IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 15 नवंबर: दिल्ली में मौसम का मिजाज लगातार तीसरे दिन बदलता नजर आ रहा है। घने कोहरे की चादर ने राजधानी को ढक लिया है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है। आज सुबह 6 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 432 दर्ज किया गया, जो गंभीर स्थिति की ओर इशारा करता है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट कमीशन ने दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार सुबह 8 बजे से ग्रैप 3 लागू (Graded Response Action Plan) कर दिया है। दिल्ली में पांचवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर अगले निर्देश तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे। मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को यह बात कही। कोहरे और प्रदूषण के इस मिश्रण का असर हवाई और रेल सेवाओं पर भी पड़ा है, जिससे यातायात में रुकावटें आई हैं। देश के उत्तरी हिस्सों में भी मौसम तेजी से बदल रहा है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों तक महसूस किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना है। ग्रैप 3 लागू होने से निर्माण और तोड़फोड़ के काम नहीं हो सकेंगे। जैसे बोरिंग और ड्रिलिंग, पाइलिंग वर्क, ओपन ट्रेंच सिस्टम के काम पर रोक रहेगी। सीवर लाइन, ड्रेनेज और इलेक्ट्रिक केबल के काम पर भी रोक लगा दी गई है। ईंट भट्ठे भी बंद रहेंगे। आरएमसी बैचिंग प्लांट, बडे़ वेल्डिंग वर्क और गैस कटिंग काम भी नहीं हो सकेगा।
ग्रैप के कितने फेज?
ग्रैप के कितने फेज?
- ग्रैप-1 तब लगाया जाता है जब AQI 201 से 300 यानी खराब स्थिति में पहुंच जाती है।
- ग्रैप-2 को लागू तब किया जाता है जब AQI 301 से 400 तक पहुंच जाता है।
- हवा की गुणवत्ता गंभीर रूप से खराब होने (AQI 401 से 450) पर ग्रैप-3 लगाया जाता है।
- AQI 450 से ज्यादा होने पर ग्रैप-4 लागू किया जाता है।
Delhi-NRC Pollution: मौसम विभाग की माने तो शनिवार को यूपी के पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में देर रात या सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा दिखाई दे सकता है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD का कहना है कि अगले 24 घंटे में यूपी के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है।
बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली-एनसीआर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण को लागू करने से प्रदूषण नियंत्रण में कुछ सुधार की उम्मीद है। जीआरएपी चरण III के हिस्से के रूप में पूरे दिल्ली-एनसीआर में प्राथमिक विद्यालय बंद करने और निर्माण पर अंकुश लगाने जैसे आपातकालीन प्रतिक्रिया उपाय लागू किए गए हैं।
दिल्लीवासियों को शुक्रवार की सुबह फिर धुंध भरी माहौल से जूझना पड़ा। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गिरकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में जैसे-जैसे कोहरा तेज हो राह है ठंड भी बढ़ती जा रही है। तापमान में गिरावट आ गई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 15 दिसंबर से दिल्ली और एनसीआर के कई क्षेत्रों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि रात का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
यूपी में मौसम अब पूरी तरह ठंड की ओर बढ़ चुका है, और कोहरे ने दस्तक दे दी है। गोरखपुर में गुरुवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई, जिससे दोपहर तक धुंध छाई रही। इस धुंध ने धूप को रोक दिया, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे आ गया। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पूर्वी हवाएं कोहरा बढ़ाएंगी, जबकि उत्तर-पश्चिम के पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं ऊपरी वायुमंडल में पारा गिराने का काम करेंगी। यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और नवंबर के अंत तक तेजी से बढ़ेगी, जिससे दिसंबर में ठंड चरम पर पहुंचने लगेगी।
उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल लिया है। प्रदेश में जहां ठंड जोर पकड़ने लगी है तो वहीं कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कई शहरों में ठंड की वजह से सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसका ज्यादा असर दिख रहा है।
