दिल्ली में मंगलवार को भी कोहरे और स्मॉग की चादर छाई रही। दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने पहले भी येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह और शाम मध्यम से घना कोहरा हो सकता है। इस बीच दिल्ली में AQI की स्तिथि भी ख़राब है। पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कुछ राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकेरल और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
महाराष्ट्र में भी अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि गुजरात में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
Weather Update: अब कोहरा बढ़ाएगा मुसीबत, IMD ने आपके राज्य को लेकर जताया यह अनुमान
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चार बार पत्र लिखकर कृत्रिम बारिश कराने के लिए ‘क्लाउड सीडिंग’ की मंजूरी मांगी है। इससे प्रदूषण से राहत मिल सकती है।
वायु प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ''पूरा उत्तर भारत मेडिकल इमरजेंसी की चपेट में है। भारतीय जनता पार्टी सरकार को इस तरह से देश के लोगों की जान खतरे में डालने का अधिकार नहीं है। दिल्ली सरकार अपने स्तर पर जो भी काम कर सकती है, कर रही है। केंद्र सरकार इस तरह चुप नहीं रह सकती।''
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अभी दिल्ली में जो स्मॉग है, वह पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ खिसक सकती है। वहीं मध्यप्रदेश में भी तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है।
जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फबारी होने लगी है। अगले दो-तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवा की गति तेज हो सकती है। इससे तापमान गिरेगा और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को स्मॉग से राहत मिल सकती है।
तमिलनाडु के कई इलाकों में मंगलवार सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग ने ऐसा अनुमान पहले ही जताया था। इसके अलावा आज दिनभर बारिश हो सकती है।
इस बीच दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 के पार पहुंच गया है। दिल्ली के अशोक विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, द्वारका में AQI 500 के पार पहुंच चुका है।
राजस्थान के अजमेर में ठंडक बढ़ गई है। अजमेर के कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है। इस दौरान लोग सड़क किनारे अलाव तापते हुए दिखाई दिए।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। कर्तव्य पथ और आसपास के इलाके धुंध की परत में ढके हुए हैं।
दिल्ली में मंगलवार को भी कोहरे और स्मॉग की चादर छाई रही। मौसम विभाग ने पहले भी येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह और शाम मध्यम से घना कोहरा हो सकता है।
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक बढ़ने के साथ ही एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है। दिल्लीवासियों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है, ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि एयर प्यूरीफायर और मास्क की मांग बढ़ गई है, क्योंकि कई निवासी इन उपकरणों को अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक मानते हैं।
इंदिरापुरम स्थित डीलरशिप एयर एक्सपर्ट इंडिया के मालिक विजेंद्र मोहन ने कहा कि वायु प्रदूषण के ‘गंभीर’ स्तर को पार करने के बाद उनके एयर प्यूरीफायर की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, “पहले हम प्रतिदिन करीब 20 प्यूरीफायर बेचते थे, कभी-कभी तो दो दिन में भी। अब यह संख्या दोगुनी होकर प्रतिदिन 40 हो गई है। एयर प्यूरीफायर घरों के लिए जरूरी हो गए हैं और मुझसे रोजाना 150 से ज्यादा इस संबंध में पूछताछ के लिये संपर्क कर रहे हैं।”
आज का मौसम LIVE: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने एक सफल प्रयोग किया है और बिजली के खंभों पर एंटी स्मॉग मिस्ट सिस्टम लगाया गया है। उप राज्यपाल ने बताया कि यह सिस्टम धुंध को कैच कर लेता है।
आज का मौसम LIVE: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को बहुत अधिक खराब हो गई और द्वारका, मुंडका तथा नजफगढ़ जैसे क्षेत्रों में दोपहर के समय अधिकतम वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की घनी चादर छाने से लोगों ने खुजली और आंखों से पानी आने की शिकायत की। सोमवार को सुबह आठ बजे यहां का एक्यूआई 484 दर्ज किया गया। एक्यूआई इस मौसम में अब तक के सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है।
आज का मौसम LIVE: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर होने के चलते चिकित्सा आपात स्थिति पैदा हो गयी है लेकिन केंद्र अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है।
आज का मौसम LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली NCR में शामिल राज्यों से कहा कि वे खतरनाक प्रदूषण स्तर को देखते हुए कक्षा 12 तक की फिजिकल क्लास आयोजित करने पर निर्णय लें।
आज का मौसम LIVE: 19 नवंबर मंगलवार को दिल्ली में मौसम कैसा रहेगा?- IMD के अनुमान जताया है कि मंगलवार को आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय नॉर्थ वेस्ट दिशा से हवा चलने की संभावना है, जिसकी स्पीड 05 किमी प्रति घंटे से कम होगी। सुबह के समय धुंध/घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके बाद हवा की गति बढ़ जाएगी। शाम और रात के समय नॉर्थ वेस्ट दिशा से हवा की गति 08 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। शाम/रात में धुंध/हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है।
आज का मौसम LIVE: पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों में आज बहुत ज्यादा कोहरे की स्थिति देखी गई। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रही। इसके अलावा दिल्ली, चंडीगढ़ और वेस्ट मध्य प्रदेश के आइसोलेटेड पॉकेट्स में विजिबिलिटी 51-200 मीटर रही।
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "इस समय पूरा भारत आपदा से गुजर रहा है। हमें राजनीति से ऊपर उठकर प्रदूषण को देखना होगा और भाजपा को भी इसे गंभीरता से लेना होगा। प्रदूषण ऐसा विषय नहीं है जिसके लिए आप आम आदमी पार्टी को दोषी नहीं ठहरा सकते। इस समय पूरा उत्तर भारत भयंकर पराली जलाने की चपेट में है। भाजपा को समझना होगा कि केंद्र में उनकी सरकार है... इतने सालों से केंद्र में उनकी सरकार क्या कर रही है? आम आदमी पार्टी को दोष देने के बजाय केंद्र सरकार क्या कर रही है? उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए, सिर्फ बयानबाजी से क्या हासिल होगा?"
