Weather Forecast: देश में मानसून धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है लेकिन IMD का अनुमान है कि लौटते मानसून में भी देश के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान का दौर देखने को मिल सकता है। IMD के लेटेस्ट पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को महाराष्ट्र के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं, राजधानी मुंबई में भी भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को अगले 12 घंटे तक बारिश को लेकर सावधान रहने की सलाह दी गई है।
दरअसल, अपने ताजा पूर्वानुान में IMD ने कहा है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई, पालघर, नंदुरबार, धुले, जलगांव, सोलापुर और सतारा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
अगले एक हफ्ते में कहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र के कोंकण से लेकर गोवा के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा महाराष्ट्र के मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा जैसे इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा गुजरात के सौराष्ट्र से लेकर कच्छ में अगले तीन-चार दिनों में बारिश हो सकती है।
दिल्लीवालों को गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, आज IMD ने जताई बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 से 27 मई के बीच कोंकण, गोवा, गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा गुजरात के विदर्भ इलाके से लेकर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा तीन दिनों तक मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने किया सावधान
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है और साथ ही मुंबई के समंदर में हाइटाइड की संभावना भी जताई है। IMD के अनुसार भारी बारिश के चलते यातायात भी प्रभावित हो सकता है, जिसके चलते लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी गई है, साथ ही उन्हें बाहर निकलने पर सतर्क रहने को कहा गया है।
IMD द्वारा जारी रेड अलर्ट चेतावनी के मद्देनजर,सभी एसी (सहायक आयुक्त) से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है कि वार्ड के एक कार्यकारी अभियंता को वार्ड नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