IMD ने अनुमान जताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत में रात और अगली सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है, जबकि दक्षिणी और तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा का अनुमान है। अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान जैसे क्षेत्रों में करीब 15 नवंबर तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
Delhi-NRC Pollution: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट किया, “कल सुबह 8:00 बजे से GRAP-III के कार्यान्वयन के मद्देनजर, कल से कार्यदिवसों पर 20 अतिरिक्त ट्रिप (GRAP-II के कार्यान्वयन के बाद से पहले से लागू 40 ट्रिप के अतिरिक्त) शुरू की जाएंगी। इस प्रकार GRAP-III के लागू रहने तक दिल्ली मेट्रो द्वारा कार्यदिवसों पर 60 अतिरिक्त ट्रिप लगाई जाएंगी।”
GRAP-III Imposed In Delhi NCR:
GRAP-III Imposed In Delhi NCR: ग्रैप 3 लागू होने से निर्माण और तोड़फोड़ के काम नहीं हो सकेंगे। जैसे बोरिंग और ड्रिलिंग, पाइलिंग वर्क, ओपन ट्रेंच सिस्टम के काम पर रोक रहेगी। सीवर लाइन, ड्रेनेज और इलेक्ट्रिक केबल के काम पर भी रोक लगा दी गई है। ईंट भट्ठे भी बंद रहेंगे। आरएमसी बैचिंग प्लांट, बडे़ वेल्डिंग वर्क और गैस कटिंग काम भी नहीं हो सकेगा।
GRAP-III Imposed In Delhi NCR Starting Tomorrow: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट कमीशन ने दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 3 लागू (Graded Response Action Plan) कर कर दिया गया है। इसके बाद कई चीजों पर पाबंदी लगा दी गई है। यह पाबंदियां 15 नवंबर सुबह 8 बजे से अगले आदेश तक लागू रहेंगी।
आज का मौसम: दिल्ली में अचानक बढ़े प्रदूषण का स्तर अब गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है, जिसका प्रमुख कारण तापमान में गिरावट और हवा के बहाव में कमी है। हालांकि, आज से हवा की गति बढ़ने की उम्मीद है जिससे प्रदूषण में कमी आ सकती है। इसीलिए फिलहाल GRAP-3 लागू नहीं किया जाएगा, लेकिन दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ अपने प्रयासों को मजबूती से जारी रखेगी।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि यूपी में अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है। राज्य में कोहरा भी तेज हो गया है। गुरुवार को अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली समेत कई जिलों में कोहरा का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में बुधवार को देश में सर्वाधिक खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, जो इस मौसम में पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली में बुधवार शाम तक 24 घंटे का एक्यूआई 418 रहा और एक दिन पहले यह 334 था।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के द्वितीय चरण के तहत प्रदूषण नियंत्रण उपायों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 428 था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उपायों को लागू करने का अनुरोध करने वाली याचिका को 18 नवंबर के लिए तत्काल सूचीबद्ध करने पर गुरुवार को सहमति व्यक्त की। कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर न बन जाये इसलिए याचिका को तत्काल सूचीबद्ध किया जाये। इसके बाद कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण से संबंधित याचिका पर 18 नवंबर को सुनवाई करने पर सहमति जताई।
दिल्ली में ठंड और कोहरा बढ़ने से मौसम विभाग ने गुरुवार (14 नवंबर) को दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाया रहा। मध्यम कोहरा दोपहर और शाम को भी छाए रहने की संभावना है। इससे विजिबिलिटी भी कम रही। हवा में प्रदूषण रहने से लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी महसूस हुई।
कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर दृश्यता शून्य हो गई। अधिकारियों के मुताबिक इससे राजधानी की जलवायु में काफी बदलाव आया और कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों का मार्ग बदलना करना पड़ा।
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को इस मौसम में पहली बार घना कोहरा छाया और ऋतु का अबतक का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता खराब होकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के कारण आईटीओ चौराहा, अक्षरधाम मंदिर समेत कई इलाकों में धुंध की मोटी परत छा गई है।