देश के विभिन्न राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक मौसम सुहाना बना हुआ है। कई राज्यों में झमाझम बारिश अपने साथ आफत लेकर आई है। हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार बारिश से कई जगह घर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश से संटे उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके में भी भारी बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र, गोवा में भी भारी बारिश का अनुमान है। पश्चिमी मध्य प्रदेश से संटे गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। 4 राज्यों में रेड और 9 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 अगस्त LIVE: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जो बुलेटिन जारी किया है उसके मुताबिक सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट और मैहर जिलों में कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 अगस्त LIVE: आईएमडी ने शहर में बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इस बीच, आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पिछले पांच सालों में एजेंसी के भारी वर्षा के पूर्वानुमान में 30 से 40% सुधार हुआ है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 अगस्त LIVE: मौसम विभाग ने आज पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश और आने वाले 3 दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश की भी भविष्यवाणी की है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 अगस्त LIVE: आज पश्चिमी राजस्थान में बहुत भारी बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों में पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर में आने वाले 3 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 अगस्त LIVE: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 7 अगस्त को बिहार के कई जिलों में बादल झमाझम बरसेंगे और कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 अगस्त LIVE: मध्य महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में बारिश में बढ़ोतरी हुई है। जिसके कम होने की उम्मीद है। इस समय कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाटों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दो दिनों के भीतर बारिश में कमी आने की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग की मानें तो आज यानि 6 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में भारी बरसात के आसार है। वहीं बुधवार के लिए रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।
राजस्थान में भारी बारिश के असर रेल यातायात पर भी दिखाई दे रहा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, जोधपुर मंडल के केरला-पाली मारवाड़ यार्ड के बीच पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कि पटरी पर पाने भर जाने की वजह से जोधपुर-साबरमती और मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट-मारवाड़ जंक्शन ट्रेन मंगलवार को रद्द रहेगी। इसके अलावा, कई ट्रेन का मार्ग बदला गया है।
राजस्थान के कई इलाकों में सोमवार से भारी बारिश हो रही है। जैसलमेर,जोधपुर और पाली जिले में कई जगहों पर ‘बेहद भारी’ यानी 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के मुताबिक, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का दौर छह अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है। इस दौरान, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बेहद भारी बारिश हो सकती है। राज्य में लगातार जारी भारी बारिश के कारण रेल यातायात पर भी असर पड़ा है।
झारखंड में मानसून धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है। राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में अच्छी खासी धूप देखी गई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 34.3 डिग्री सरायकेला व सबसे कम तापमान 23.1 डिग्री रांची में दर्ज किया गया। मंगलवार के मौसम की बात करें तो आज पूरे राज्य में हल्की बारिश देखी जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतर जिलों में हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमी गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिमी राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तरी गुजरात और दक्षिण राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश संभव है।
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में मौसम सुहाना बना हुआ है। बूंदाबांदी के बीच ठंडी हवाओं ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज रिमझिम बारिश हो सकती है। IMD ने आने वाले पांच दिनों के मौसम की भविष्यवाणी की है। जिसके अनुसार कल यानी 6 अगस्त को दिल्ली के इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं IMD ने मंगलवार से गुरुवार तक येलो अलर्ट भी जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के अलर्ट के मुताबिक यूपी के गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, झांसी, मेरठ, गोरखपुर, ललितपुर, शाहजहांपुर, कुशीनगर, हरदोई, महराजगंज, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर और संत कबीर नगर में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, चंदौली, प्रयागराज समेत कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 अगस्त LIVE: राजस्थान में मौसम विभाग ने एक साथ Red-Orange-Yellow Alert जारी किया। मौसम विभाग के अनुसार इन 14 जिलों में कहीं मध्यम से तेज बारिश, कहीं ज्यादा भारी बारिश तो कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 अगस्त LIVE: आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार 5 अगस्त को सुबह 5:30 बजे तक उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और पड़ोसी दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर बना गहरा दबाव कम होकर दबाव में बदल गया है। सुबह 8:30 बजे तक यह जयपुर के पास उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर था और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में 22 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा था।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 अगस्त LIVE: मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण कई जिलों की सड़कें पानी से भर गई हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों के लिए अपने रोजाना के काम करना मुश्किल हो गया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 अगस्त LIVE: मौसम विभाग के मुताबिक भरतपुर, जयपुर, कोटा (kota rain alert) और बीकानेर के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 अगस्त LIVE: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग की मानें तो सोमवार को देहरादून, बागेश्वर में भारी बारिश का अनुमान है। 10 अगस्त तक अधिकांश जिलों में पानी बरसने के आसार हैं। इसमें उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी शामिल है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 अगस्त LIVE: मध्यप्रदेश में बारिश का कहर ऐसा बरपा की राज्य के डैम क्षमता से अधिक भर गए। वही नदी-नले उफान पर है। नदियां खतरे के निशान पर पहुंच गई है।
यूपी के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट भी दिया है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में पांच से छह अगस्त के बीच भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने सोमवार को तेज हवा और बुंदेलखंड एवं तराई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में काले घने बादल डेरा डाले रहे। इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, झांसी, गोरखपुर, हमीरपुर आदि जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
बिहार के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बिहार के सात जिलों पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में कटिहार, भभुआ, रोहतास, गया, बांका, औरंगाबाद, मुंगेगर, भागलपुर, पूर्णिया में हल्की वर्षा हुई।
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। अजमेर के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में आज से दो दिन तक छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं जैसलमेर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नैना राम जाणी ने सोमवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। इसके अलावा टोंक, पाली और बालोतरा में भी सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। भारी बारिश के कारण बूंदी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने आज स्कूलों की छुट्टी कर दी है।
मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। भोपाल, जबलपुर, बैतूल, और रीवा जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। स्थानीय मौसम विभाग ने 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कटनी, उमरिया, बालाघाट, मैहर और शहडोल जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुल 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, इलाहाबाद, लखनऊ, कानपुर, कौशांबी आदि जिलों में आज बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। बादल फटने की घटनाओं के बाद अब बाढ़ से लोग परेशान हैं। हिमाचल में बाढ़ से अब तक 13 लोगों की खबर सामने आ चुकी है। वहीं 40 से अधिक लोग लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।
मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, असम और मेघालय के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, बादल फटने या किसी अन्य हादसे की आशंका नहीं जताई गई है।
दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार सुबह अच्छी बारिश देखने को मिली। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। 4 राज्यों में रेड और 9 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने बताया कि शाम 5:30 बजे आर्द्रता 63 प्रतिशत थी। उसने सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।