हंसने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता मनोजीत जी की उत्तेजना देखकर मुझे हंसी आ रही है। अभी किसी भी प्रकार की कोई उत्तेजना की आवश्यकता नहीं है।

शो के दौरान टीएमसी नेता मनोजीत मंडल बीजेपी पर आरोप लगा रहे थे कि 303 सांसद होने के बाद भी बीजेपी वाले धर्म के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं। एंकर रोहित सरदाना ने टीएमसी नेता सवाल पूछा कि क्या उनके पास 303 सांसद हैं इस कारण ही ममता दीदी को पत्र भेजना पड़ा सभी दलों को? जब इन तमाम सवालों का जवाब टीएमसी नेता दे रहे थे तो संबित पात्रा हंस रहे थे। एंकर ने पात्रा से पूछा कि आप क्यों हंस रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मनोजीत दा पढ़े लिखे हैं लेकिन इनकी उत्तेजना को देखकर मुझे हंसी आ रही है।

एकंर ने संबित पात्रा से पूछा कि ममता ने जब अपना गोत्र बताया था तो उसमें रोहिंग्या नहीं आए थे। वो गिरिराज सिंह लेकर आए थे। इसपर पात्रा ने कहा कि टीएमसी नेता उत्तेजित हो गए थे जबकि उत्तेजित होने की कोई जरूरत नहीं थी। पात्रा की बात सुनकर मनोजीत मंडल भड़क गए उन्होंने कहा कि ये मेरे बात करने का अंदाज है आप व्यक्तिगत स्तर पर जा रहे हैं। एंकर के समझाने के बाद मनोजीत मंडल शांत हुए।

उन्होंने कहा कि ये लोग क्या बोलते हैं राम का नाम लेकर हम लोग मर्डर करते हैं? कौन लोग करते हैं मर्डर? आपने में हिम्मत हैं? ममता बनर्जी में हिम्मत है ये बोलने का कि कुछ लोग अल्लाह के नाम पर गला काट देते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि ये जो हार बता रहे हैं ये हार का डर है। पहले ये लोग कहते हैं कि evm खराब है। बाद में कहते हैं कि चुनाव आयोग गलत है। इस क्रोनोलॉजी को समझने की जरूरत है। बाद में येे लोग मंदिर जाते हैं, अंतिम में ये लोग अपना गोत्र बता देते हैं।