दिल्ली-एनसीआर समेत उसके आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी अभी भी खराब बनी हुई है। दिल्ली में AQI आज भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार अक्षरधाम के आसपास के क्षेत्र में AQI 378 दर्ज किया गया है, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा जाता है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय दक्षिण दिशा से हवा चलने की संभावना है, जिसकी गति 06 किमी प्रति घंटे से कम होगी। सुबह के समय कुछ स्थानों पर धुंध/ हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा। इसके बाद हवा की गति बढ़ेगी और दोपहर के समय दक्षिण-पश्चिम दिशा से 10 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। इसके बाद शाम और रात के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 08 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। शाम/रात में धुंध/धुंध छाए रहने की संभावना है।
Aaj ki Taaja Khabar : यहां पढ़िए आज की बड़ी खबरें
Aaj ka Mausam LIVE: मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्यम कोहरा रहने तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है।
Aaj ka Mausam LIVE: सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़ों से पता चला है कि सोमवार को 38 निगरानी केंद्रों में से चार में एक्यूआई 400 से उपर दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इनमें बवाना, जहांगीरपुरी, रोहिणी और वजीरपुर शामिल हैं।
आज का मौसम LIVE: कश्मीर के बांदीपोरा जिले के राजदान टॉप पर आज शाम हल्की बर्फबारी हुई। इसके अलावा सोनमर्ग के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई।
आज का मौसम LIVE: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है तथा उसके बाद के 3 दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट होने की संभावना है।
आज का मौसम LIVE: 12 से 15 तारीख के दौरान पश्चिमी पंजाब के कुछ इलाकों में रात/सुबह के समय घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
आज का मौसम LIVE: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय दक्षिण दिशा से हवा चलने की संभावना है, जिसकी गति 06 किमी प्रति घंटे से कम होगी। सुबह के समय कुछ स्थानों पर धुंध/ हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा। इसके बाद हवा की गति बढ़ेगी और दोपहर के समय दक्षिण-पश्चिम दिशा से 10 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। इसके बाद शाम और रात के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 08 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। शाम/रात में धुंध/धुंध छाए रहने की संभावना है।
आज का मौसम LIVE: 11 से 15 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की संभावना है।
आज का मौसम LIVE: साउथ वेस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर अगले 24 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है
वजीरपुर में 391 एक्यूआई, मुंडका में 389, रोहिणी में 384, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 369, मंदिर मार्ग में 344, नरेला में 352, नेहरू नगर में 368, नॉर्थ कैंपस डीयू में 363, आईटीओ में 338, लोधी रोड में 308, नजफगढ़ में 356, पटपड़गंज में 366, ओखला फेस 2 में 339, एनएसआईटी द्वारका में 369, आरके पुरम में 368, , शादीपुर में 383, सिरी फोर्ट में 337 और विवेक विहार में 372 और दर्ज किया गया।
नोएडा में आज तापमान 27.95 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूर्वानुमान के मुताबिक, न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 19.16 डिग्री सेल्सियस और 32.05 डिग्री सेल्सियस रहेंगे। नोएडा में AQI आज गिरकर 500 पर आ गया है जो खतरनाक श्रेणी में आता है।
मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 128 पर है जो खराब की केटेगरी में आता है। बच्चों और श्वसन संबंधी समस्याओं वाले व्यक्तियों से लंबे समय तक बाहरी गतिविधियों को कम करने का आग्रह किया गया है। आईएमडी ने आज मुंबई में धूप खिली रहने और तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका जताई है। पूर्वानुमान के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 22°C और अधिकतम 35°C रहेगा।
दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी पर जहरीला झाग तैरते दिखाई दे रहे हैं। दृश्यों में आसमान में धुंध की परत भी दिखाई दे रही है क्योंकि हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।
#WATCH | Toxic foam continues to float on the Yamuna River in Delhi's Kalindi Kunj area. Visuals also show a layer of haze in the sky as the air quality remains in the 'Very Poor' category. pic.twitter.com/9P5TmAKAaO
— ANI (@ANI) November 11, 2024
AQI के क्लासिफिकेशन के अनुसार, 0 से 50 की श्रेणी को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे एक्यूआई 349 दर्ज किया गया। हालांकि, दिल्ली के 39 में से कम से कम दो मौसम केंद्रों, बवाना और जहांगीरपुरी ने वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में क्रमशः 401 और 412 दर्ज किया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह नौ बजे न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस मौसम में औसत से तीन डिग्री अधिक है। आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
सीपीसीबी के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब हो गई है और एक्यूआई गिरकर 347 हो गया है, जिसे “बहुत खराब” की श्रेणी में रखा जाता है। रविवार शाम 4 बजे AQI 334 मापा गया। लगभग बारह निगरानी स्टेशनों ने AQI स्तर को 350 के करीब दर्ज किया, जिसे “बहुत खराब” के रूप में रखा जाता है। आईटीआई जहांगीरपुरी क्षेत्र में, AQI 377 तक पहुंच गया, जो CPCB मानकों के अनुसार “गंभीर” श्रेणी में आता है।
हरियाणा के जींद में पुलिस ने 11 किसानों के खिलाफ पराली जलाने के आरोप में मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। वायु प्रदूषण के मद्देनजर सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाई हुई है। पराली जलाने पर जुर्माने के साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है। थाना सदर प्रभारी सुनील ने बताया कि पुलिस ने कृषि विभाग की शिकायत पर किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। इंडिया गेट और विजय चौक के आसपास के क्षेत्र में धुंध की मोटी परत छाई हुई है।
#WATCH | A thick layer of smog engulfs the area around India Gate and Vijay Chowk as the Air Quality Index (AQI) across Delhi continues to be in 'Very Poor' category in several areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 11, 2024
AQI in JLN is at 316 pic.twitter.com/4phQXGkPGD
दिल्ली के वायु प्रदूषण पर, मेदांता हॉस्पिटल के इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट सर्जरी- चेस्ट ओन्को सर्जरी एंड लंग ट्रांसप्लांटेशन के अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार ने कहा, “जब आप इस तरह की हवा में सांस लेते हैं, तो आपका गला जाम हो जाता है। सभी आईसीयू में अब निमोनिया के मरीज मिल रहे हैं। आप बाल रोग विशेषज्ञों से बात करें, उनके क्लीनिकों में ऐसे बच्चों की भरमार है जिन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है, बच्चे खांस रहे हैं, वयस्क खांस रहे हैं। स्कूलों को बंद करना और GRAP की सभी बातें, मैं इससे पूरी तरह असहमत हूं क्योंकि ये सभी अस्थायी एक्शन हैं।”
#WATCH | Delhi: On air pollution, Dr Arvind Kumar, Chairman, Institute of Chest Surgery- Chest Onco Surgery and Lung Transplantation, Medanta Hospital says, "…When you breathe that kind of air, your throat gets choked… All the ICUs are now getting patients with all kinds of… pic.twitter.com/B8nfLtnHMz
— ANI (@ANI) November 11, 2024