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है, ''दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ने के बाद हमने GRAP IV को लागू करने के लिए दोपहर 12 बजे संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. लेकिन लापरवाही इतनी है कि प्रदूषण स्तर बढ़ने के बावजूद इतने खतरनाक स्तर पर, कोई भी वरिष्ठ अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचा, न ही एमसीडी आयुक्त या प्रमुख सचिव, पीडब्ल्यूडी या विशेष आयुक्त यातायात या विभिन्न बैठकों के प्रमुख एचओडी बैठक के लिए पहुंचे
दिल्ली की CM आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति कर रही है लेकिन उसने हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। इन सभी राज्यों में भाजपा की सरकार है। उन्होंने आम आदमी पार्टी शासित पंजाब की सराहना करते हुए कहा कि यह एकमात्र राज्य है जहां पराली जलाने के मामलों में काफी कमी आई है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा शासित राज्यों में पराली जलाने के मामले बढ़ गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार के वकील ने मामले की सुनवाई की शुरुआत में पीठ से कहा कि ग्रैप का चौथा चरण सोमवार से लागू कर दिया गया है और भारी वाहनों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिस पर जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने वकील से कहा, ‘‘जैसे ही एक्यूआई 300 से 400 के बीच पहुंचता है, तो चौथा चरण लागू करना पड़ता है। आप ग्रैप के चौथे चरण को लागू करने में देरी करके इन मामलों में जोखिम कैसे उठा सकते हैं।’’ SC ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उपायों को लागू करने का अनुरोध करने वाली याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने पर 14 नवंबर को सहमति व्यक्त की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताने को कहा। अदालत ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए जाने वाले निवारक कदमों में कटौती करने के लिए न्यायालय की पूर्व अनुमति लेनी होगी। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह GRAP के चरण-4 के तहत उठाए जाने वाले निवारक कदमों में कटौती की अनुमति नहीं देगा, भले ही AQI 450 से नीचे आ जाए।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पराली जलाने के कारण एयर क्वालिटी के खतरनाक स्तर तक खराब होने के कारण उत्तर भारत चिकित्सकीय आपात स्थिति का सामना कर रहा है।
सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण पर चल रही सुनवाई के दौरान अदालत ने कई तीखे सवाल किए। SC ने सवाल किया की GRAP-4 लागू करने में 3 दिन की देरी क्यों की गयी?
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "दिल्ली में AQI बढ़ते जा रहा है... यह चिंताजनक स्थिति है... इसके लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं... जिनके कारण दिल्ली के लोग आज जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं..."
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण के कारण स्थिति भयावह, चिंताजनक है और दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या है। इसकी जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है, उन्हें 10 साल का हिसाब देना होगा।"
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के निकम्मेपन के कारण, हम यह दिन देख रहे हैं जब दिल्ली में जहरीली हवा है... पिछले 10 सालों में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिसके कारण आज दिल्ली जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है। इसकी जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी सरकार और अरविंद केजरीवाल की है जिन्होंने पिछले 10 सालों में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।"
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "दिल्ली हर दिन वायु प्रदूषण के मामले में नए रिकॉर्ड बना रही है... आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने इसमें कुछ नहीं किया, उन्होंने सिर्फ राजनीति की। पहले वे पंजाब की पराली को दोष देते थे लेकिन जब वे पंजाब में सत्ता में आए, तो मौन हो गए... यमुना का पानी इतना प्रदूषित है... अब भाजपा नहीं बल्कि कैलाश गहलोत कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी प्रदूषण और यमुना पर विफल रही है... कैलाश गहलोत का इस्तीफा आम आदमी पार्टी के राजनीतिक रूपांतरण का सबूत है।
वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली में, कक्षा 9 और कक्षा 11 तक के सभी छात्रों के लिए क्लासेज आज से अगले आदेश तक बंद कर दी गईं। स्कूलों के प्रमुखों को अगले आदेश तक इन कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑनलाइन मोड में कक्षाएं सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है। कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए क्लासेज फिजिकल मोड में जारी रहेंगी।
शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि नौवीं और 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं अगले आदेश तक न हों। शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘दिल्ली में शिक्षा निदेशालय, एमसीडी (दिल्ली नगर निगम), एनडीएमसी (नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद) और डीसीबी के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व गैर-सहायता प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि नौवीं और 11वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों के लिए स्कूल 18 नवंबर से अगले आदेश तक बंद कर दिये जाएं।’’ परिपत्र के मुताबिक, 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं जारी रहेंगी।