IMD Weather Forecast: देश में मानसून सक्रिय है और झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में पूर्वोत्तर के समेत कई राज्यों में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है। असम में निचले इलाकों को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है और कई नदियां खतरे के निशान पर पहुंच चुकी हैं। वहीं भारी बारिश के चलते ही महाराष्ट्र में भी लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन जलभराव की समस्या के चलते उनका घर से बाहर निकलना तक दूभर हो गया है। इसके चलते सड़क से लेकर रेल और हवाई यातायात तक प्रभावित हुआ है। मुंबई के निचले इलाकों में भी भारी बारिश के चलते सड़के पानी से लबा-लब भरी हुई है, जो कि लोगों के लिए मुश्किलों का सबब बन रहा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार राजस्थान हरियाणा मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते कई इलाकों में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम से जुड़ी खबरों से अपडेटेड रहने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता के साथ…
आज का मौसम 7 जुलाई LIVE: असम में बारिश के बीच नदियों में उफान के चलते बाढ़ की स्थिति बनती नजर आ रही है, जिसके चलते निचले स्थानों में लोगों को अपना आशियाना तक छोड़ना पड़ रहा है। कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है।
आज का मौसम 7 जुलाई LIVE: अगले दो दिनों में उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बरसात की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 9-10 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
आज का मौसम 7 जुलाई LIVE: महाराष्ट्र में मानसूनी बारिश के चलते रेलवे भी प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते मुंबई लोकल की रफ्तार भी सुस्त हो गई है और यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है