दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि सोमवार सुबह हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी। यूपी और बिहार में भी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह, 15 से 17 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 15 जुलाई से 16 जुलाई तक मध्य महाराष्ट्र के साथ-साथ कोंकण, गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी। इसके अलावा कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में 15 जुलाई को बारिश होगी। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
महाराष्ट-कर्नाटक समेत पांच राज्यों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम की अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 15 जुलाई LIVE: उत्तर बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी रहेगी। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में गरज के साथ हल्की मध्यम बारिश की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 15 जुलाई LIVE: महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश और आंधी के बीच ठाणे के भिवंडी इलाके में कामवारी नदी रविवार को उफान पर आ गई, जिससे किनारे रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया। भिवंडी में कामवारी नदी के पास सुल्तानिया गली झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ने से कई लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 15 जुलाई LIVE: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इधर रायपुर में आज दिन में रुक रूककर बारिश हुई। झमाझम बारिश से शहर थम सा गया था।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 15 जुलाई LIVE: पहाड़ी राज्यों में बारिश आफत बनती जा रही है। बारिश के चलते हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश के चलते लैंड स्लाइड का खतरा बढ़ गया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 15 जुलाई LIVE: इस हफ्ताह के अंत में मौसम बदलने की संभावना है। भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। मालदा समेत उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिले में बिजली गिरने की आशंका है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 15 जुलाई LIVE: मौमस विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश हो सकती है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 15 जुलाई LIVE: सोमवार को देश में मौजूदा मानसून की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा, ''गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक में आज और कल भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते पूरे पश्चिमी तट पर चार दिनों के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया गया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 15 जुलाई LIVE: मौसम विभाग (IMD) ने रत्नागिरी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रायगढ़, सिंधुदुर्ग, पुणे, सतारा, कोल्हापुर, परभणी, हिंगोली, अमरावती, वर्धा और यवतमाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई, ठाणे, पालघर और धुले के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 15 जुलाई LIVE: आईएमडी ने कल यानी 16 जुलाई को 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पाली, जोधपुर, प्रतापगढ़, कोटा, जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर, टोंक, सिरोही, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, करौली, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, बांसवाड़ा और अजमेर शामिल हैं।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 15 जुलाई LIVE: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 3 घंटों में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में 50 किमी प्रति घंटे तक की तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट भारी बारिश और कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है। अन्य सभी जिलों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की सूचना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 15 जुलाई LIVE: हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी है और मौसम विभाग ने सोमवार को 'येलो अलर्ट' जारी किया है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। IMD ने कहा है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, लद्दाख, जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है। वहीं 17-18 जुलाई को बारिश में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। चुरू के राजलदेसर, टोंक और नागौर में भारी बारिश देखने को मिली है। इन इलाकों में मूसलाधार बारिश से नाले बहने लगे। राजलदेसर में पानी में अस्पताल डूब गया। टोंक में रविवार को सुबह तूफानी बारिश शुरू देखने को मिली। इससे टोंक शहर के हालात बिगड़ गए। वहीं नागौर में मूसलाधार बारिश जारी है। वहां इस मानसून की यह पहली जोरदार बारिश बताई जा रही है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। जुलाई से उत्तर प्रदेश में मानसून झूमकर बरस रहा है। नेपाल में हो रही बारिश की वजह से प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश में अच्छी बरसात की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के तराई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी के साथ ही गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर आदि में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी 16 जुलाई को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा 17 जुलाई को भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 20 जुलाई को बहुत हल्की से हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने यूपी में अगले 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15 और 18 जुलाई को भारी बारिश की संभावनाएं हैं। वहीं 15, 17 और 18 जुलाई को ओडिशा, 15 जुलाई को बिहार, सिक्किम और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिम राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और दिल्ली में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
दिल्ली के चांदनी चौक, सिविल लाइन्स, जनपत, पंडित पंत मार्ग और नॉर्थ एवेन्यू समेत कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं नोएडा के भी कई इलाकों में बारिश देखने को मिली है। बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए। सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में भी बारिश हुई। नोएडा में भी पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने लोगों को परेशान किया था। आज बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है।
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए कोंकण और गोवा, केरल, कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, इस हफ्ते 14-16 जुलाई के दौरान, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक बारिश लोगों को परेशान करेगी। इन राज्यों के लिए मौसम विभाग की ओर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग की ओर से आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों ऐसा ही मौसम रहने के आसार है।
मौसम विभाग ने कई राज्यों में अगले 4 से 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी-यूपी, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अगले 4 से 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली में लोगों को और उमस भारी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने 17 जुलाई तक बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 और 16 जुलाई तक मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भारी बारिश हो सकती है। IMD ने 15 जुलाई से 17 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान लगाया है, जबकि उत्तर प्रदेश में15 जुलाई से 17 जुलाई तक भारी बारिश होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। हालांकि लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान करेगी।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आने वाले पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। वहीं इस दौरान दिन के समय उमस भरी गर्मी बनी रहने की आशंका है।
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। करीब 20 सेमी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 14-16 जुलाई 2024 को कोंकण और गोवा में बारिश हो सकती है। दोनों इलाकों में पहले से ही बारिश के कारण लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त है।
देश के कई राज्यों में बारिश से बुरा हाल है। इस बीच 14-15 जुलाई 2024 को आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक में भी मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: राजस्थान में चल रही मानसून की बारिश ने आज चूरू के राजलदेसर, टोंक और नागौर में रौद्र रूप दिखाया तो लोग सहम गए। इन इलाकों में मूसलाधार बारिश से नाले परनाले बह निकले।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: मौसम विभाग ने 14 से 18 जुलाई के दौरान गुजरात रीजन में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, सौराष्ट्र और कच्छ में 14 और 15 जुलाई को भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश ने जोरदार दस्तक दी है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज एक बार फिर राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। विदर्भ, कोंकण, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।