गुजरात में भारी बारिश हो रही है। इससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। इस बीच मौसम विभाग ने 1 सितंबर तक गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वलसाड, सूरत और नवसारी के पांच तालुकाओं (वापी, कपराडा, पारदी, उमरपाड़ा और खेरगाम) में 250-330 मिमी के बीच सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। वडोदरा, सूरत, भरूच, नवसारी, वलसाड, अमरेली, भावनगर, आनंद, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, द्वारका और कच्छ में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने इन इलाकों भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

गुजरात सरकार ने बताया कि शनिवार को वलसाड तालुका के निचले इलाकों से 300 लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। नवसारी के कार्यकारी मजिस्ट्रेट (आपदा) एएम गमित ने कहा, “निचले इलाकों में बाढ़ के बाद बिलिमोरा शहर में कुल 17 लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। प्रशासन पूर्णा और कावेरी नदियों के बढ़ते जल स्तर पर भी कड़ी नजर रख रहा है।”

गुजरात आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 193 तालुकाओं में बारिश हुई। खेरगाम के अलावा जिन अन्य तालुकों में 100 मिमी से अधिक भारी वर्षा हुई, उनमें नर्मदा में देडियापाड़ा (199 मिमी), वलसाड में कपराडा (178 मिमी), नर्मदा में सागबारा (175 मिमी), वलसाड (167 मिमी) और धरमपुर (160 मिमी) शामिल हैं। राजकोट में 153 मिमी, डांग में 143 मिमी, नवसारी के वांसदा में 137 मिमी, डांग के वाघई में 135 मिमी बारिश हुई।

‘अगर कांग्रेस हमारा एजेंडा स्वीकार करने को तैयार है तो…’, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर महबूबा मुफ्ती का बड़ा ऐलान

जानें कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम

वहीं मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में सोमवार को हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही मंगलवार को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पटना में भी बारिश हो सकती है। बिहार के पांच जिलों (समस्तीपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, गया और नवादा) में गरज-तड़क के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में 27 व 28 अगस्त को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।