दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी क‍िया है। यूपी के 19 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश की झड़ी लगी रहेगी। वहीं इस बार 24 जुलाई के बाद यूपी के 75 फीसदी हिस्सों में अच्छी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली में बूंदाबांदी हो रही थी।

Live Updates
09:28 (IST) 22 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 22 जुलाई LIVE: नागपुर में स्कूल-कॉलेज बंद

महाराष्ट्र में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में आपातकालीन सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं। मुंबई में 10 घंटे में 100 मिमी बारिश दर्ज की गई है। नागपुर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां सोमवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। ठाणे से सिंधुदुर्ग जिले तक पूरे तटीय क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

09:09 (IST) 22 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 22 जुलाई LIVE: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

यूपी के कई जिलों में बारिश हो रही है।। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। यूपी में रविवार को औसतन 7.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। हमीरपुर जिले में सबसे अधिक 163.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा गोरखपुर, गोंडा और सिद्धार्थ नगर में भी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद में भी बारिश देखने को मिल सकती है।

08:56 (IST) 22 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today LIVE: महाराष्ट्र के इन जिलों में NDRF ने तैनात की टीमें

आज का मौसम 22 जुलाई LIVE: NDRF ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि मौसम को देखते हुए उन्होंने वसई (पालघर), ठाणे, घाटकोपर, पवई (कुर्ला), महाड (रायगढ़), खेड़ और चिपलून (रत्नागिरी), कुडाल (सिंधुदुर्ग), कोल्हापुर, सांगली, सतारा में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की हैं। इसके अलावा मुंबई में तीन टीमें और नागपुर में एक टीम तैनात है। ये टीमें निचले इलाकों और भूस्खलन की आशंका वाले इलाकों में रेकी कर किसी भी आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए अलर्ट पर हैं।

08:53 (IST) 22 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today LIVE: महाराष्ट्र में अगले तीन घंटे यहां बारिश की संभावना

आज का मौसम 22 जुलाई LIVE भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 3 घंटों में मुंबई, पालघर, रायगढ़ रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, ठाणे और सतारा के घाटों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है।

08:48 (IST) 22 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 22 जुलाई LIVE: आज इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, मेघालय, केरल, नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश की संभावना है।

08:45 (IST) 22 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 22 जुलाई LIVE: मुंबई में बारिश के कारण 36 उड़ानें रद्द

मुंबई में भारी बारिश जारी है। सोमवार के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को भारी बारिश के कारण मुंबई में 36 उड़ानें रद्द करनी पड़ी। खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के कारण हवाई पट्टी पर परिचालन पहले दोपहर 12.12 बजे आठ मिनट के लिए और बाद में दोपहर एक बजे से 1.15 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। इसका असर यातायात पर भी देखने को मिला।

08:33 (IST) 22 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 22 जुलाई LIVE: मुंबई में अगले 3 घंटे में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 3 घंटे में पालघर, ठाणे, घाटकोपर, पवई, कुदल, कोल्हापुर, सांगली, सतारा आदि इलाकों में बारिश की संभावना है। यहां एसडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड में हैं।

08:13 (IST) 22 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 22 जुलाई LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर में सोमवार और मंगलवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार सोमवार से बुधवार तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है । तीन दिनों तक बारिश के बाद तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिसके बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।