यूपी के 31 जिलों में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-Ncr Weather) में बुधवार को हुई बारिश के बाद गुरुवार को एक बार फिर धूप खिली थी और लोगों को उमस भरी चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ा था, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा IMD का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा और हिमाचल प्रदेश (UP- Himachal Pradesh Weather Forecast) तक में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है, जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी हो सकती हैं, जिसके चलते मौसम विभाग ने यूपी के लिए ऑरेंज और हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 12 जुलाई LIVE: यहां पढ़े
दिल्ली का एक्यूआई साफ ही चल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का एक्यूआई शुक्रवार को 107 रहा। इस स्तर की हवा को 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है।
दिल्ली के लिए मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक हल्की वर्षा होने की संभावना है। हालांकि अच्छी वर्षा के लिए अभी इंतजार करना होगा।
उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। अब प्रदेश के 31 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ की संभावना जताई गई है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 12 जुलाई LIVE: आखिरकार दक्षिण बंगाल में मानसून का असर साफ दिख रहा है। शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। आज और कल कोलकाता समेत विभिन्न जिलों में बारिश जारी रहेगी।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 12 जुलाई LIVE: 12 जुलाई से मंगलवार 16 जुलाई तक कोंकण, घाट क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गोवा, केरल और पूरे दक्षिण कर्नाटक और तटीय क्षेत्रों (13 जुलाई से 16 जुलाई) के साथ-साथ गुजरात राज्य (12 जुलाई और 16 जुलाई) के लिए ऑरेंज अलर्ट है। इस बीच गुरुवार तक इस राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 12 जुलाई LIVE: दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन उसके बाद से दिल्ली-NCR में बारिश न होने के चलते उमस से लोग परेशान है। ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान है कि आज कई इलाकों में बूंदाबादी और हल्की बारिश की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 12 जुलाई LIVE: IMD ने महाराष्ट्र को लेकर बताया है कि अगले 24 घंटों में शहर और उपनगरों में मध्यम बारिश हो सकती है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 12 जुलाई LIVE: मौसम विभाग का अनुमान है कि 12-15 जुलाई के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अनुमान है कि पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा सिक्किम, बिहार और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 12 जुलाई LIVE: हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश के चलते भूस्खलन बढ़ गया है। मौसम विभाग ने बारिश के चलते लैंड स्लाइड की चेतावनी जारी कर दी थी। IMD ने शिमला में आज और कल के लिए भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। इसके साथ ही 17 जुलाई तक राज्य के कई इलाकों में लगातार बारिश होने का अनुमान जताया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 12 जुलाई LIVE: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में काफी बारिश देखने को मिली थी और वही दौर एक बार फिर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि तीन दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं 12 और 13 जुलाई के लिए गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या समेत 23 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 12 जुलाई LIVE: दिल्ली NCR को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि आज कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। हालांकि अनुमान यह भी है कि उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। तापमान की बात करें तो IMD का अनुमान है कि आज का तापमान अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जुलाई LIVE: इन दिनों उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मण्डल तक मानसून की भारी बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई है तो वहीं कुछ स्थानों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है जिससे कई मार्ग बंद हो गए हैं।
मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार, शनिवार और रविवार तीनों दिन भारी बारिश की आशंका जाहिर की है और कहा है कि इस दौरान हवाएं भी तेज चलेंगी, जिसकी वजह से मौसम खुशनुमा बना रहेगा।
राजस्थान में मानसून की बारिश की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटों में राज्य की कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 11 जुलाई LIVE: उत्तर बंगाल में बारिश और बढ़ सकती है। कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में बाढ़ और बारिश ने बुरा हाल कर दिया है। बीते पांच दिनों से भारी बारिश और बाढ़ से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोगों जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ हल्की से तेज बारिश के आसार जताए हैं। यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
नेशनल सेंटर फॉर ओशनोग्राफिक स्टडीज (INCOIS) ने जानकारी दी है कि शुक्रवार रात 11.30 बजे तक केरल तट और तमिलनाडु तट पर ऊंची लहरें और तूफान आने की संभावना है। इन क्षेत्रों में मछुआरों और तटीय लोगों को खास ध्यान रखना चाहिए।
IMD ने शनिवार 13 जुलाई को मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और धुले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं कई शहरों में अभी भी जलभराव की स्थिति है।
मध्य प्रदेश में भारी बारिश और आंधी का दौर जारी है। बुधवार को मध्य प्रदेश के दमोह, भोपाल, ग्वालियर, पचमढ़ी और शिवपुरी समेत कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश के बावजूद कई जिलों में तेज धूप भी खिली।
मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बारिश से कुछ इलाकों में नदियां उफान पर हैं। कुछ जगहों पर देखा जा रहा है कि इस बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुंबई समेत पूरे राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे और सतारा जिलों में भी आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं विदर्भ के गढ़चिरौली, चंद्रपुर, गोंदिया, नागपुर और अमरावती जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
नोएडा में बारिश का असर एक्यूआई पर भी देखने को मिल रही है। बारिश के कारण हवा की स्थिति में सुधार हुआ है। एक दिन पहले ही नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 65 था, जो कि 52 पाइंट बढ़कर 117 हो गया। नोएडा में बुधवार को कई इलाकों में बारिश हुई, इससे तापमान में गिरावट आई। दोपहर बाद हुई बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 29 और अधिकतम 34 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 14 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। झारखंड में 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है। ओडिशा में भी 12 से 14 जुलाई तक भारी बारिश होगी। वहीं कर्नाटक में भी 14 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पहाड़ घिसकने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे को बंद करना पड़ा। नैनीताल, रुद्रपुर, चमौली आदि इलाकों में भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण शारदा नदी के पानी के बहाव से लखीमपुर खीरी के कई गांव प्रभावित हुए हैं। सभी प्रभावित जिलों में बचाव और राहत अभियान तेजी से चल रहे हैं।
मौसम विभाग ने बिहार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने शुक्रवार को बहुत भारी बारिश के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में गुरुवार को 115.5-204.4 मिमी तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश के खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और संतकबीर नगर जैसे क्षेत्रों में गुरुवार को 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है।
देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 14 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 जुलाई तक खूब बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 11 से 13 जुलाई तक, जम्मू में 12 और 13 जुलाई को और उत्तरी हरियाणा और उत्तरी पंजाब में 12 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है।
देश के कई राज्यों में मूलसाधार बारिश हो रही है। यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र, झारखंड, केरल, तमिलनाडु और अंडमान के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की ओर से देशभर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में देशभर के अधिकांश राज्यों में बारिश देखने को मिलेगी।
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। राज्य के 5 जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चारधाम जाने वाले यात्रियों एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर एवं चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बादल छाए रह सकते हैं। हल्की बारिश हो सकती है। सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक राजधानी (सफदरजंग) में 10.1 एमएम, पालम में 25.4 एमएम, लोदी रोड में 5 एमएम, रिज में 3.9 एमएम और मयूर विहार में दो एमएम बारिश हुई। 12 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है। मध्यम बारिश हो सकती है।