IMD Weather Forecast: देश में मानसून सक्रिय है और झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में पूर्वोत्तर के समेत कई राज्यों में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है। असम में निचले इलाकों को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है और कई नदियां खतरे के निशान पर पहुंच चुकी हैं। वहीं भारी बारिश के चलते ही महाराष्ट्र में भी लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन जलभराव की समस्या के चलते उनका घर से बाहर निकलना तक दूभर हो गया है। इसके चलते सड़क से लेकर रेल और हवाई यातायात तक प्रभावित हुआ है। मुंबई के निचले इलाकों में भी भारी बारिश के चलते सड़के पानी से लबा-लब भरी हुई है, जो कि लोगों के लिए मुश्किलों का सबब बन रहा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार राजस्थान हरियाणा मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते कई इलाकों में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम से जुड़ी खबरों से अपडेटेड रहने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता के साथ…
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: आईएमडी ने सोमवार को कहा कि मुंबई में कल यानी 9 जुलाई तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और तटीय कर्नाटक में भी अलग-अलग जगहों पर ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया है।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो-तीन दिन जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में गरज के साथ में बारिश होने के आसार हैं। वहीं, सोमवार को शेखावाटी क्षेत्र व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: राज्य में भारी बारिश हुई है। कोंकण समेत मुंबई में भी भारी बारिश हो रही है। इससे कोंकण और मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अगले कुछ घंटों में पुणे, सतारा, सांगली, सोलापुर जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है। साथ ही गरज और चमक के साथ मध्यम बारिश का भी अनुमान है।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: आईएमडी ने पुणे और सतारा जिलों के घाट क्षेत्रों, जिनमें वाई और महाबलेश्वर के हिल स्टेशन भी शामिल हैं, के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भारी बारिश के अलर्ट का आज लगातार चौथा दिन है। भोपाल में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शिवपुरी के चितौरा गांव में बारिश का पानी घरों में घुस गया है। गांव वालों ने बताया कि यहां सड़क तो बना दी गई, लेकिन जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गई। जब भी भारी बारिश होती है, तो हमारे घरों में पानी भर जाता है।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, अमरोहा, मुरादाबाद, फरुखाबाद, संभल, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बदायूं, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: उत्तरी बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, दक्षिणी ओडिशा, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: मौसम विभाग ने 8 जुलाई को दो जिलों लाहुल स्पीति और किन्नौर में ग्रीन अलर्ट जारी किया है। वहीं, अन्य जिलों चंबा, कांगड़ा, यूएनए, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, शिमला, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन में येलो अलर्ट है।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर बारिश हुई। आज भी राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 61.6 MM बारिश सिवानी में हुई थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी अगले 4 दिनों तक राज्य के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार और ओडिशा के में 9 से 12 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है। बिहार में में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति है। वहीं कई जिलों में मुश्किलें अभी और भी बढ़ सकती हैं।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: मौसम विभाग के अनुसार, आज दोपहर 1 बजकर 57 मिनट पर हाईटाइड की संभावना जताई गई है। इस दौरान समुद्र से उठने वाली लहरों की ऊंचाई 4.40 मीटर तक हो सकती है, जिसके चलते मौसम विभाग ने लोगों को समंदर से दूर रहने की सलाह दी है।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, कश्मीर लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज और कल भारी बारिश हो सकती है। IMD ने कई जिलों में 8 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं, 9 और 10 जुलाई को बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: मुंबई में भारी बारिश के चलते यातायात प्रभावित हुआ है और कई किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिल रहा है। कई रेलवे ट्रैक्स पर पानी भरने के चलते डूब गए हैं जिसके चलते मुंबई लोकल का संचालन ठप भी हुआ है। वहीं कई रूट्स पर ट्रेन की रफ्तार घटाई गई है। इसके अलावा बीएमसी ने एहतियात के तौर पर स्कूल कॉलेज के फर्स्ट सेशन के लिए छुट्टियां घोषित की है।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: दिल्ली एनसीआर में आज भी भारी बारिश का अनुमान है और बादल आसमान में मंडरा रहे हैं। ऐसे में संभावना है कि आज दोपहर तक बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि पिछले काफी दिनों से दिल्ली एनसीआर में बारिश का मौसम तो बन रहा है, तो लेकिन अभी तक ज्यादा बारिश नहीं हुई है।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: मुंबई में भारी बारिश के चलते जलजमाव की समस्या बढ़ गई है। इसके चलते निचले इलाकों में पानी भर गया और लोगों को अपने वाहन तक ले जाने में समस्या होने लगी है।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: बारिश का पानी भरने के चलते सायन और भांडुप स्टेशनों पर सेंट्रल लाइन पर सेवाएं रुक गई थी, लेकिन ट्रैक से पानी हटने के बाद अब ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। भारी बारिश के बीच भांडुप स्टेशन पर भीड़ जमा हो गई थी।
आज का मौसम 8 जुलाई LIVE: दिल्ली में बारिश न होने के कारण 4 डिग्री बढ़ गया है। दिल्ली में 29 जून के बाद अच्छी बारिश खास नहीं देखने में मिली है। हल्की फुल्की बारिश ने राजधानी ने उमस बढ़ा दी है।
असम के प्रसिद्ध काजीरंगा पार्क में विनाशकारी बाढ़ के कारण अब तक कुल 129 जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा एक दम साफ हो गई है। इस साल सबसे कम एक्यूआई 56 दर्ज की गई है। इसके साथ ही जुलाई का पहला हफ्ता वायु गुणवत्ता के लिहाज से 'संतोषजनक' रहा है।
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में 7 और 8 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने संबंधी मौसम विभाग के अनुमान के मद्देनजर चारधाम यात्रा रविवार को अस्थायी रूप से रोक दी गई। गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
असम में रविवार को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी रही और करीब 24 लाख लोग इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं। बाढ़, भूस्खलन और तूफान के कारण अबतक 70 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में 7 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में इस दौरान बादल छाए रहेंगे। 11 जुलाई को अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''असम में बाढ़ के कारण कई परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और वे हमारे राहत शिविरों में आ गए हैं। आज मैं पलाशबाड़ी में ऐसे कुछ लोगों से मिला और उन्हें प्रधानमंत्री आवास के तहत नए घर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।''
मौसम विभाग ने आने वाले हफ्ते के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि अब दिल्ली में तापमान बढ़ने की संभावना है, जिससे हवा में नमी का स्तर बढ़ जाएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था, हालांकि शहर में बारिश नहीं हुई, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे।
आज का मौसम 7 जुलाई LIVE: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों में पश्चिमी तट, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।