उत्तर भारत के राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी वेस्ट, राजस्थान अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है। सोमवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहे और लुटियंस दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी कुछ भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान जताया है।
IMD Weather Forecast Today 26 जून LIVE: यहां जानें कैसे रहेगा आज का मौसम
बात अगर बंगाल की करें तो यहां बंगाल की खाड़ी से पैदा होने वाली नमी के कारण पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि संभावित बारिश के कारण दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भूस्खलन और तीस्ता, जलढाका, संकोश और तोरसा जैसी नदियों के जलस्तर में वृद्धि की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा राजस्थान के कई इलाकों में आज भी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान कई इलाकों के बारिश में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: यहां पढ़े आज के मुख्य समाचार
मानसून से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें जनसत्ता.कॉम के साथ
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जून LIVE: दक्षिण बंगाल में मानसून आने के बावजूद बारिश नहीं हो रही है। दक्षिण बंगाल में जून में 72 प्रतिशत बारिश की कमी महसूस की गई। वहीं उत्तर बंगाल में 64 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जून LIVE: आज (25 जून) कोंकण समेत पश्चिमी महाराष्ट्र में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विदर्भ में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोंकण के रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जून LIVE: भोपाल, छिंदवाड़ा, सागर, ग्वालियर समेत कई जगहों पर बारिश हुई है। भोपाल और इंदौर समेत 43 जिलों में तेज हवाएं और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून पहले ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खंडवा, बुरहानपुर समेत प्रदेश के 32 जिलों में पहुंच चुका है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जून LIVE: पिछले कुछ दिनों से गर्मी से राहत मिलने के बाद दिल्ली में आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, पिछले तीन-चार दिनों में हुई हल्की बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है। दिल्ली में जल्द ही मानसून आने वाला है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जून LIVE: गर्मी की मार से बेहाल हिमाचल प्रदेश कके लोगों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश में अगले तीन से चार दिन मे मानसून दस्तक देगा। इससे हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 28 जबव से भारी बारिश शुरू हो जाएगी।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जून LIVE: राजस्थान को तपती गर्मी से राहत मिली है। राजस्थान में मानसून (Monsoon) की एंट्री हो गई है। इससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जून LIVE: यूपी में तेज बारिश होने की संभावना से एक तरफ तो गर्मी से आम लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन दूसरी तरफ कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका से खतरा भी बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर देहात, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, कानपुर नगर, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिर सकती है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जून LIVE: अरुणाचल प्रदेश के लेपारादा जिले में भारी बारिश के कारण कई एकड़ कृषि भूमि पर खड़ी फसलें जलमग्न हो गयी हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन से सियांग जिले में आलो-पैंगिन पासीघाट सड़क अवरुद्ध हो गयी।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जून LIVE: मौसम विभाग ने बताया है कि राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा हल्की वर्षा और हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जून LIVE: मौसम विभाग का कहना है कि कम से कम नौ राज्यों में मानसून पहुंचने वाला है। इससे इन राज्यों में तापमान कम होने और तेज गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जून LIVE: बंगाल की खाड़ी से पैदा होने वाली नमी के कारण पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि संभावित बारिश के कारण दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भूस्खलन और तीस्ता, जलढाका, संकोश और तोरसा जैसी नदियों के जलस्तर में वृद्धि की चेतावनी जारी की गई है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जून LIVE: दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहने और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जून LIVE: मानसून यूपी के बार्डर पर पहुंच गया है। वाराणसी, मेरठ, मथुरा समेत 12 शहरों में सोमवार को तेज बारिश हुई। वृंदावन में सड़कों पर पानी भर गया। अमरोहा में आंधी के साथ 30 मिनट तक जोरदार बारिश हुई। बच्चे मस्ती करते नजर आए। लखनऊ में आंधी के बाद कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जून LIVE: मौसम विभाग के अनुसार, 25 जून को गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार में मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है। छिटपुट बारिश और हल्की गरज के साथ छींटे जारी रह सकते हैं। कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके अलावा ओडिशा, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जून LIVE: संभल में बूंदाबांदी के बाद मौसम सुहाना हो गया है, आसमान में छाई काली घटा के साथ तेज ठंडी हवाएं चल रही है और बीते कई दिनों से पड़ रहीं भीषण गर्मी से आम जनमानस को आज बरसात से राहत मिली है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जून LIVE: आईएमडी के मुताबिक ,मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और कर्नाटक के घाट क्षेत्रों में अगले पांच दिनों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जून LIVE: बंगाल की खाड़ी से पैदा होने वाली नमी के कारण पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि संभावित बारिश के कारण दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भूस्खलन और तीस्ता, जलढाका, संकोश और तोरसा जैसी नदियों के जलस्तर में वृद्धि की चेतावनी जारी की गई है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जून LIVE: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, केरल एवं माहे में 24-26 जून, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जून LIVE: भारतीय मौसम विभाग ने तटीय कर्नाटक में 24-26 जून, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना जताई है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मे भी तेज बारिश देखने को मिली है। लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत मिली है। इतना ही नहीं, यूपी के कई हिस्सों में बारिश हुई है।
हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को दोपहर बाद बादल जमकर बरसे। शहर की गलियां पानी से लबालब हो गई। वहीं गर्मी ये परेशान बच्चे व अन्य बारिश के पानी में नहाते हुए दिखाई दिए। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं।
IMD ने सोमवार को जानकारी दी है कि अगले पांच दिनों तक बिहार, झारखंड और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इन दिनों में कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल में बारिश हो सकती है।
ग्रेटर नोएडा में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। IMD के मुताबिक अगले 2 घंटे में दिल्ली-एनसीआर के द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू के अलग-अलग स्थानों व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है।
IMD का कहना है कि अगले 3-4 दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून के बढ़ने के लिए उत्तरी अरब सागर, गुजरात राज्य, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के बचे हुए हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में स्थितियां अनुकूल हैं।
दिल्ली-एनसीआर को लू अब परेशान नहीं करेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि लगातार बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी से मौसम सामान्य बना रहेगा। इस बीच रविवार को भी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। 40 दिन तक लगातार झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों को राहत मिली है। हल्के बादलों की मौजूदगी और बूंदाबांदी के चलते अब मौसम ने लोगों को राहत दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में सोमवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विदर्भ क्षेत्र में अगले चार दिनों के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
24 जून के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही चेतावनी जारी करते हुए आईएमडी ने पश्चिमी यूपी के अलग-अलग जगहों पर लू चलने की संभावना जताई है।